November 2025 Rashiifal: सोमवार 3 नवम्बर, 2025 को ब्रह्म मुहूर्त के समय 04:44 AM बजे वैदिक ज्योतिष के दो सबसे शुभ ग्रह शुक्र और गुरु एक-दूसरे से 90° की कोणीय स्थिति में रहेंगे. शुक्र-गुरु के इस योग को समकोण योग या केंद्र दृष्टि योग भी कहा जाता है, जो बेहद प्रभावशाली और फलदायी माना गया है. जहां शुक्र भोग, सौंदर्य, कला, प्रेम, विलासिता और भौतिक सुखों को देने वाले प्रमुख ग्रह हैं, वहीं गुरु बृहस्पति गुरु ज्ञान, धन, धर्म, आस्था, नीति विवाह और संतान सुख के दाता हैं.
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य बताते हैं कि जब शुक्र और गुरु योग या संयोग बनाते हैं और दोनों एक-दूसरे को देखते हैं, तब भोग और योग का संतुलन, आध्यात्मिकता और भौतिकता का संगम बनता है यानी व्यक्ति ‘संतुलित आनंददायक जीवन’ जीता है, न केवल भौतिक, बल्कि नैतिक और धार्मिक भी. आइए जानते हैं, 3 नवंबर से बनने वाले इस योग का किन 3 राशियों पर सबसे अधिक सकारात्मक असर पड़ने की संभावना है?
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों का 3 नवम्बर से भाग्योदय का समय शुरू हो सकता है. जीवन में भौतिक सुख-साधन बढ़ने लगेंगे. कला-सौंदर्य तथा संबंधों में आकर्षण बढ़ेगा. गुरु-शुक्र की दृष्टि से धर्म-ज्ञान और आर्थिक अवसरों का संतुलन बनेगा. पुराने रुके काम फिर गति पकड़ सकते है. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इस समय निवेश, साझेदारी या कौशल-विकास की दिशा में कदम उठाना लाभदायक रहेगा.
ये भी पढ़ें: Tulsi Vastu Tips: तुलसी के पास गलती से भी न लगाएं ये पौधे, वरना रुक जाएगी बरकत; हमेशा रहेंगे परेशान
तुला राशि
तुला राशि वालों पर यह योग विशेष रूप से लाजवाब फल देने के योग दर्शा रहा है. 3 नवम्बर के बाद विवाह-संबंधों में सौहार्द और प्रेम बढ़ेगा, कला-सुविधा-विलासिता में वृद्धि होगी. गुरु का आशीर्वाद आपको विस्तारित सोच और विस्तार की ओर ले जाएगा. जबकि, शुक्र के सौंदर्य-प्रेम और आनंद-भाव से जीवन में हलचल आएगी. ऐसा लग सकता है कि अचानक कोई सामाजिक-संबंध खुलेंगे या पुराने रिश्तों को नई दिशा मिलेगी.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह समय ज्ञान-विस्तार एवं आर्थिक समृद्धि का संकेत दे रहा है. गुरु-शुक्र की केंद्र दृष्टि से यात्रा, उच्च शिक्षा, धर्म-कार्य या सामाजिक नेटवर्क में लाभ की संभावनाएं मजबूत होंगी. करियर में मजबूती आएगी. नौकरीपेशा जातक अधिक धन कमा सकेंगे. आपने जो लंबे समय से योजनाएँ रुकी थीं, उनमें गति आएगी. साथ ही, आपकी तिजोरी में भी अचानक शुभ अवसर दिखाई दे सकते हैं. सही दिशा में प्रयत्न करें.
ये भी पढ़ें: Gemstones for Money: जातक को धन लाभ की गारंटी देते हैं ये 10 रत्न, धारण करते ही कर्ज से तुरंत मिलती है मुक्ति
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










