---विज्ञापन---

ज्योतिष

इन 5 राशियों का मई में लगेगा जैकपॉट, राजा जैसे हो जाएंगे इनके ठाठ-बाट!

Monthly Horoscope May 2025: मई के महीने में कई बड़े ग्रह जैसे सूर्य, बुध, शुक्र, राहु-केतु राशि परिवर्तन करने वाले हैं। इस राशि परिवर्तन से कुछ राशि वालों के लिए मई का महीना बेहद ही शानदार रहने वाला है। इन राशि वालों को इस दौरान धन लाभ के साथ ही करियर में सफलता भी मिलेगी। इसके साथ ही जीवन की समस्याओं से निजात मिलेगा। आइए जानते हैं कि किन राशि वालों के लिए मई का महीना अच्छा रहने वाला है।

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: May 1, 2025 13:04
Monthly Horoscope

Monthly Horoscope May 2025: मई 2025 में ग्रहों की चाल ज्योतिषीय दृष्टिकोण से कई राशियों के लिए खास मौके लेकर आ रही है। इस महीने सूर्य, बृहस्पति, शुक्र, बुध, राहु, केतु और चंद्रमा जैसे प्रमुख ग्रह अपनी राशियों में बदलाव करेंगे, जिससे कई राशि वालों को लाभ मिलेगा। ग्रहों की चाल की बात करें तो सूर्य 1 से 14 मई तक मेष राशि में रहेंगे और फिर 15 मई की सुबह 12:20 बजे वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। बृहस्पति अभी वृषभ राशि में हैं, लेकिन 14 मई की रात 11:20 बजे मिथुन राशि में गोचर करेंगे। शुक्र मीन राशि में हैं और 31 मई की सुबह 11:42 बजे मेष राशि में जाएंगे।

बुध मीन राशि से शुरू होकर 7 मई की सुबह 4:13 बजे मेष और फिर 23 मई की दोपहर 1:05 बजे वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल पूरे महीने कर्क राशि में रहेंगे, जबकि शनि मीन राशि में स्थिर रहेंगे। राहु और केतु 18 मई की शाम 4:30 बजे राशि परिवर्तन करेंगे। जिसमें राहु कुंभ और केतु सिंह राशि में गोचर करेंगे, जबकि 1 से 18 मई तक राहु मीन और केतु कन्या में रहेंगे। चंद्रमा 1 मई को मिथुन राशि से अपनी तेज चाल शुरू करेंगे। ग्रहों की इस चाल से कुछ राशि वालों का जैकपॉट लगने वाला है। आइए जानते हैं कि मई का महीना किन राशि वालों के लिए अच्छा रहने वाला है।

---विज्ञापन---

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए मई 2025 ऊर्जा और अवसरों से भरा महीना रहेगा। सूर्य 1 से 14 मई तक मेष राशि में रहेंगे, जिससे आपके अंदर कॉन्फिडेंस और लीडरशिप स्किल्स को जबरदस्त बूस्ट मिलेगा। करियर, बिजनेस और पर्सनल लाइफ, मेष राशि वाले हर क्षेत्र में लाभ कमाएंगे। 7 मई को बुध का मेष राशि में प्रवेश आपके कम्युनिकेशन को और मजबूत करेगा, यानी मीटिंग्स और डील्स में आपकी बात का वजन बढ़ेगा। 31 मई को शुक्र का मेष में आना आपकी लव लाइफ और फाइनेंशियल ग्रोथ को सपोर्ट करेगा। मंगल का कर्क राशि में होना इमोशनल बैलेंस बनाए रखने में मदद करेगा। मेष राशि वालों के लिए यह महीना जॉब में प्रमोशन, बिजनेस में प्रॉफिट और पर्सनल लाइफ में खुशियों का शानदार कॉम्बो लेकर आएगा।

