Mangalwar ke Upay to Please Lord Hanuman: सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। ऐसे में आज मंगलवार का दिन है। आज का दिन हनुमान जी का है। मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिल जाती है। साथ ही साहस, बुद्धि और विद्या की भी प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या का दाता कहा जाता है। इनकी कृपा से व्यक्ति को सहज ही ये सभी सिद्धियां प्राप्त हो जाती हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कहा जाता है कि मंगलवार के दिन कुछ ज्योतिषीय उपाय करने से बिगड़ा हुआ काम भी सफल हो जाता है। साथ ही सोई हुई किस्मत भी जाग जाती है। आज इस खबर में मंगलवार के कुछ ऐसे चमत्कारी उपायों के बारे में जानेंगे, जिसे करने के बाद आपको हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी।
यह भी पढ़ें- फुलेरा दूज कब है, जानें तिथि, महत्व और पूजा विधि
मंगलवार के दिन करें चमत्कारी उपाय
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप किसी कार्य को कर रहे हैं और आपका कार्य बार-बार बिगड़ जाता है तो ऐसे में आपको मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से आपके सारे कार्य बनने लगेंगे। साथ ही रुके हुए कार्यों में भी सफलता प्राप्त होती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि आप मंगलवार के दिन किसी भूखे को खाना खिलाते हैं। तो ऐसा करने से सारे कार्य पूर्ण होते हैं। साथ ही साथ हनुमान जी प्रसन्न भी होते हैं।
ज्योतिषियों के अनुसार, यदि किसी जातक का बना बनाया कार्य बिगड़ जाता है, तो ऐसे में जातक को मंगलवार के दिन व्रत करना चाहिए। मान्यता है कि मंगलवार के दिन व्रत करने से सारे बिगड़े कार्य बनने लगते हैं।
कहा जाता है कि हनुमान जी को लड्डू बेहद प्रिय होता है। ऐसे में मंगलवार के दिन लड्डू अर्पित करने से मन को शांति मिलती है। साथ ही हनुमान जी प्रसन्न भी होते हैं।
यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि कब है, जानें व्रत तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।