Numerology: हिन्दू धर्म में वैदिक ज्योतिष और अंक ज्योतिष दोनों शास्त्र की अहम भूमिका है। वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के माध्यम से राशि अनुसार भविष्य बताया जाता है, लेकिन अंक ज्योतिष व्यक्ति के बारे में जन्मतिथि के अनुसार भविष्य के बारे में बता सकता है। अंकों की गणना से निकाले गए मूलांक के माध्यम से जाना जा सकता है कि व्यक्ति कैसे स्वभाव का है। व्यक्ति के गुण, भाग्य और व्यक्तित्व आदि के बारे में भी अंक शास्त्र में जानकारी दी गई है। यहां तक 1 से लेकर 9 मूलांक वालों में से कौन से मूलांक वाले लोग भाग्यशाली होते हैं और किन पर शनिदेव की खास कृपा रहती है? आइए जानते हैं।
इन 3 तारीख में जन्मे लोग होते हैं भाग्यशाली
अंक ज्योतिष में 3 जन्मतिथि बताई गई है जो भाग्यशाली मानी जाती हैं। इन जन्मतिथि में 8 तारीख, 17 तारीख और 26 तारीख है। इन 3 तारीख को जन्मे लोग अच्छे भाग्य के मामले में किस्मत वाले माने जाते हैं। इनमें आत्मविश्वास की कमी नहीं होती है। निवेश करने में विश्वास रखते हैं। भविष्य के बारे में ज्यादा सोचते हैं।
शनिदेव की रहती है खास मेहरबानी!
अंक ज्योतिष के अनुसार 8 तारीख, 17 तारीख और 26 तारीख का मूलांक 8 होता है। इन डेट ऑफ बर्थ को जोड़कर निकलने वाला मूलांक 8 होता है जिससे के स्वामी ग्रह शनि है। कर्मफल दाता और न्यायाधीश शनिदेव 8 मूलांक वालों पर प्रसन्न रहते हैं। अच्छे कर्म करने पर इन्हें शनि की कृपा जरूर मिलती है।
ये भी पढ़ें- Numerology: इन तारीख को जन्मे लोगों से कभी न करें झगड़ा, जानें
हर लक्ष्य को करते हैं हासिल
8 मूलांक वाले लोग हर कार्य में सफलता हासिल करते हैं। जिस काम को करने का विचार बना लेते हैं उसमें जरूर सफल होते हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है। समाज में मान-सम्मान अच्छा बना रहता है। बड़े होशियारी के साथ हर काम करते हैं और उसमें सफल भी होते हैं। आगे की प्लानिंग इन्हें सफलता दिलाती है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।