---विज्ञापन---

ज्योतिष

Akshaya Yoga: अक्षय तृतीया पर चंद्र-गुरु बनाएंगे ‘अक्षय योग’, इन 5 राशियों को होगा लाभ-ही-लाभ

वैदिक ज्योतिष गणना के अनुसार, अक्षय तृतीया 2025 पर 24 साल बाद फिर से चंद्र-गुरु का 'अक्षय योग' बन रहा है। इस दिन सूर्य भी मेष राशि में उच्च के होंगे, लिहाजा इस योग को 5 राशियों के लिए वरदान समान बताया जा रहा है। आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Apr 28, 2025 17:44
akshaya-yoga-on-akshaya-tritiya

साल 2025 की अक्षय तृतीया बेहद खास मानी जा रही है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, इस बार अक्षय तृतीया पर अक्षय योग का निर्माण हो रहा है, जो 26 अप्रैल, 2001 को बना था। अब यह 24 साल बाद फिर से 2025 में बन रहा है, जो अक्षय तृतीया को और भी विशेष बना रहा है। आपको बता दें कि अक्षय योग एक अत्यंत दुर्लभ लेकिन बेहद शुभ और फलदायी योग है, जिसका अर्थ है ‘वह योग, जो कभी नष्ट न हो’ यानी वह योग जिसका प्रभाव सदा बना रहे।

मान्यता है कि जब यह योग बनता है, तो इससे जीवन में स्थायी सुख, समृद्धि और सफलता मिलती है। विशेष रूप से अक्षय तृतीया के दिन अक्षय योग बनने पर यह और भी अधिक प्रभावशाली हो जाता है, क्योंकि यह तिथि स्वयं भी अत्यंत पुण्यकारी और शुभ मानी गई है।

---विज्ञापन---

ऐसे बनता है अक्षय योग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब चंद्रमा और गुरु बृहस्पति का युति कुंडली के दूसरे, छठे, दसवें या ग्यारहवें भाव में होती है, तब अक्षय योग बनता है। यह योग तब और भी प्रभावी होता है जब चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में स्थित होता है। चूंकि अक्षय तृतीया के दिन न केवल चंद्रमा बल्कि सूर्य भी अपनी उच्च राशि मेष में होते है, इसलिए इस मौके पर बना अक्षय योग और भी लाभकारी सिद्ध होता है।

अक्षय योग का राशियों पर असर

ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, अक्षय तृतीया 2025 पर बने महाफलदायी अक्षय योग से सभी राशियां पर व्यापक और गहरा असर होगा। लेकिन, 5 राशियों के लिए यह चंद्र-गुरु का यह वरदान से कम नहीं है। आइए जाने हैं, इन 5 राशियों के जातक के जीवन पर इस योग के सकारात्मक असर से क्या-क्या प्रभाव पड़ेंगे?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: बेहद समझदार और आत्मनिर्भर होते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, कमाते हैं खूब धन

वृषभ राशि

अक्षय तृतीया पर बन रहा चंद्र-गुरु का अक्षय योग वृषभ राशि के जातकों के लिए आर्थिक रूप से अत्यंत शुभ साबित होगा। यदि आप निवेश की योजना बना रहे हैं या कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं, तो यह समय उसके लिए सर्वोत्तम है। कार्यक्षेत्र में आपको नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है या वर्तमान नौकरी में प्रमोशन के योग प्रबल हैं। व्यापारी वर्ग के लिए यह समय अचानक लाभ और नई डील्स लाने वाला हो सकता है। पारिवारिक जीवन में सुखद वातावरण बना रहेगा, और परिवार से जुड़ा कोई शुभ समाचार आपके मन को प्रसन्न करेगा।

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए यह योग मानसिक संतुलन और भावनात्मक स्थिरता लाएगा, क्योंकि चंद्रमा स्वयं इस राशि के स्वामी हैं। इस योग के प्रभाव से आय के नए स्रोत खुल सकते हैं और यदि कोई धन पहले अटका हुआ था तो उसके वापस मिलने की संभावनाएं प्रबल हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह समय राहत देने वाला होगा; पुराने रोगों से मुक्ति मिल सकती है और मन में स्थिरता बनी रहेगी। इस समय का सदुपयोग करके आप मानसिक और आर्थिक रूप से सशक्त हो सकते हैं।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए अक्षय योग नौकरी और करियर की दिशा में स्थायित्व और उन्नति का संकेत दे रहा है। अगर आप उच्च पद की प्राप्ति या नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं, तो यह समय शुभ है। विद्यार्थी वर्ग को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के योग बन रहे हैं। साथ ही, यह समय धार्मिक प्रवृत्तियों के लिए भी उपयुक्त है। आप किसी तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं या किसी धार्मिक आयोजन में भाग ले सकते हैं। व्यवसायिक साझेदारी में लाभ की संभावना है और नए अनुबंध या प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं।

धनु राशि

धनु राशि के स्वामी स्वयं गुरु हैं, इसलिए अक्षय योग का विशेष प्रभाव इस राशि के जातकों पर पड़ेगा। भाग्य का पूरा साथ मिलने वाला है। कोई लंबित कार्य पूर्ण हो सकता है और आपके प्रयासों में सफलता मिलेगी। जो लोग विदेश यात्रा या उच्च शिक्षा की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह समय बेहद अनुकूल रहेगा। आर्थिक दृष्टि से आय में वृद्धि होगी और निवेश से लंबे समय तक लाभ की प्राप्ति हो सकती है। इस समय पर आप अपने लक्ष्य के अधिक निकट पहुंच सकते हैं।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए यह समय आत्मिक और आर्थिक रूप से विशेष उन्नति का संकेत दे रहा है। बृहस्पति के शुभ प्रभाव से आपका आत्मविश्वास और आध्यात्मिक झुकाव दोनों बढ़ेंगे। पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी। जो लोग प्रेम संबंधों में हैं, उनके रिश्तों में गहराई और समझदारी बढ़ेगी। यदि कुछ पुराने कार्य अधूरे थे या किसी महत्वपूर्ण निर्णय में विलंब हो रहा था, तो अब वे पूरे होने की संभावना है। साथ ही, समाज में मान-सम्मान बढ़ने के भी योग बन रहे हैं।

ये भी पढ़ें: धन-समृद्धि की चाबी यह पौधा, शनिवार की रात इन 5 उपायों से पाएं सौभाग्य का वरदान

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Apr 28, 2025 05:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें