---विज्ञापन---

Numerology: इस मूलांक की 4 तारीखों में जन्मे लोगों पर रहता है राहु का खास असर, साइंस-टेक्नॉलॉजी में बेहतरीन होते हैं ये लोग!

Numerology:  साइंस-टेक्नॉलॉजी में बेहतरीन होने वाले जिन लोगों की बात यहां की गई है, वे एक खास मूलांक की 4 विशेष तारीखों में जन्मे लोग होते हैं, जिन पर राहु ग्रह का गहरा प्रभाव होता है। आइए जानते हैं, किस मूलांक की 4 खास तारीखों में जन्मे लोगों में ये विशेषताएं और गुण पाए जाते हैं?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Feb 1, 2025 17:51
Share :
mulank-4-personality-traits

Numerology: अंक ज्योतिष यानी न्यूमेरोलॉजी एक प्राचीन विद्या है। ज्योतिष शास्त्र की इस शाखा में संख्याओं का सम्मोहन काम करता है, जो लोगों को बांध लेता है। यह विद्या नंबर्स के माध्यम से व्यक्ति के जीवन, व्यक्तित्व और भविष्य की संभावनाओं को समझने में सहायता करती है। इसमें संख्याओं का विशेष महत्व होता है, और प्रत्येक संख्या की एक अलग ऊर्जा और प्रभाव माना जाता है। यह जन्मतिथि और नाम के आधार पर विश्लेषण करता है और विभिन्न अंकों की ऊर्जा को व्यक्ति के जीवन से जोड़ता है।

अंक ज्योतिष में मूलांक का विशेष महत्व है, जो बर्थ डेट यानी जन्मतिथि के अंकों का योग करके निकाला जाता है। कहते हैं, मूलांक व्यक्ति के जीवन के उद्देश्य को दर्शाता है, उसका स्वभाव और गुण कैसा होगा, यह बताता है। साथ ही यह भविष्य की घटनाओं के बारे में भी संकेत करता है। मूलांक कुल 9 हैं, जो 1 से लेकर 9 तक की सिंगल डिजिट वाली संख्याएं है। इसमें हर संख्या के अलग-अलग ग्रह स्वामी होते हैं, जिसका व्यक्ति के ऊपर सबसे अधिक प्रभाव रहता है। यहां जिस खास मूलांक की बात की गई है, उस पर जिंदगी पर राहु ग्रह का प्रभाव रहता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Vastu Shastra: सावधान! कहीं आपने भी तो नहीं रखा है इस दिशा में फिश एक्वेरियम, कंगाल होते नहीं लगेगी देर!

स्वामी ग्रह और तारीखें

साइंस-टेक्नॉलॉजी में बेहतरीन होने वाले जिन लोगों की बात यहां की गई है, उन लोगों का मूलांक 4 होता है। न्यूमेरोलॉजी के अनुसार, जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक 4 होता है। इस शास्त्र के अनुसार, इन तारीखों के स्वामी ग्रह राहु होते हैं। राहु से प्रभावित ये लोग विचारों से अलग होते हैं और परंपरागत सोच को तोड़ने में विश्वास रखते हैं।

---विज्ञापन---

जब चाहें लगा दें धन का ढेर

अंक ज्योतिष कहता है कि मूलांक 4 के लोग रहस्यमयी और विश्लेषणात्मक दिमाग रखते हैं, जिससे नई खोज और इनोवेशन के क्षेत्र में ये लोग बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं और नई-नई चीजों का आविष्कार करते हैं। इसकी बदौलत इन्हें न केवल प्रसिद्धि मिलती है, बल्कि अपने आविष्कार के रॉयल्टी और पेटेंट से अपार धन भी कमाते हैं।

जीते हैं बिंदास जिंदगी

मूलांक 4 की 4 तारीखों में इस दुनिया मे आए लोग अपने दम पर आगे बढ़ने में विश्वास रखते हैं और चुनौतियों से डरते नहीं हैं। वे हमेशा बिंदास होकर जिंदगी जीने की कोशिश करते हैं। यह भी देखा गया है कि ये लोग परंपरागत नियमों को तोड़कर कुछ नया करने की कोशिश करते हैं। लेकिन जब यह सनक बनती है, तो ये कभी-कभी विद्रोही स्वभाव के हो जाते हैं।

दूसरों से काम लेने में होते हैं माहिर

राहु के असर से मूलांक 4 के लोग कूटनीति और प्रपंच रचकर रणनीति बनाने में काफी अच्छे होते हैं। इन लोगों को इस बात की बहुत फिक्र होती है, जो काम और जिम्मेदारी हाथ में लिया है, वह कैसे पूरा होगा? इनमें बहुत फोकस्ड होकर काम करने की प्रवृत्ति होती है, इसके लिए ये दूसरों से काम लेने में हिचकते नहीं हैं।

साइंस-टेक्नॉलॉजी के क्षेत्र में होते हैं आगे

राहु को तकनीकी को बढ़ावा देने वाले ग्रह का दर्जा भी दिया जाता है। मूलांक 4 के व्यक्ति साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, रिसर्च और डेटा एनालिसिस जैसे क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। यह देखा गया है कि ये आईटी, स्पेस साइंस, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सिक्योरिटी में करियर बनाते हैं और बढ़िया मुकाम हासिल करते हैं।

शुभ रंग और अंक

मूलांक 4 के लोग तेज दिमाग वाले, नवीन विचारों को अपनाने वाले और रिसर्च व साइंस-टेक्नोलॉजी में निपुण होते हैं। राहु के प्रभाव के कारण वे रहस्यमयी और अनोखी सोच के मालिक होते हैं, जिससे वे भीड़ से अलग पहचान बनाते हैं। इनका शुभ रंग है- नीला, सलेटी, ग्रे और क्रीम, जबकि 2, 4, 7 और 8 इनका शुभ अंक है।

ये भी पढ़ें: इन 3 तारीखों में जन्मे लोगों पर रहती है शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी की खास कृपा, जीते हैं ऐशो-आराम की जिंदगी!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Feb 01, 2025 05:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें