---विज्ञापन---

ज्योतिष

Numerology : जन्मजात अभिनेता होते हैं इस मूलांक के लोग, बन सकते हैं सुपरस्टार

Numerology : अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक आपके करियर को डिसाइड कर सकता है। न्यूमरोलॉजी के अनुसार मूलांक 2 वाले लोग अच्छे अभिनेता बन सकते हैं। इंडस्ट्री के कई बड़े सुपरस्टार्स का मूलांक 2 ही है।

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: May 5, 2025 21:18
Shahrukh Khan and Amitabh Bachchan

Numerology : न्यूमरोलॉजी में मूलांक 2 को चंद्रमा का अंक माना गया है। जिन लोगों का जन्म महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को होता है, उन लोगों का मूलांक 2 होता है। अंक 2 को पीस, इम्पैथी और बैलेंस का सिंबल माना जाता है। इस कारण इस मूलांक वाले लोग बेहद यूनीक होते हैं।

मूलांक 2 वाले लोग अपनी सॉफ्ट पर्सनैलिटी, क्रिएटिव थिंकिंग और दूसरों के साथ कनेक्ट करने की स्किल के लिए फेमस हैं। चाहे बात करियर की हो, रिलेशनशिप्स या पर्सनल लाइफ की, ये लोग हर जगह बैलेंस और पॉजिटिविटी लाने में माहिर होते हैं। कई सुपरस्टार्स जैसे अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आशा पारेख, सोनम कपूर और स्मृति ईरानी का मूलांक 2 है, जिनकी लाइफ में इस अंक का इम्पैक्ट साफ दिखता है।

---विज्ञापन---

ऐसा होता है नेचर

मूलांक 2 वाले लोग सुपर सेंसिटिव और इम्पैथेटिक होते हैं। इनकी पर्सनैलिटी कूल, फ्रेंडली और हेल्पिंग नेचर वाली होती है। ये दूसरों के इमोशन्स को इंस्टेंटली समझ लेते हैं और अक्सर फ्रेंड्स या फैमिली के लिए काउंसलर का रोल प्ले करते हैं। इनका इंट्यूशन गजब का होता है, जो सही टाइम पर सही डिसीजन लेने में हेल्प करता है। इनकी सॉफ्ट और चार्मिंग पर्सनैलिटी इन्हें क्राउड में स्टैंडआउट करती है।

ओवर सेंसिटिविटी कभी-कभी इनके लिए प्रॉब्लम क्रिएट कर सकती है। ये लोग छोटी-छोटी बातों को दिल से ले लेते हैं, जिससे स्ट्रेस हो सकता है। ये फाइट्स से बचते हैं और हर सिचुएशन में पीस मेंटेन करने की कोशिश करते हैं। इनका क्रिएटिव माइंड आर्ट, म्यूजिक, राइटिंग या एक्टिंग में शाइन करता है। हालांकि कभी-कभी कॉन्फिडेंस की कमी या डिसीजन लेने में हेजिटेशन इनके लिए चैलेंज हो सकता है।

---विज्ञापन---

इन फील्ड्स में बनाते हैं करियर

मूलांक 2 वालों के लिए ऐसे करियर बेस्ट होते हैं, जहां उनकी क्रिएटिविटी और टच-इन-टच रहने की स्किल यूज हो। ये लोग आर्ट, लिटरेचर, म्यूजिक, एक्टिंग, टीचिंग, काउंसलिंग, सोशल वर्क और डिप्लोमेसी जैसे फील्ड्स में जबरदस्त सक्सेस पाते हैं।

इनकी इम्पैथी और अंडरस्टैंडिंग इन्हें शानदार टीम प्लेयर बनाती है। ये लीडरशिप से ज्यादा कोलैबोरेटिव रोल्स में कंफर्टेबल रहते हैं, लेकिन चांस मिले तो अपनी सेंसिटिविटी के साथ लीड भी कर सकते हैं।

फिल्म इंडस्ट्री, मीडिया या राइटिंग में ये लोग अपनी इमोशनल डेप्थ से लोगों के दिल जीत लेते हैं। कॉर्पोरेट वर्ल्ड में ये HR, कस्टमर सर्विस या मीडिएशन जैसे रोल्स में हिट हो जाते हैं। इन्हें कॉन्फिडेंस मेंटेन करके रहना चाहिए और नेगेटिव क्रिटिसिज्म को पर्सनली नहीं लेना चाहिए। स्ट्रेसफुल एनवायरनमेंट इनके लिए टफ हो सकता है, इसलिए पीसफुल और कोऑपरेटिव वर्कप्लेस इनके लिए परफेक्ट होता है।

ऐसा रहता है रिलेशनशिप

मूलांक 2 वाले लोग रिलेशनशिप्स में सुपर लॉयल और डेडिकेटेड होते हैं। ये अपने पार्टनर, फ्रेंड्स और फैमिली के लिए टाइम निकालते हैं और उनके इमोशन्स का ख्याल रखते हैं। इनका रोमांटिक और केयरिंग नेचर इन्हें ड्रीम पार्टनर बनाता है। हालांकि, ओवर सेंसिटिविटी की वजह से छोटी-मोटी मिसअंडरस्टैंडिंग्स टेंशन क्रिएट कर सकती हैं। ये लोग रिलेशनशिप्स में पीस और बैलेंस चाहते हैं और किसी भी तरह का कॉन्फ्लिक्ट इन्हें डिस्टर्ब कर सकता है।

इन्हें अपनी फीलिंग्स ओपनली एक्सप्रेस करनी चाहिए और जरूरत पड़े तो अपनी बॉउंड्रीज सेट करनी चाहिए। मूलांक 4 और 6 वालों के साथ इनके रिलेशनशिप्स सुपर स्मूद रहते हैं, क्योंकि ये नंबर्स स्टेबिलिटी और अंडरस्टैंडिंग लाते हैं। लव में पेशेंस और ट्रस्ट मेंटेन करना इनके लिए जरूरी होता है।

कैसी रहती है हेल्थ?

मूलांक 2 वाले लोग फिजिकल से ज्यादा मेंटल हेल्थ इश्यूज से इफेक्टेड हो सकते हैं। चंद्रमा का इन्फ्लुएंस होने की वजह से इनका मूड क्विकली चेंज होता है, और स्ट्रेस या एंग्जायटी इन्हें परेशान कर सकती है। मेडिटेशन, योग और प्राणायाम इनके लिए गेम-चेंजर हैं। वॉटर रिलेटेड एक्टिविटीज, जैसे स्विमिंग आदि भी इनके लिए अच्छी रहती हैं, क्योंकि चंद्रमा का कनेक्शन वॉटर एलिमेंट से भी होता है।

इन लोगों को स्लीप प्रॉब्लम्स, स्टमक इश्यूज या एंग्जायटी रिलेटेड दिक्कतें हो सकती हैं। रेगुलर रूटीन, बैलेंस्ड डाइट और पॉजिटिव थिंकिंग इनके हेल्थ को बूस्ट कर सकती है। खासकर, इन्हें नेगेटिव लोगों से डिस्टेंस रखना चाहिए, क्योंकि ये दूसरों की एनर्जी जल्दी अब्सॉर्ब कर लेते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-6 मई को नसीब बदल देंगे 12 राशियों के ये उपाय, आसानी से पार करेंगे चुनौतियां

HISTORY

Edited By

Mohit Tiwari

First published on: May 05, 2025 08:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें