Mangal Gochar 2025: 12 मई 2025 को सुबह 8 बजकर 55 बजे मंगल ने अश्लेषा नक्षत्र में गोचर कर गए हैं। इस दौरान मंगल कर्क राशि में मौजूद रहेंगे। कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं और इसमें मंगल नीच के रहते हैं। वहीं, अश्लेषा नक्षत्र के स्वामी बुध हैं और सर्प देवता से जुड़ा है। यह नक्षत्र अपनी डीप एनर्जी, मिस्ट्री और चेंज ब्रिंगिंग वाइब्स के लिए जाना जाता है। मंगल, जो एनर्जी, साहस और एक्शन के कारक हैं, उन्होंने इस नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है। इससे कुछ राशि वालों के जीवन में गोल्डन टाइम की शुरुआत हो गई है।आइए जानते हैं कि मंगल का यह गोचर किन राशि वालों को लाभ पहुंचाएगा।
किनके लिए रहेगा अच्छा?
अश्लेषा नक्षत्र में मंगल की प्रजेंस डीप एनर्जी, स्मार्ट थिंकिंग और इमोशनल डेप्थ को बूस्ट करती है। कर्क राशि में मंगल इमोशनल डिसीजन को बढ़ाते हैं, लेकिन अश्लेषा की सटल वाइब्स इस गोचर को राशियों के लिए अपने गोल्स को स्मार्टली और पेशेंस के साथ पाने का मौका देती हैं। ये गोचर उन राशियों के लिए खास अच्छा होगा जिनके लिए मंगल फेवरेबल हाउस में गोचर कर रहे हैं।
मेष राशि
मंगल आपकी राशि के स्वामी हैं और इस समय यह गोचर आपके चौथे भाव को प्रभावित करेगा। मंगल की ये पोजीशन मेष राशि वालों के लिए होम, फैमिली और प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में फायदेमंद होगी। अश्लेषा नक्षत्र की डीप वाइब्स मेष राशि वालों को फैमिली रिलेशनशिप्स स्ट्रॉन्ग करने और होम लाइफ में स्टेबिलिटी लाने में हेल्प करेंगी। इस दौरान मेष राशि वाले प्रॉपर्टी खरीदने या घर रिनोवेशन जैसे कामों में सक्सेस पा सकते हैं। मंगल की ये पोजीशन मेष राशि वालों को इमोशनली स्ट्रॉन्ग और कॉन्फिडेंट बनाएगी।
कर्क राशि
मंगल इस समय आपकी राशि में ही मौजूद हैं। इस कारण कर्क राशि वालों के लिए ये गोचर फर्स्ट हाउस में होगा। फर्स्ट हाउस पर्सनैलिटी और कॉन्फिडेंस का होता है। अश्लेषा नक्षत्र की डीप वाइब्स कर्क राशि वालों को अपनी पर्सनैलिटी शाइन करने और कॉन्फिडेंस के साथ गोल्स की ओर बढ़ने का मौका देंगी। इस दौरान कर्क राशि वाले अपने इमोशन्स को कंट्रोल करने और स्मार्ट डिसीजन्स लेने में सक्षम होंगे। ये गोचर उनके करियर और पर्सनल लाइफ में न्यू बिगिनिंग्स के लिए अच्छा रहेगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के स्वामी भी मंगल हैं और इस गोचर के समय मंगल आपके नौवें भाव में होंगे। नवां भाव लक, स्पिरिचुअलिटी और हायर एजुकेशन का है। अश्लेषा नक्षत्र की सटल और चेंज ब्रिंगिंग वाइब्स वृश्चिक राशि वालों को स्पिरिचुअल और इंटेलेक्चुअल जर्नी में गहराई तक ले जाएंगी। इस दौरान वृश्चिक राशि वाले हायर एजुकेशन, फॉरेन ट्रैवल या रिलीजियस एक्टिविटीज में सक्सेस पा सकते हैं। मंगल की ये पोजीशन आपके लिए न्यू ऑपर्च्युनिटीज खोलेगी और लीडरशिप स्किल्स को बूस्ट करेगा।
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए यह गोचर आठवें भाव में होगा। 8वां भाव मिस्ट्री, चेंज और अनएक्सपेक्टेड गेन्स का है। अश्लेषा नक्षत्र की डीप और मिस्टीरियस वाइब्स धनु राशि वालों को रिसर्च, ओकल्ट स्टडीज या फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट्स में सक्सेस दिला सकती हैं। इस दौरान धनु राशि वाले अपनी लाइफ में बड़े चेंजेस फील कर सकते हैं, जो लॉन्ग टर्म में फायदेमंद होंगे। मंगल की ये पोजीशन आपकी विलपावर को स्ट्रॉन्ग करेगी और चैलेंजेस फेस करने की स्ट्रेंथ देगी।
मीन राशि
मीन राशि वालों के 5वें भाव में यह गोचर होगा। 5वां भाव क्रिएटिविटी, लव और किड्स का होता है। अश्लेषा नक्षत्र की डीप वाइब्स मीन राशि वालों को क्रिएटिविटी शो करने और लव रिलेशनशिप्स में डेप्थ लाने का मौका देंगी। इस दौरान मीन राशि वाले क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स में सक्सेस पा सकते हैं और लव लाइफ में पॉजिटिव चेंजेस देख सकते हैं। मंगल की ये पोजीशन आपकी एनर्जी और एक्साइटमेंट को बूस्ट करेगी।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- छप्परफाड़ कमाई के लिए तैयार हो जाएं ये 5 राशियां, 26 मई से पिता-पुत्र लाएंगे खुशियां