Budh Gochar 2025: व्यक्ति के वाणी, विचार और व्यापार पर बुध ग्रह का प्रभाव सबसे अधिक देखा जाता है। वे मिथुन और कन्या राशि के स्वामी ग्रह हैं। सूर्य की परिक्रमा करने वाले ग्रहों में बुध की गति सबसे अधिक है। वे सूर्य की परिक्रमा 88 दिनों में पूरी कर लेते हैं। इसलिए बुध को ‘क्षिप्र ग्रह’ कहा गया है। वे एक राशि में लगभग 21 दिनों तक गोचर करने एक बाद दूसरी राशि में गोचर कर जाते हैं। आइए जानते हैं, बुध अपनी राशि मिथुन में कब गोचर करेंगे, मिथुन राशि में बुध गोचर का ज्योतिष महत्व क्या है और सभी 12 राशियों पर इस गोचर का क्या असर होगा?
बुध का अपनी राशि मिथुन में गोचर
मिथुन राशिचक्र की तीसरी राशि है, जो वायु तत्व से संबंधित है। इस राशि के जातक बुद्धिमान, संचार कौशल से युक्त, विनम्र और व्यावहारिक होते हैं। इस राशि में बुध गोचर काफी लाभकारी माना जाता है। ज्योतिष गणना के अनुसार, इस साल जून महीने की शुरुआत में बुध का गोचर वृषभ राशि से मिथुन राशि में होने जा रहा है। वे 6 जून, 2025 को सुबह में 9 बजकर 29 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में वे 22 जून तक विराजमान रहेंगे।
मिथुन राशि में बुध गोचर का ज्योतिष महत्व
मिथुन राशि में बुध के गोचर से बुध स्वगृही होते हैं, इसलिए बुध के गोचर का ज्योतिषीय महत्व अत्यंत प्रभावशाली माना गया है। इस स्थिति में बुध ग्रह से प्रभावित जातकों की बौद्धिक क्षमता, संप्रेषण कला और तर्कशक्ति चरम पर होती है। मिथुन में गोचर करते समय बुध ग्रह का सबसे अधिक असर जातक की बुद्धिमत्ता, वाणी, व्यापार, संचार और लेखन कार्यों पर पड़ता है। नई चीज़ें सीखने में रुचि बढ़ती है। कारोबारी मीटिंग और व्यापारिक साझेदारी सफल होती हैं। मीडिया, विज्ञापन और शिक्षा क्षेत्र में लाभ होता है।
मिथुन राशि में बुध गोचर का राशियों पर असर
बुद्धि, संचार और व्यापार के कारक ग्रह बुध का मिथुन राशि में गोचर सभी राशियों को व्यापक रूप से प्रभावित करेगा है। यह उनकी स्वराशि है, जिसमें बुध बली यानी मजबूत हो जाते हैं। यह गोचर मानसिक स्पष्टता, व्यापारिक निर्णय, यात्राओं और संवाद में प्रगति लाता है। आइए जानते हैं, बुध का यह गोचर किस राशि पर क्या प्रभाव डालेगा?
