अंक ज्योतिष में मूलांक 4 उन लोगों का होता है, जिनका जन्म महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ हो। अंक 4 का स्वामी ग्रह राहु होता है। मूलांक 4 वाले लोग बेहद मेहनती और अनुशासित होते हैं। राहु का प्रभाव इन्हें जिंदगी को गंभीरता से लेने वाला बनाता है। ये लोग हर काम को सोच-समझकर और प्लानिंग के साथ करते हैं।
इनका दिमाग विश्लेषणात्मक होता है, जिसके चलते ये समस्याओं को जड़ से हल करने में माहिर होते हैं। न्यूमरोलॉजी के अनुसार, मूलांक 4 वाले लोग थोड़े अंतर्मुखी हो सकते हैं, लेकिन इनके विचार गहरे और मौलिक होते हैं। ये कम बोलते हैं, लेकिन जब बोलते हैं, तो सटीक और प्रभावी ढंग से अपनी बात रखते हैं।
इनका स्वभाव जिद्दी भी हो सकता है। अगर इन्हें कोई चीज सही लगती है, तो ये उस पर अडिग रहते हैं। हालांकि, यह जिद कई बार इनके लिए परेशानी भी बन जाती है। मूलांक 4 वाले लोग दोस्ती और रिश्तों में वफादार होते हैं, लेकिन इन्हें चापलूसी या बनावटी लोग बिल्कुल पसंद नहीं आते है। इनके लिए सच और ईमानदारी सबसे जरूरी है। कभी-कभी ये लोग ओवरथिंकिंग में फंस जाते हैं, जिससे मानसिक तनाव बढ़ जाता है लेकिन इनकी मेहनत और धैर्य इन्हें हर मुश्किल से निकाल लेता है।
ऐसी होती है लव लाइफ
मूलांक 4 वाले लोग प्यार में गंभीर और वफादार होते हैं। ये लोग रिश्तों में जल्दबाजी नहीं करते और ऐसा पार्टनर चाहते हैं, जो इनके गहरे स्वभाव को समझ सके। राहु का प्रभाव इन्हें थोड़ा रिजर्व्ड बनाता है, जिससे ये अपनी भावनाएं खुलकर जाहिर करने में समय लेते हैं। एक बार कमिटमेंट करने के बाद ये पूरी तरह समर्पित रहते हैं। इनकी लव लाइफ में शुरुआत में कुछ उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, लेकिन धैर्य और समझदारी से ये रिश्तों को मजबूत बनाते हैं।
ऐसा रहता है स्वास्थ्य
मूलांक 4 वालों को स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। राहु का प्रभाव इन्हें तनाव, चिंता या नींद की समस्या देता है। जोड़ों का दर्द, पेट की समस्याएं या त्वचा से जुड़ी दिक्कतें भी हो सकती हैं। नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और पर्याप्त नींद इनके लिए जरूरी है। ये लोग प्रकृति से जुड़ना पसंद करते हैं, इस कारण मार्निंग या इवनिंग वॉक से इनको स्वास्थ्य लाभ मिलता है।
इन फील्ड्स में बनाते हैं करियर!
मूलांक 4 वाले लोग करियर में मेहनत और लगन के दम पर ऊंचाइयां छूते हैं। राहु का प्रभाव इन्हें ऐसे क्षेत्रों की ओर ले जाता है, जहां अनुशासन, विश्लेषण और स्थिरता की जरूरत हो। ये लोग शॉर्टकट्स में विश्वास नहीं करते और धीरे-धीरे लेकिन मजबूत कदमों से आगे बढ़ते हैं। इनका दिमाग तकनीकी और विश्लेषणात्मक होता है, जिससे ये इंजीनियरिंग, आईटी या मैकेनिकल फील्ड में भी अपना परचम लहरा सकते हैं। मूलांक 4 वाले लोग फाइनेंशियल प्लानिंग और मैनेजमेंट में माहिर होते हैं। बैंकिंग, अकाउंटेंसी या इनवेस्टमेंट फील्ड इनके लिए अच्छा ऑप्शन होता है।
इनकी गंभीर और निष्पक्ष सोच इन्हें वकील, जज या प्रशासनिक अधिकारी बनने के लिए उपयुक्त बनाती है। इनकी गहरी सोच और धैर्य रिसर्च, डेटा एनालिसिस या साइंटिफिक फील्ड में कामयाबी दिलाता है। हु का प्रभाव इन्हें बिल्डिंग, आर्किटेक्चर या प्रॉपर्टी डीलिंग में सफल बनाता है।
मूलांक 4 वाले लोग लीडरशिप रोल्स में भी अच्छा काम करते हैं, लेकिन इन्हें वर्क-लाइफ बैलेंस बनाए रखने की जरूरत होती है। ये लोग मेहनत में इतना डूब जाते हैं कि सेहत और परिवार को नजरअंदाज कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष शास्त्रों की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- इन 3 राशियों को मिलेगा अकूत धन-संपत्ति, 12 मई को राजकुमार बुध के घर में प्रवेश करेंगे सेनापति!