Navpancham Rajyog 2025: ग्रहों के गोचर और परिवर्तन से राशियों पर प्रभाव पड़ता है. इस समय देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में विराजमान हैं और वह कुंभ राशि में मौजूद राहु के साथ नवपंचम राजयोग बना रहे हैं. यह नवपंचम राजयोग 18 अक्टूबर तक रहेगा और इसका कई राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा. इस नवपंचम राजयोग से तीन राशियों के लोगों को जबरदस्त लाभ होगा. चलिए आपको इन राशियों के बारे बताते हैं.
नवपंचम राजयोग से इन राशियों को होगा लाभ
- मकर राशि (Makar Rashi)
मकर राशि वालों को नवपंचम राजयोग से लाभ मिलेगा. यह आपके लिए बहुत ही अधिक शुभ होने वाला है. नौकरी की तलाश में और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को सफलता मिलेगी. धन लाभ होगा साथ ही पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है. आपका कोई पैसा रुका हुआ है तो उसके वापस मिलने के आसार नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- छोटी दिवाली से पहले ग्रहों के राजा ‘सूर्य’ भरेंगे 4 राशियों की झोली, नहीं रहेगी धन की कमी
- सिंह राशि (Singh Rashi)
सिंह राशि के लिए अच्छा समय है. नौकरी की तलाश में लगे युवाओं को शुभ समाचार मिलेगा. शेयर मार्केट में निवेश से फायदा मिलेगा. राहु की स्थिति और इसके ऊपर गुरु की दृष्टि से विवाह के योग बन रहे हैं.
- कर्क राशि (Kark Rashi)
कर्क राशि के लोगों के लिए यह नवपंचम राजयोग लाभकारी है. आपको निवेश से लाभ मिलेगा. प्रॉपर्टी से फायदा हो सकता है. नौकरी में तरक्की मिल सकती है और विदेश में नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. हालांकि. आपको सेहत का ध्यान रखना होगा. और किसी भी नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए पूजा-पाठ करें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.