---विज्ञापन---

Numerology: स्मार्ट तरीके से जिंदगी जीते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, धन और ज्ञान दोनों में होते हैं धनी!

Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार, एक खास मूलांक की 4 तारीखों में जन्मे लोग स्मार्ट तरीके से जिंदगी जीते हैं और वे धन और ज्ञान दोनों में धनी होते हैं। आइए जानते हैं, किस मूलांक में पैदा हुए व्यक्तियों में ऐसे गुण और विशेषताएं पाई जाती हैं?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Dec 15, 2024 22:40
Share :
mulank-3-personality-traits

Numerology: अंक ज्योतिष की लोकप्रियता का कारण खुद अंक यानी नंबर्स हैं। सामान्य व्यक्ति के लिए कोई भी अंक एक वैल्यू से अधिक कुछ नहीं है, जैसे कि 2 से अधिक 3 है या 24 से कम 23 है या फिर 2 सम है, तो 7 विषम है। लेकिन अंक ज्योतिष में संख्याएं रहस्य के भंडार गृह हैं। जहां सामान्य गणित में संख्याएं मात्रा को दर्शाती हैं, वहीं अंक ज्योतिष में ये संख्याएं किसी व्यक्ति के गुणों, स्वभाव और भविष्य की घटनाओं से जुड़ी होती हैं।

यहां स्मार्ट तरीके से जिंदगी जीने और धन और ज्ञान दोनों में धनी होने वाले जिन लोगों की बात की बात की जा रही है, वे एक खास मूलांक की 4 तारीखों से संबंधित माने गए हैं। आइए जानते हैं, किस खास मूलांक में पैदा हुए व्यक्तियों में ऐसे गुण और विशेषताएं पाई जाती हैं?

---विज्ञापन---

पढ़ने-लिखने में होते हैं काफी तेज

यहां स्मार्ट तरीके से जिंदगी जीने और धन और ज्ञान दोनों में धनी होने वाले जिन लोगों की बात की बात की जा रही है, वे मूलांक 3 से जुड़े होते हैं। यह देखा गया है कि मूलांक 3 से जुड़े लोग पढ़ने-लिखने में काफी तेज और स्मार्ट होते हैं। इन्हें ऊंची से ऊंची उच्च शिक्षा हासिल करने में आसानी होती है। इन्हें साहित्य और विज्ञान दोनों में समान दिलचस्पी होती है। अक्सर इस मूलांक के लोग अच्छे विचारक, दूरदर्शी, और महत्वाकांक्षी होते हैं।

ये भी पढ़ें: Numerology: 25 से 45 की उम्र में धन का अंबार लगा देते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, इनमें कहीं आप भी तो नहीं!

---विज्ञापन---

मूलांक 3 के ग्रह स्वामी

अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 3 वाले जातकों यानी व्यक्तियों के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं। बृहस्पति को देवगुरु कहा जाता है, जो ज्ञान, विवेक, धन और समृद्धि के दाता माने गए हैं। इस मूलांक के लोगों में ज्ञान प्राप्त करने की तीव्र इच्छा होती है, जिसके लिए ये लोग दुनिया के किसी भी छोर में जा सकते हैं।

मूलांक 3 की तारीखें

मूलांक 3 वाले जातक वे होते हैं जिनका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ हो। अंक ज्योतिष के अनुसार, इन तारीखों को जोड़ने पर अंतिम अंक 3 आता है, इसलिए इन्हें मूलांक 3 कहा जाता है। ये लोग स्वतंत्रताप्रिय होते हैं और अपने पैरों पर खड़े होने में विश्वास रखते हैं।

ज्ञान और धन दोनों में होते हैं अव्वल

अंक ज्योतिष के अनुसार, इस मूलांक के लोगों पर इनके ग्रह स्वामी की जबरदस्त कृपा होती है। गुरु बृहस्पति की कृपा से इस मूलांक की इन 4 तारीखों में पैदा हुए लोग ज्ञान और धन दोनों अर्जित करने में अव्वल होते हैं। दरअसल गुरु बृहस्पति इन्हें कुशाग्र बुद्धि बनाते हैं, जिसके उचित इस्तेमाल से ये लोग धन का ढेर लगा सकते हैं।

स्मार्ट तरीके से जीते हैं जिंदगी

यह पाया गया है कि मूलांक 3 के लोग ज्ञान को ही असली धन मानते है, यही कारण है कि ये लोग ज्ञान के आगे धन को अधिक तरजीह नहीं देते हैं। जहां धन से कोई काम बनना होता है, वहां ये लोग स्मार्ट तरीके से काम करते हैं, ताकि जितना संभव हो धन लगाए बगैर काम हो जाए। इस स्मार्ट तरीके से ये लोग अपनी जिंदगी जीते हैं।

दूसरों के लिए छोड़ सकते अपना सुख

यह देखा गया है कि इस मूलांक से संबंधित व्यक्ति न केवल रचनात्मक होते हैं, बल्कि उदारवादी प्रकृति के होते हैं। इनकी उदारवादिता इनको परोपकारी के रास्ते पर मोड़ देती है। यह पाया गया है ये लोग दूसरों के लिए अपनी सुख-सुविधाओं को भी छोड़ने के लिए तैयार रहते हैं।

मूलांक 3 वालों का करियर

बृहस्पति का प्रभाव होने के कारण मूलांक 3 की 4 तारीखों यानी 3, 12, 21 या 30 तारीख को इस दुनिया में आए लोग जीवन में कई उपलब्धियां हासिल करते हैं। वे शिक्षा, न्याय, धर्म, राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में सफल होते हैं। ये लोग आध्यात्मिक रूप से भी प्रगति करते हैं।

ये भी पढ़ें: इन 3 तारीखों में जन्मे लोगों पर रहती है शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी की खास कृपा, जीते हैं ऐशो-आराम की जिंदगी!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Dec 15, 2024 10:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें