---विज्ञापन---

ज्योतिष

Numerology: इन 3 तारीखों में जन्मे लोग चुनौतियों को मानते हैं अवसर; ‘डर के आगे जीत’ का फंडा है इनकी सक्सेस का राज!

Numerology: यहां 'डर के आगे जीत है' का फंडा में बिलीव करने वाले और चुनौतियों को अवसर मानने वाले जिन लोगों की बात की गई है, वे एक खास मूलांक की 3 तारीखों से संबंधित माने गए हैं। आइए जानते हैं, किस खास मूलांक में पैदा हुए व्यक्तियों में ऐसे गुण और विशेषताएं पाई जाती हैं?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Feb 9, 2025 10:15
mulank-9-personality-traits

Numerology: अंक ज्योतिष एक ऐसी विद्या है जो संख्याओं और इंसान के बीच के गहरे रिश्ते को समझाता है। ये संख्याएं सिर्फ गिनती के लिए नहीं होतीं, बल्कि इनमें ब्रह्मांड की छिपी हुई ऊर्जा और रहस्य छुपे होते हैं। एक अंक ज्योतिष विशेषज्ञ इन संख्याओं को पढ़कर व्यक्ति के स्वभाव, भविष्य और उसके जीवन के छिपे हुए पहलुओं के बारे में बता सकता है।

जब आप किसी अंक ज्योतिष विशेषज्ञ से मिलते हैं, तो आपको पता चलता है कि ये संख्याएं केवल साधारण संख्याएं नहीं, बल्कि एक जिन्दा भाषा की तरह हैं। वे इन अंकों के माध्यम से ऐसे रहस्य खोल देते हैं, जिन्हें जानकर लोग हैरान रह जाते हैं। यही वजह है कि अंक ज्योतिष को एक अद्भुत विषय माना जाता है, जो खामोश संख्याओं की गूढ़ शक्ति को एक नए नजरिए से दिखाता है।

---विज्ञापन---

जी हां, इस विद्या में नंबर्स यानी संख्याएं जैसे रूबरू होकर बात करती हैं। यदि आपको यकीन नहीं है, तो आपको एक बार किसी अंक ज्योतिष या न्यूमेरोलॉजिस्ट से जरूर मिलना चाहिए। यहां ‘डर के आगे जीत है’ का फंडा में बिलीव करने वाले और चुनौतियों को अवसर मानने वाले जिन लोगों की बात की गई है, वे एक खास मूलांक की 3 तारीखों से संबंधित माने गए हैं। आइए जानते हैं, किस खास मूलांक में पैदा हुए व्यक्तियों में ऐसे गुण और विशेषताएं पाई जाती हैं?

ये भी पढ़ें: Asht Chiranjeevi: केवल हनुमान जी ही नहीं, हिन्दू पौराणिक कथाओं के ये 7 नायक भी हैं चिरंजीवी

---विज्ञापन---

स्वामी ग्रह और तारीखें

अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 9 उन लोगों का होता है जिनका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ हो। यह अंक मंगल ग्रह से प्रभावित होता है, जो ऊर्जा, जुनून और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है। इनमें गजब का ऊर्जा और उत्साह होता है। ये किसी भी काम को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ करते हैं। इनकी पर्सनालिटी काफी करिश्माई होती है, जिससे लोग इनकी ओर आकर्षित होते हैं।

रिस्क लेने में होते हैं माहिर

न्यूमेरोलॉजी के एक्सपर्ट के मुताबिक़, मूलांक 9 की 3 तारीखों यानी 9, 18 या 27 तारीख को पैदा हुए लोगों में मंगल प्रभाव से साहस, शक्ति और संघर्षशीलता के गुण कूट-कूट कर भरे होते हैं। इन गुणों के कारण ये लोग कोई रिस्क या जोखिम लेने से नहीं डरते, बल्कि बड़े से बड़े रिस्क को भी सहजता से ले लेते हैं। दरअसल ये लोग डर के आगे जीत है का फंडा में बिलीव रखते है, जो इनकी सक्सेस का राज भी है।

इसलिए होता है एडवेंचर का शौक

यह देखा गया है कि इस मूलांक के लोग ट्रेकिंग, स्काई डाइविंग, बंजी जंपिंग, रेसिंग, कयाकिंग जैसी रोमांचक गतिविधियों में काफी रुचि रखते हैं। स्वामी ग्रह मंगल के असर से ये मानसिक रूप से बहुत मजबूत होते हैं, इसलिए डर और असफलता का उन पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता। इनके एडवेंचर के शौक की सबसे बड़ी वजह यही है?

गाड़ियों से होता है बेहद लगाव

यह भी देखा गया है कि मूलांक 9 के लोगों को गाड़ियों से बेहद लगाव होता है क्योंकि उनका स्वभाव जोशीला, ऊर्जावान और एडवेंचरस होता है। यह अंक मंगल ग्रह से प्रभावित होता है, जो गति (स्पीड), शक्ति (पावर) और साहस (करेज) का प्रतीक है। मंगल की यह ऊर्जा उन्हें तेज रफ्तार और दमदार गाड़ियों की ओर आकर्षित करती है। जब ये लोग धन कमाते हैं, तो उसका एक बड़ा हिस्सा गाड़ियों पर खर्च देते हैं।

होते है क्रिएटिव और दूरदर्शी

मूलांक 9 के लोगों में रचनात्मकता और दूरदर्शिता की क्षमता होती है, जिससे ये अपने क्षेत्र में अनूठे कार्य कर सकते हैं। ये दयालु होते हैं और समाज सेवा में रुचि रखते हैं। जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, क्योंकि अपनी लीडरशिप क्वालिटी के कारण ये लोग ‘सबका साथ, सबका विश्वास’ सिद्धांत में भी यकीन रखते हैं। साथ ही ये लोग स्पष्टवादी और न्यायप्रिय भी होते हैं।

इनके गुस्से से बचना है जरूरी

जल्दी गुस्सा आने वाला स्वभाव इस मूलांक के लोगों की एक बड़ी कमी है। कहते हैं, जब इन्हें गुस्सा आता है, इनकी प्रवृत्ति आक्रामक हो सकती है। इसलिए इस समय इनके सामने नहीं आना चाहिए, अन्यथा ये किसी और का गुस्सा सामने वाले पर भी उतार सकते है। लेकिन अच्छी बात यह है कि इनका गुस्सा जल्दी शांत भी हो जाता है।

ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: सावधान! कहीं गलत दिशा में तो नहीं लगा है आपका बिजली का मीटर, बिल भरते-भरते रहेंगे परेशान!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष  शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Feb 09, 2025 10:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें