Lucky Mulank 4: अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी भी महीने की 13 तारीख को जन्मे जातकों का मूलांक 4 होता है। इसके साथ ही अगर को जातक महीने की आखिरी तारीख यानी 31 को जन्म लेता है तो उसका मूलांक भी 4 ही होगा। अंक ज्योतिष शास्त्र के जानकार बताते हैं कि मूलांक 4 के स्वामी ग्रह राहु है। जिसका संबंध सूर्य देव से है। ज्योतिष में इसे छाया ग्रह कहा गया है, कहते हैं कि जिस जातक पर राहु ग्रह की कृपा हो जाती है, वह देखते ही देखते अथाह धन-दौलत सुख-समृद्धि का भोक्ता हो जाता है। हालांकि अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मूलांक- 4 वाले लोग कुछ मामलों में बेहद स्वार्थी तो माने जाते हैं, मकर इन लोगों की विशेषता होती है कि ये अपनी मेहनत और किस्मत की बदौलत अथाह धन-संपत्ति के मालिक बन जाते हैं। आइए जानते हैं मूलांक 4 से संबंधित जातक की विशेषताओं के बारे में।
मूलांक 4 वालों का स्वभाव
मूलांक 4 के जातक आमतौर पर घमंडी स्वभाव के माने जाते हैं। ये लोगों से मिलना-जुलना कम पसंद करते हैं। हालांकि ये लोग बहुत आसानी से परिस्थिति को अपने वश में करने में माहिर होते हैं। इसक अलावा ये बहुत चालाक और कूटिनीतिज्ञ बु्द्धि वाले होते हैं। जिसके चलते इन्हें हर कार्य में सफलता मिलती है। अंक ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 13 या 31 तारीख को जन्म लेने वाले जातक अपने जीवन काल में करियर से जुड़े कई उतार-चढ़ाव देखते हैं।
यह भी पढ़ें: Astro Tips: हाथ में खुजली होने का क्या है धन लाभ से कनेक्शन, जानें क्या कहता है शकुन शास्त्र
मूलांक 4 के जातकों की विशेषताएं
मूलांक 4 के जातक प्रशासनिक अधिकारी, कुशल व्यापारी, तकनीकि विशेषज्ञ या सफल राजनितिज्ञ हो सकते हैं। ये लोग अक्सर अपने कार्य में मन नहीं लगा पाते हैं। जिसका बुरा परिणम उन्हें भुगतना पड़ता है। आमतौर पर इस मूलांक के जातक देखने में बहुत आकर्षक होते हैं। जिसकी वजह से इनका कई लोगों से अफेयर हो जाते हैं। इसके अलावा अक्सर मूलांक 4 के जातक धन के मामले में औरों से आगे रहते हैं। हालांकि ये लांछन इन पर लग जाता है कि ये घमंडी स्वभाव के होते हैं।
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।