Numerology Date of Birth Love Life: अंक ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के भविष्य के बारे में जन्मतिथि के अनुसार जानकारी दी जाती है। आने वाला समय कैसा रहेगा? इसके बारे में अंकों की गणना के बाद बताया जाता है। सेहत, व्यापार, करियर, नौकरी से लेकर प्यार के मामले में उनका लक कैसा है? इसके बारे में भी अंक ज्योतिष शास्त्र में जानकारी दी जाती है। एस्ट्रोलॉजर आनंद शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से कुछ जन्मतिथि के बारे में बताते हुए कहा कि उनकी लव लाइफ में भूचाल मचने वाला है।
इन तारीखे में जन्में लोगों के रिश्ते में आ सकती है दरार
एस्ट्रोलॉजर आनंद शर्मा के अनुसार कुछ जन्म तारीख के लोगों की लव लाइफ में भूचाल आने वाला है। 14 जनवरी से उनके रिश्ते पर गहरा असर पड़ेगा। सूर्य द्वारा मकर राशि में प्रवेश करने से मकर संक्रांति से कुछ जन्म तारीख वाले लोगों को प्यार संबंधित हानि हो सकती है। दिल टूटना या रिश्ते टूटने जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
- 1 तारीख
- 4 तारीख
- 8 तारीख
- 9 तारीख
- 13 तारीख
- 17 तारीख
- 18 तारीख
- 22 तारीख
- 26 तारीख
- 29 तारीख
View this post on Instagram---विज्ञापन---
1 महीने तक लव लाइफ पर संकट!
14 फरवरी तक आपकी लव लाइफ पर दुखों का पहाड़ टूट सकता है। सूर्य ग्रह द्वारा मकर राशि से जब कुंभ राशि में प्रवेश किया जाएगा तब जाकर आपकी लव लाइफ में सुधार देखने को मिल सकता है। हालांकि, 14 जनवरी से 14 फरवरी तक का समय थोड़ा मुश्किल भरा रहेगा।
बिना वजह की लड़ाई और तनाव
1, 4, 8, 9, 13, 17, 18, 22, 26 और 29 तारीख में जन्में लोगों की लव लाइफ में बिना वजह का तनाव रहेगा। पति-पत्नी के बीच झगड़ा, गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का ब्रेकअप हो सकता है। आपके अच्छे खासे संबंध में दरार लाने के लिए कोई तीसरा जिंदगी में आ सकता है। इसलिए कोशिश करें करीब महीने तक पार्टनर की बात मानें और कोई भी काम उनकी सलाह के बिना न करें, वरना आपके लिए समस्या बढ़ सकती है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।