Nag Panchami Upay: सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को नाग पंचमी का पर्व आता है। इस दिन नागों की पूजा की जाती है तथा उन्हें दूध पिलाया जाता है। माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति की जन्मकुडंली में मौजूद कालसर्प दोष तथा राहु, केतु के अशुभ प्रभावों के कारण बने सभी दोष दूर होते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार आज 21 अगस्त 2023 (सोमवार) को नागपंचमी का पर्व है। अतः आज पंडित सुरेश पांडेय द्वारा बताए गए कुछ आसान से उपाय करके आप भी अपनी किस्मत की रेखा संवार सकते हैं। जानिए इन उपायों के बारे में
यह भी पढ़ें: Dharma Karma: इसलिए नहीं खाना चाहिए भंडारे में खाना, बन सकते हैं पाप के भागी
नागपंचमी पर इन उपायों से दूर होगी हर समस्या (Nag Panchami Upay)
- जिन दंपतियों के संतान नहीं है, उन्हें नागपंचमी पर दूध में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए। इससे बाबा भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होती है।
- यदि जन्मकुंडली में राहु अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो राहु की शांति के लिए चींटियों को आटा या शक्कर डालना चाहिए। इससे राहु संबंधी सभी दोष शांत होते हैं।
- मनचाही नौकरी पाने के लिए अथवा नौकरी में प्रमोशन और इंक्रीमेंट पाने के लिए नागपंचमी पर पक्षियों को बाजरा खिलाना चाहिए। इसके साथ ही तीन, आठ या नौमुखी रुद्राक्ष भी धारण करना चाहिए।
- व्यापार में यदि घाटा हो रहा है तो पक्षियों को अनाज खिलाना चाहिए। साथ ही शिवलिंग का भी दूध से अभिषेक करना चाहिए। इससे व्यापार संबंधी सभी समस्याएं दूर होंगी।
- जो लोग विद्या (हायर एजुकेशन) पाना चाहते हैं लेकिन किसी भी कारण से ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें नागपंचमी से आरंभ कर अगले 40 दिनों तक सरस्वती चालीसा का पाठ करना चाहिए। साथ ही पीले कपड़े दान करने चाहिए। इससे विद्या संबंधी सभी रुकावटें दूर होती हैं।
इन उपायों के अलावा भी बहुत सारे उपाय हैं जिन्हें नागपंचमी पर आप अपनी राशि अनुसार करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी उपायों के बारे में विस्तार से जानने के लिए यहां दिया गया वीडियो पूरा अवश्य देखें।
यह भी पढ़ें: Tantra Mantra: ऐसे पता चलेगा कि घर में कोई भूत-प्रेत तो नहीं है!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।