मेष राशि
इस अवधि में आपकी सोच और संवाद शैली प्रभावशाली होगी। लोग आपकी बातों को गंभीरता से लेंगे और विचारों में स्पष्टता आएगी। लेखन, मीडिया, मार्केटिंग या शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए समय बेहद लाभकारी रहेगा। यात्रा और संपर्क के माध्यम से नए अवसर सामने आ सकते हैं।
वृषभ राशि
इस दौरान वित्तीय मामलों में सुधार देखने को मिलेगा। बुद्धिमानी से किए गए फैसले आर्थिक दृष्टि से लाभदायक सिद्ध होंगे। बोलचाल में संतुलन बना रहेगा जिससे पारिवारिक और सामाजिक संबंध सुदृढ़ होंगे। किसी पुराने विचार या योजना पर अब ठोस रूप से काम संभव होगा।
मिथुन राशि
आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और विचारों की स्पष्टता से आप दूसरों पर प्रभाव डालेंगे। संचार शैली में आकर्षण आएगा और लोग आपकी बातों से सहमत होंगे। नई योजनाओं की शुरुआत के लिए समय उपयुक्त है और व्यक्तिगत पहचान को निखारने का अवसर मिलेगा।
कर्क राशि
बुध के इस गोचर से आपके अंदर विचारों की गहराई बढ़ेगी और विश्लेषण करने की क्षमता में सुधार होगा। कुछ मामलों में अंतर्मन की आवाज आपके लिए सही निर्णय लेने में सहायक होगी। अनुसंधान, लेखन या रचनात्मक क्षेत्रों में आपकी दक्षता बढ़ेगी।
सिंह राशि
मिथुन राशि में बुध गोचर से सिंह राशि के जातकों की सामाजिक और पेशेवर संबंधों में मजबूती आएगी। मित्रों व सहयोगियों से बेहतर तालमेल बन सकेगा। टीमवर्क या नेटवर्किंग से जुड़े कार्यों में प्रगति होगी। आपके सुझाव और विचारों को सराहना मिलेगी, जिससे आगे नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
कन्या राशि
आपकी योजनाएं और कार्यशैली लोगों को प्रभावित करेंगी। नेतृत्व से जुड़े कार्यों में सफलता मिलने की संभावना है। बुद्धिमत्ता और विवेक से आप अपनी जिम्मेदारियों को कुशलतापूर्वक निभाएंगे। करियर में ठोस निर्णय लेने का यह अच्छा समय हो सकता है।
तुला राशि
नई चीजें सीखने और ज्ञान में वृद्धि का यह अच्छा समय है। आपकी सोच में खुलेपन और दूरदर्शिता का समावेश होगा। विदेश या उच्च शिक्षा से जुड़े कार्यों में सकारात्मक संकेत मिल सकते हैं। विचारों की अभिव्यक्ति प्रभावी और प्रेरणादायक रहेगी।
वृश्चिक राशि
बुध के गोचर से आपका विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण मजबूत होगा। जटिल विषयों को समझने की आपकी क्षमता बढ़ेगी। आप गोपनीय या संवेदनशील जानकारियों को संभालने में दक्ष रहेंगे। मानसिक सतर्कता और सूझबूझ से निर्णय लेना आपके लिए लाभकारी रहेगा।
धनु राशि
इस दौरान आपकी साझेदारी और संवाद में सुधार होगा। आप दूसरों के दृष्टिकोण को समझने में सक्षम होंगे और अपनी बात को भी प्रभावशाली ढंग से रख पाएंगे। व्यावसायिक या निजी जीवन में आपसी तालमेल बेहतर होगा, जिससे योजनाओं पर सफलतापूर्वक काम किया जा सकेगा।
मकर राशि
कार्य-प्रणाली में सुधार और दक्षता आएगी। आप अपने विचारों को व्यवस्थित रूप से प्रस्तुत करने में सफल रहेंगे। समय प्रबंधन बेहतर रहेगा और काम में सूझबूझ से निपुणता दिखाई देगी। तर्क और विश्लेषण आधारित कामों में सफलता की संभावना है।
कुंभ राशि
रचनात्मकता और कल्पनाशक्ति बढ़ेगी। कला, लेखन, संगीत या शिक्षा से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिल सकता है। आप अपने विचारों को आकर्षक और स्पष्ट रूप में प्रस्तुत करेंगे, जिससे दूसरों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
मीन राशि
आपका ध्यान घर-परिवार और निजी जीवन की ओर रहेगा, जिसमें संवाद की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। किसी पुराने विचार को नया रूप देकर आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा। मानसिक स्पष्टता और वाणी में सौम्यता के कारण वातावरण सुखद बना रहेगा।
ये भी पढ़ें: Swapna Shastra: नींद में दिखने वाले ये 7 संकेत, जिंदगी में मचा सकते हैं उथल-पुथल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।