Masik Shivratri 2024 Date : हिंदू पंचांग में सभी शिवरात्रि का बेहद खास महत्व होता है। माघ माह की मासिक शिवरात्रि का अपना एक खास महत्व है। मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ की विधि-विधान से पूजा की जाती है। मान्यता है कि जो लोग इस दिन भगवान शिव की उपासना करते हैं, उनकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है। साथ ही घर सुख-समृद्धि आती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की भी पूजा की जाती है। आज इस खबर में जानेंगे माघ मास की मासिक शिवरात्रि कब है, साथ ही इसका शुभ मुहूर्त क्या है। आइए विस्तार से जानते हैं।
मासिक शिवरात्रि का शुभ तिथि
दृक पंचांग के अनुसार, माघ माह में मासिक शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार, कृष्ण चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 8 फरवरी दिन गुरुवार को 11 बजकर 24 मिनट से होगी और समापन 9 फरवरी दिन शुक्रवार को सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर होगा।
यह भी पढ़ें- पौष माह का अंतिम प्रदोष व्रत कब, जानें शुभ तिथि, मुहूर्त और पूजा-विधि
मासिक शिवरात्रि की पूजा विधि
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मासिक शिवरात्रि के दिन प्रातकाल उठकर स्नान आदि करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें। इसके बाद भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की विधि-विधान से पूजा करें। साथ ही शिव जी के मंत्र का जाप करें। ज्योतिषियों के अनुसार, इस दिन शिवलिंग पर गंगा जल, दूध या गन्ने के रस से अभिषेक करना चाहिए। मान्यता है शिवलिंग पर अभिषेक करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है।
मासिक शिवरात्रि का महत्व
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा करते हैं। जो लोग इस दिन विधि-विधान से पूजा-पाठ के साथ उपवास करते हैं, उन्हें भगवान शिव का आशीर्वाद मिलता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मासिक शिवरात्रि के दिन कुंवारी कन्या व्रत रखती है तो उन्हें मनचाहा वर की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ें- इस साल कब है पौष पूर्णिमा की तिथि? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी वास्तु शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।