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए मई 2025 एक गोल्डन पीरियड साबित होगा। 15 मई को सूर्य का वृषभ राशि में प्रवेश आपकी पर्सनैलिटी और डिसीजन मेकिंग पावर को हाईलाइट करेगा। बृहस्पति 14 मई तक वृषभ राशि में रहेंगे, जिससे आपकी लाइफ धन, सक्सेस और स्पिरिचुअल ग्रोथ के ढेर सारे अवसर आएंगे। 23 मई को बुध का वृषभ में प्रवेश फाइनेंशियल प्लानिंग और करियर गोल्स को और मजबूत करेगा। चाहे नया इन्वेस्टमेंट हो या जॉब में कोई बड़ा प्रोजेक्ट, वृषभ राशि वाले हर चीज में आगे रहेंगे। लव लाइफ में स्थिरता आएगी और फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के मौके भी मिलेंगे। बृहस्पति के मिथुन में जाने के बाद भी आपकी प्रोग्रेस जारी रहेगी।

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए मई 2025 क्रिएटिविटी और सक्सेस का शानदार मिक्स है। 14 मई को बृहस्पति का मिथुन राशि में प्रवेश आपके लिए नई शुरुआत और लॉन्ग टर्म प्लान्स में कामयाबी लाएगा। पढ़ाई, करियर या बिजनेस में आपके आइडियाज को हर कोई सराहेगा। 1 मई को चंद्रमा का मिथुन राशि में होना महीने की शुरुआत को इमोशनली पॉजिटिव और स्ट्रॉन्ग बनाएगा। 23 मई को बुध का वृषभ में प्रवेश फाइनेंशियल मामलों में स्मार्ट डिसीजन्स लेने में मदद करेगा। सोशल लाइफ में मिथुन राशि वाले रॉकस्टार की तरह चमकेंगे और नए कनेक्शन्स बनाएंगे। लव लाइफ में थोड़ा पेशेंस रखने की जरूरत है, लेकिन बृहस्पति का सपोर्ट हर चैलेंज से निकाल लेगा।

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए मई 2025 इमोशनल और प्रोफेशनल ग्रोथ का शानदार कॉम्बिनेशन है। मंगल का पूरे महीने कर्क राशि में रहना आपको एनर्जी और कॉन्फिडेंस देगा। फैमिली मैटर्स हो या करियर, कर्क राशि वाले हर जगह बैलेंस बनाकर चलेंगे। सूर्य और बुध का गोचर आपके सोशल सर्कल को और स्ट्रॉन्ग करेगा, जिससे नए दोस्त और प्रोफेशनल कनेक्शन्स बनेंगे। लव लाइफ में पार्टनर के साथ आप रोमांटिक मोमेंट्स का मजा लेंगे। फाइनेंशियल मामलों में प्लानिंग के साथ चलना होगा, लेकिन मंगल का सपोर्ट रिस्क लेने की हिम्मत देगा। फैमिली के साथ घरेलू खुशियां भी बढ़ेंगी।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए मई 2025 में हर जगह आपकी चमक दिखेगी। 18 मई को केतु का सिंह राशि में प्रवेश आपके स्पिरिचुअल और इमोशनल ग्रोथ को बढ़ाएगा। 15 मई से सूर्य का वृषभ राशि में होना करियर में स्टेबिलिटी और रिस्पेक्ट दिलाएगा। बॉस और कलीग्स आपकी तारीफ करेंगे। मंगल का कर्क राशि में रहना इमोशनल स्ट्रेंथ देगा, जिससे बड़े डिसीजन्स लेना आसान होगा। लव लाइफ में पार्टनर के साथ बॉन्डिंग और गहरी होगी। अगर सिंगल हैं, तो नए रिलेशनशिप के चांस बन सकते हैं। करियर में प्रमोशन या नई जॉब के ऑफर मिलने की संभावना है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक ग्रंथों पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-इन 5 राशियों की हर इच्छा होगी पूरी, अंतिम बार कन्या में साथ आएंगे केतु और चंद्रमा!

HISTORY

Edited By

Mohit Tiwari

First published on: May 01, 2025 01:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें