---विज्ञापन---

ज्योतिष

Numerology: 1 से लेकर 9 मूलांक वालों के लिए कौन नंबर है दुश्मन? जानिए

Numerology: आज हम आपको 1 से 9 मूलांक वालों के लिए कौन सा नंबर दुश्मन होता है? इसके बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Feb 26, 2025 17:28
Numerology For people with radix number 1 to 9 people of which date of birth are enemies
मूलांक अनुसार दुश्मन वाली जन्म तिथि

Numerology: अंक ज्योतिष में मूलांक का खास महत्व बताया गया है जो व्यक्ति के बारे में काफी कुछ बता सकता है। राशि के माध्यम से जैसे व्यक्ति के अच्छे और बुरे के बारे में जाना जा सकता है। ठीक वैसे ही अंक ज्योतिष में जन्म तिथि की गणना से निकाले गए मूलांक भविष्य के बारे में बताते हैं। अंक ज्योतिष में 1 से लेकर 9 मूलांक वालों के प्रिय अंक बताए गए हैं। जबकि, किस मूलांक के लिए कौन से नंबर वाले दुश्मन होते है, इसका भी जिक्र किया गया है। आज हम आपको मूलांक अनुसार बताने जा रहे हैं कि किस मूलांक के लिए कौन अंक दुश्मन होता है? ये ड्राइवर नंबर और कंडक्टर नंबर हो सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।

कैसे जाने जन्मतिथि से मूलांक?

1 से लेकर 31 जन्मतिथि का मूलांक अलग-अलग होता है जो दो अंकों को जोड़कर निकाला जाता है। उदाहरण के लिए 10 तारीख का मूलांक 1 होता है जिसे 1 + 0 = 1 से निकाला जाता है। दूसरा उदाहरण- 14 जन्मतिथि का मूलांक पता करने के लिए 1 + 4 = 5 है। 14 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है।

---विज्ञापन---

क्या है ड्राइवर और कंडक्टर नंबर?

अंक शास्त्र के अनुसार ड्राइवर अंक को जानने के लिए जन्म तिथि की गणना करनी होती है। उदाहरण के लिए 14 तारीख को जन्म लोगों का ड्राइवर 1 + 4 = 5 होगा। जबकि, कंडक्टर नंबर जानने के लिए जन्म तिथि, महीना और वर्ष की गणना करनी होती है। उदाहरण के लिए 14/06/1996 को जन्मे लोग का कंडक्टर अंक- 1 + 4 + 0 + 6 + 1 + 9 + 9 + 6 = 3 + 6 = 8 होगा।

मूलांक 1

अंक शास्त्र के अनुसार 1, 10, 19, 28 जन्म तिथि वालों का मूलांक 1 होता है। इनका दुश्मन नंबर 8 होता है जो चाहे ड्राइवर नंबर और कंडक्टर नंबर हो।

---विज्ञापन---

मूलांक 2

2 तारीख, 11 तारीख, 20 तारीख और 29 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है। इनका दुश्मन नंबर 4, 6, 8 और 9 है। मूलांक 2 वालों के लिए ये ड्राइवर और कंडक्टर नंबर दुश्मन होते हैं।

मूलांक 3

3 तारीख, 12 तारीख, 21 तारीख और 30 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है। इनका दुश्मन नंबर 6 है। मूलांक 3 वालों के लिए ये ड्राइवर और कंडक्टर नंबर 6 दुश्मन होता है।

मूलांक 4

4 तारीख, 13 तारीख, 22 तारीख और 31 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है। इनका दुश्मन नंबर 9, 2, 4 और 8 है। मूलांक 3 वालों के लिए ये ड्राइवर और कंडक्टर नंबर 9, 2, 4 और 8 दुश्मन होता है।

मूलांक 5

5 तारीख, 14 तारीख और 23 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है। इन लोगों का ड्राइवर और कंडक्टर, कोई भी नंबर दुश्मन नहीं होता है।

मूलांक 6

6 तारीख, 15 तारीख और 24 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है। इनका दुश्मन नंबर 3 और 9 है। ये नंबर ड्राइवर और कंडक्टर दोनों हो सकते हैं या दोनों में से कोई एक भी हो सकता है।

मूलांक 7

7 तारीख, 16 तारीख और 25 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 5 होता है। इन लोगों का ड्राइवर और कंडक्टर, कोई भी नंबर दुश्मन नहीं होता है।

मूलांक 8

8 तारीख, 17 तारीख और 26 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है। इनका दुश्मन नंबर 1, 2, 9, 4 और 8 है। मूलांक 8 वालों के लिए ये ड्राइवर और कंडक्टर नंबर 1, 2, 9, 4 और 8 दुश्मन होता है।

मूलांक 9

9 तारीख, 18 तारीख और 27 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 4 होता है। इनका दुश्मन नंबर 16, 4, 2 और 8 है। मूलांक 9 वालों के लिए ये ड्राइवर और कंडक्टर नंबर 6, 4, 2 और 8 दुश्मन होता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 26, 2025 05:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें