Numerology: 30 जून 2025, सोमवार का दिन अंकज्योतिष के हिसाब से ऊर्जा, जोश और भावनात्मक संतुलन का अनूठा संगम लेकर आया है। इस दिन के अंकों का योग 9 है (3+0+6+2+0+2+5=18, 1+8=9), और अंक 9 के स्वामी मंगल हैं, जो साहस, महत्वाकांक्षा और गतिशीलता का प्रतीक हैं।
सोमवार होने के कारण चंद्रमा की भावनात्मक और शांत ऊर्जा भी इस दिन को प्रभावित करेगी। मंगल और चंद्रमा की मिली-जुली ऊर्जा कुछ मूलांक वालों को करियर, रिश्तों और व्यक्तिगत विकास के लिए एक शानदार अवसर प्रदान करेगी। यह दिन इन मूलांक वालों को अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ने और भावनात्मक गहराई के साथ निर्णय लेने के लिए प्रेरित करेगा। आइए, जानते हैं कि 30 जून 2025 सभी 9 मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा।
मूलांक 1 (महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 1 के स्वामी सूर्य हैं। मंगल की तेज ऊर्जा और चंद्रमा की शांत वाइब्स आपके आत्मविश्वास को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी। कार्यस्थल पर आपकी लीडरशिप और डिसीजन-मेकिंग स्किल्स की तारीफ होगी। नए प्रोजेक्ट शुरू करने या मीटिंग्स में अपनी बात रखने के लिए दिन शानदार है। रिश्तों में पार्टनर के साथ इमोशनल बॉन्डिंग बढ़ेगी, लेकिन गुस्से पर कंट्रोल रखें। फाइनेंशियल प्लानिंग में जल्दबाजी से बचें। हेल्थ अच्छी रखने के लिए सुबह सूर्य नमस्कार करें, इससे एनर्जी लेवल हाई रहेगा।
मूलांक 2 (महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 2 के स्वामी चंद्रमा हैं। आज चंद्रमा की डबल एनर्जी आपकी संवेदनशीलता और इंट्यूशन को बूस्ट करेगी। परिवार या दोस्तों के साथ समय बिताने से मन को सुकून मिलेगा। जॉब में आपकी कोऑपरेटिव और डिप्लोमैटिक नेचर आपको बॉस या सहकर्मियों का फेवरेट बनाएगी। लव लाइफ में रोमांटिक मोमेंट्स का मजा लें, लेकिन ओवरथिंकिंग से बचें। हेल्थ के लिए हल्की डाइट लें और पानी ज्यादा पिएं।
मूलांक 3 (महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 3 के स्वामी बृहस्पति हैं। मंगल की ऊर्जा आपके क्रिएटिव और ऑप्टिमिस्टिक नेचर को सुपरचार्ज करेगी। राइटिंग, टीचिंग या प्रेजेंटेशन जैसे कामों में आपकी स्किल्स चमकेंगी। सोशल मीडिया या नेटवर्किंग के जरिए नए अवसर मिल सकते हैं। रिश्तों में अपनी चुलबुली और पॉजिटिव वाइब्स बनाए रखें। हेल्थ के लिए योग या मॉर्निंग वॉक करें, इससे फ्रेशनेस बनी रहेगी।
मूलांक 4 (महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 4 के स्वामी राहु हैं। मंगल की डायनामिक और चंद्रमा की इमोशनल एनर्जी आपके प्रैक्टिकल और एनालिटिकल माइंड को और शार्प बनाएगी। जॉब में स्ट्रैटेजिक प्लानिंग या टेक्निकल टास्क्स में आपका परफॉर्मेंस टॉप-नॉच रहेगा। रिश्तों में साफ और शांत कम्युनिकेशन रखें। फाइनेंशियल डील्स में सावधानी बरतें। हेल्थ के लिए मेडिटेशन या स्ट्रेचिंग करें, इससे टेंशन कम होगा।
मूलांक 5 (महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 5 के स्वामी बुध हैं। मंगल की तेजी और चंद्रमा की सॉफ्ट एनर्जी आपके डायनामिक और वर्सटाइल नेचर को हाइलाइट करेगी। नेटवर्किंग, ट्रैवल या नए प्रोजेक्ट्स पिच करने के लिए दिन जबरदस्त है। जॉब में आपकी स्मार्ट और क्विक थिंकिंग गेम-चेंजर साबित होगी। रिश्तों में फ्रेश और फन वाइब्स बनाए रखें। मेंटल स्ट्रेस से बचने के लिए डीप ब्रीदिंग करें।
मूलांक 6 (महीने की 6, 15, 24 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 6 के स्वामी शुक्र हैं। मंगल और चंद्रमा की ऊर्जा आपकी रोमांटिक और क्रिएटिव साइड को और आकर्षक बनाएगी। फैमिली गेदरिंग्स, आर्ट प्रोजेक्ट्स या डेकोरेशन में आपकी स्किल्स की तारीफ होगी। लव लाइफ में डीप और मीनिंगफुल कनेक्शन्स बनेंगे। सोशल इवेंट्स में हिस्सा लेने से मूड लिफ्ट होगा। हेल्थ के लिए स्किन केयर और हाइड्रेशन पर फोकस करें।
मूलांक 7 (महीने की 7, 16, 25 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 7 के स्वामी केतु हैं। मंगल की ऊर्जा आपके इंट्यूटिव और एनालिटिकल माइंड को सुपर पावर देगी। रिसर्च, मेडिटेशन या डीप थॉट्स के लिए दिन शानदार है। जॉब में आपका इंट्यूशन सही डायरेक्शन देगा। रिश्तों में सॉलिड और इमोशनल कनेक्शन्स बनाएं। हेडेक या मेंटल स्ट्रेस से बचने के लिए शांत जगह पर समय बिताएं।
मूलांक 8 (महीने की 8, 17, 26 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 8 के स्वामी शनि हैं। मंगल की डायनामिक एनर्जी आपके फोकस और डेडिकेशन को और पावरफुल बनाएगी। करियर में बड़े डिसीजन्स, इनवेस्टमेंट्स या लॉन्ग-टर्म प्लानिंग के लिए समय अनुकूल है। रिश्तों में लॉयल और सीरियस रहें। हेल्थ के लिए लाइट योग या वॉक करें, इससे बॉडी पेन से राहत मिलेगी। अपनी एनर्जी को ऑर्गनाइज्ड और रिजल्ट-ओरिएंटेड टास्क्स में लगाएं।
मूलांक 9 (महीने की 9, 18, 27 तारीख को जन्मे लोग)
मूलांक 9 के स्वामी मंगल हैं। मंगल की डबल एनर्जी आपके पैशन और ड्राइव को पीक पर ले जाएगी। नए प्रोजेक्ट्स, कॉम्पिटिटिव टास्क्स या फिजिकल एक्टिविटीज में आपका जोश दूसरों को इंस्पायर करेगा। रिश्तों में ओपन और एनर्जेटिक कम्युनिकेशन रखें। माइनर इंजरी या स्ट्रेस से बचने के लिए रिलैक्सेशन टेक्निक्स अपनाएं। अपनी हाई एनर्जी को एक्शन-ड्रिवन और इंपैक्टफुल कामों में लगाएं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- Weekly Horoscope: इन 5 राशियों के लिए गोल्डन पीरियड रहेगा ये हफ्ता, पढ़ें जुलाई के पहले हफ्ते का राशिफल