---विज्ञापन---

ज्योतिष

Numerology: जन्म तिथि 02, 11, 20 और 29 वालों के लिए इन क्षेत्रों में करियर बनाना है बेस्ट, कम उम्र में मिलती है कामयाबी

Ank Jyotish Shastra: सही समय पर सही करियर का चुनाव करना बेहद जरूरी है, नहीं तो अंत में व्यक्ति को निराशा, पैसों की कमी, लोगों के ताने आदि का सामना करना पड़ता है। अंक शास्त्र की मानें तो प्रत्येक व्यक्ति अपने करियर का चुनाव जन्म तिथि को देखकर भी कर सकता है। चलिए जानते हैं जन्म तिथि 02, 11, 20 और 29 वालों के लिए किन क्षेत्रों में करियर बनाना बेस्ट रहता है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jun 15, 2025 13:40
mulank-2

Ank Jyotish Shastra: जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं, माता-पिता को उनके करियर की टेंशन होने लगती है। माता-पिता अपने बच्चों के लिए वित्तीय रूप से सुरक्षित करियर चुनते हैं ताकि भविष्य में वो आर्थिक रूप से स्वतंत्र बन सकें। ये चिंता तब और ज्यादा बढ़ जाती है, जब बच्चे करियर चुनने की दहलीज पर खड़े होते हैं। इसलिए सही समय पर सही करियर को चुनना बेहद जरूरी है, जिसका फैसला आप अपनी जन्म तिथि से भी कर सकते हैं।

दरअसल, अंक शास्त्र में हर एक अंक से जुड़ी लकी चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें अपनाने से जीवन में सकारात्मकता का वास होता है और भाग्य को बल मिलता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जन्म तिथि 02, 11, 20 और 29 तारीख पर जन्मे लोगों के लिए किन क्षेत्रों में करियर बनाना अच्छा होता है।

---विज्ञापन---

मूलांक 2 वालों की खूबियां

02, 11, 20 और 29 तारीख पर जन्मे लोगों का स्वामी चंद्र ग्रह है। ज्योतिष में चंद्र ग्रह को मन, मनोबल, विचार और स्वभाव आदि का दाता माना गया है, जिसका अच्छा-खासा प्रभाव इनके जीवन पर पड़ता है। ये लोग बहुत ज्यादा इमोशनल होते हैं। इन लोगों का दिल साफ होता है और इनकी आसानी से लोगों से दोस्ती हो जाती है। हालांकि ये लोग अपने परिवारवालों के बहुत क्लोज होते हैं और कभी कुछ ऐसा नहीं करते, जिससे उनका दिल दुखे।

ये भी पढ़ें- Chandra Gochar: मकर राशि में रहते हुए चंद्र ने किया श्रवण नक्षत्र में गोचर, इन 3 राशियों को धन लाभ के प्रबल योग

---विज्ञापन---

मूलांक 2 वालों के लिए लकी करियर

  • कला-  मूलांक 2 वालों के लिए मॉडलिंग, एक्टिंग, फैशन डिजाइनिंग, संगीत, लेखन, काउंसलिंग, ब्लॉगिंग, सोशल मीडिया मैनेजर और मेकअप आर्टिस्ट का कोर्स करना सही रहता है। ये लोग रचनात्मक होते हैं, जिसके कारण कला से जुड़ी चीजों में इनके सफल होने की संभावना ज्यादा होती है।
  • सरकारी और प्रशासनिक नौकरियां-  मूलांक 2 वालों का दिमाग तेज होता है। इसलिए ये सिविल सेवाएं या एचआर के पद पर भी अच्छी भूमिका निभाते हैं।
  • टीचिंग- इन लोगों का आयुर्वेद में भी इंटरेस्ट होता है, जिसकी पढ़ाई कर ये टीचिंग कर सकते हैं। इसमें इनके कम उम्र में सफल होने की संभावना ज्यादा होती है।

ये भी पढ़ें- Longest Day 2025: 21 जून को 14 से 16 घंटे तक चमकेंगे सूर्य देव, इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jun 15, 2025 01:39 PM

संबंधित खबरें