---विज्ञापन---

ज्योतिष

Venus Planet: 17 जनवरी से शुक्र होंगे उत्तरमार्गी, जानें ज्योतिष महत्व; नौकरी, व्यापार और लव लाइफ पर होगा ये असर!

Venus Planet: शुक्रवार 17 जनवरी, 2025 से सुख-वैभव के स्वामी शुक्र ग्रह सूर्य की परिक्रमा पथ यानी 'क्रांतिवृत्त' पर अपनी दिशा बदलकर उत्तरमार्गी हो रहे हैं। आइए जानते है, शुक्र के उत्तरमार्गी होने का ज्योतिष महत्व क्या है और जीवन के 3 महत्वपूर्ण सेक्टर नौकरी, व्यापार और लव लाइफ पर इसका क्या असर होगा?

Author Edited By : Shyamnandan Updated: Jan 16, 2025 14:14
Uttarmargi-Venus

Venus Planet: शुक्रवार 17 जनवरी, 2025 की रात में 1 बजकर 19 मिनट पर शुक्र ग्रह अपने क्रांतिवृत्त यानी सूर्य की परिक्रमा पथ की दिशा में परिवर्तन कर रहे हैं। ज्योतिष गणना के अनुसार, इस तारीख से शुक्र क्रांतिवृत्त पर उत्तर दिशा की ओर भ्रमण करेंगे यानी वे उत्तरमार्गी होंगे। शुक्र का उत्तरमार्गी होना शुभ ग्रहों की सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है। यह जातकों को जीवन के हर क्षेत्र में संतुलन और सौभाग्य प्रदान करता है। आइए जानते है, शुक्र के उत्तरमार्गी होने का ज्योतिष महत्व क्या है और जीवन के 3 महत्वपूर्ण सेक्टर नौकरी, व्यापार और लव लाइफ पर इसका क्या असर होगा?

शुक्र के उत्तरमार्गी होने का ज्योतिष महत्व

शुक्र का उत्तरमार्गी होना ज्योतिष शास्त्र में एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है। उत्तर की दिशा धन की दिशा मानी जाती है। कुबेर इस दिशा के अधिपति हैं। शुक्र नैसर्गिक रूप से उत्तर की दिशा से जुड़े हुए हैं। वैदिक ज्योतिष के सबसे शुभ ग्रहों में से एक शुक्र स्वयं धन, वैभव और ऐश्वर्य के स्वामी और नियंत्रक ग्रह हैं। ज्योतिष मान्यता है कि शुक्र जब इस दिशा में भ्रमण करते हैं, अपने फल देने के प्रभाव में अधिक सक्षम हो जाते हैं। वास्तव में उत्तरमार्गी शुक्र अपने बल में वृद्धि करते हैं और जातक को धन, संपत्ति और ऐश्वर्य प्राप्त करने के बेहतर अवसर देते हैं। ज्योतिषीय दृष्टि से यह समय जीवन को संतुलित और समृद्ध बनाने के लिए अत्यधिक अनुकूल माना जाता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: बच्चों को सिखाएं नीम करोली बाबा की ये 5 आदतें, सफल होने से कोई नहीं रोक सकता!

करियर और नौकरी पर असर

शुक्र की उत्तरमार्गी स्थिति नौकरी में स्थिरता लाती है। यदि किसी जातक को नौकरी बदलने या प्रमोशन के लिए प्रयास करना है, तो यह समय शुभ माना जाता है। जो लोग कार्यक्षेत्र में तनाव या अस्थिरता का सामना कर रहे हैं, उन्हें इस दौरान राहत मिल सकती है। शुक्र धन और वैभव के स्वामी हैं। उनके उत्तरमार्गी होने से वेतन वृद्धि, बोनस या आर्थिक लाभ की संभावना बढ़ जाती है। उन क्षेत्रों में काम करने वाले जातक जो कला, फैशन, डिज़ाइन, मीडिया, मनोरंजन, संगीत, फिल्म और रचनात्मक उद्योगों से जुड़े हैं, उन्हें करियर में नए अवसर और पहचान प्राप्त हो सकती है। यह समय ऐसे लोगों के लिए अपनी प्रतिभा को निखारने और प्रदर्शन करने का आदर्श समय है। यह समय टीम वर्क और सहयोग को बढ़ावा देता है, जिससे कार्यक्षेत्र में सकारात्मक माहौल बनता है।

---विज्ञापन---

व्यापार पर असर

शुक्र धन और वैभव के कारक हैं। इसके उत्तरमार्गी होने से जो जातक व्यापार में है, तो उनके लिए इस दौरान व्यवसाय में आर्थिक लाभ होने की संभावना बढ़ जाती है। शुक्र का उत्तरमार्गी होना जातकों की निर्णय लेने की क्षमता को मजबूत करता है। यह समय व्यापार से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों जैसे कारोबार के विस्तार, व्यवसायिक मीटिंग, नया निवेश करने के लिए अनुकूल होता है। साझेदारी में भी अच्छा लाभ होने के योग बन रहे हैं। यह समय नई परियोजनाओं को शुरू करने के लिए शुभ समय माना जाता है। खासतौर पर वे कार्य जो धन के लेनदेन और इन्वेस्टमेंट के काम से जुड़े हों, इस समय अधिक सफल हो सकते हैं।

लव लाइफ और रिश्ते पर असर

ज्योतिष शास्त्र में शुक्र का उत्तरमार्गी होना प्रेम और रिश्तों के दृष्टिकोण से अत्यधिक शुभ और महत्वपूर्ण माना गया ह, क्योंकि शुक्र प्रेम, संबंध, आकर्षण और भावनात्मक संतुलन का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनका उत्तरमार्गी होना लव लाइफ और रिश्तों में स्थिरता और सकारात्मकता लेकर आता है, जहां पहले अस्थिरता या समस्याएं हो सकती थीं। प्रेम संबंधों में चल रहे तनाव, गलतफहमियां और असहमति समाप्त होने के योग बन रहे हैं। यह समय लव बर्ड्स के आपसी सामंजस्य बढ़ाने और एक-दूसरे की भावनाओं को समझने में मददगार साबित होगा। यहां तक कि जिन रिश्तों में दरार आ चुकी है, वे इस समय फिर से मजबूत हो सकते हैं। यह समय रिश्तों में वफादारी और प्रतिबद्धता को बढ़ावा देता है। पारिवारिक संबंधों में प्रेम और सहयोग बढ़ेगा।

ये भी पढ़ें: Numerology: 2025 में इस मूलांक की 3 तारीखों में जन्मे लोगों पर होगी हनुमान जी की खास कृपा, बनेंगे बिगड़े काम!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jan 16, 2025 09:29 AM

संबंधित खबरें