Chandra Gochar 2025: हर साल पूरे हर्षोल्लास के साथ देशभर में भगवान कृष्ण को समर्पित जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस साल ये पर्व 16 अगस्त, वार शनिवार को मनाया जा रहा है। धार्मिक दृष्टि से देखें तो इस दिन का खास महत्व है क्योंकि इसी तिथि पर प्राचीन काल में कृष्ण जी का जन्म हुआ था। हालांकि, इस साल ज्योतिष दृष्टि से भी जन्मााष्टमी का दिन खास है क्योंकि इस दिन मन, मानसिक स्थिति, विचार, स्वभाव और माता के दाता चंद्र का राशि गोचर हुआ है। शनिवार को शुभ मुहूर्त में 11 बजकर 43 मिनट पर चंद्र देव ने मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में गोचर किया है।
शुक्र ग्रह को वृषभ राशि का स्वामी माना जाता है। ऐसे में जन्माष्टमी पर चंद्र के अलावा शुक्र ग्रह का भी प्रभाव कुछ राशियों पर पड़ेगा। चलिए जानते हैं चंद्र का ये गोचर किन-किन राशियों के लिए अपार खुशियां लाया है।
कर्क राशि
चंद्र की प्रिय राशि कर्क वालों के लिए ये गोचर नई खुशियां लेकर आया है। आपकी वाणी में मधुरता आएगी, जिसका सकारात्मक प्रभाव रिश्तों पर भी पड़ेगा। यदि संपत्ति को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है तो उसका परिणाम आपके हक में आ सकता है। घर के मुखिया की सेहत सही रहेगी और वो ऊर्जावान महसूस करेंगे। इसके अलावा आर्थिक दृष्टि से आने वाले कई दिन अच्छे रहेंगे। कहीं से अपार धन की प्राप्ति हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Yuti 2025: 21 अगस्त से ये 3 राशियां लेंगी राहत की सांस, मिथुन राशि में भंग होगी गुरु-शुक्र की युति
धनु राशि
कर्क राशि के साथ-साथ धनु राशिवालों को भी कई दिनों तक चंद्र देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी। विवाहित जातक भाई-बहनों के साथ वक्त बिताएंगे, जिससे उन्हें मानसिक शांति मिलेगी। जबकि युवाओं के पराक्रम में वृद्धि होगी। नई साझेदारी से कारोबारियों को लाभ होगा। जबकि नौकरी कर रहे जातकों को बॉस से तारीफ सुनने को मिल सकती है। उम्मीद है कि दुकानदार अगले महीने तक एक और दुकान खरीद लेंगे।
मीन राशि
जो नौकरीपेशा जातक नई जॉब ढूंढ रहे हैं, उन्हें इस हफ्ते चंद्र देव की कृपा से खुशखबरी मिल सकती है। छात्रों के साहस में वृद्धि होगी और वो खुलकर लोगों से बातचीत कर पाएंगे। कारोबारियों के सामाजिक संबंध मजबूत होंगे और समाज में उनके काम को पहचान मिलेगी। इसके अलावा नौकरीपेशा जातक ऑफिस के काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। इस यात्रा के दौरान आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा, जो आपके भविष्य के लिए अच्छा होगा।
ये भी पढ़ें- Video: सूर्य के गोचर करते ही इस राशिवालों के लिए खुलेंगे सफलता के द्वार, जानें अन्य ग्रह साथ देंगे या नहीं?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।