---विज्ञापन---

ज्योतिष

December 2025 Rashifal: पहली दिसंबर को मंगल-वरुण बनाएंगे शक्तिशाली ‘शतांक योग’, इन 3 राशियों को मिलेगा बेशुमार धन और प्रतिष्‍ठा

December 2025 Rashifal: दिसंबर 2025 की पहली तारीख को ही मंगल और वरुण ग्रह एक बेहद शक्तिशाली 'शतांक योग' का निर्माण कर महीने का शुभ आगाज कर रहे हैं. इस योगे से 3 राशियों के जातकों को बेशुमार धन और प्रतिष्‍ठा मिलने के योग बन रहे हैं. जानिए ये लकी राशियां कौन-सी हैं?

Author By: Shyamnandan Updated: Nov 28, 2025 21:52
mangal-varun-yog

December 2025 Rashifal: सोमवार 1 दिसंबर, 2025 को सुबह में 08:47 ए एम बजे से मंगल और वरुण ग्रह एक विशेष कोणीय स्थिति का निर्माण कर रहे हैं. इस कोणीय स्थिति को शतांक योग कहते हैं. यह एक शुभ योग है, जो तब बनता है जब कोई दो ग्रह एक-दूसरे से 100 डिग्री की दूरी पर स्थित होते हैं. इसे शतमक और शतांश योग भी कहते हैं. अंग्रेजी में इसे सेनटाइल एस्पेक्ट या (Centile Aspect) कहते हैं.

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, पहली दिसंबर को मंगल-वरुण के शतांक योग का बनना महीने का एक शुभ आगाज है. इससे पूरे महीने एक विशेष ऊर्जा प्रभाव बना रहेगा. यूं तो इस योग का असर मिला-जुला होता है, लेकिन 3 राशियों के जातकों के लिए यह अति-लाभकारी सिद्ध हो सकता है? आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Budh Vakri 2026 Date: साल 2026 में 3 बार वक्री होंगे बुध, जानें कब कब चलेंगे उल्टी चाल और जीवन पर असर

कर्क राशि

मंगल की ऊर्जा और वरुण की गहराई का संयोजन कर्क राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ संकेत दे रहा है. यह योग आपको आत्मविश्वास, स्थिरता और आर्थिक उन्नति प्रदान करेगा. नौकरी में प्रमोशन या सैलरी बढ़ने की संभावना है. बिजनेस में नई साझेदारी या बड़ा क्लाइंट मिलने के योग बन रहे हैं. परिवार के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. हर निर्णय में उनका समर्थन मिलेगा. किसी पुराने विवाद का समाधान भी इस समय संभव है, जिससे मन का बोझ हल्का होगा.

---विज्ञापन---

वृश्चिक राशि

मंगल वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह हैं, इसलिए यह शतांक योग इस राशि के जातकों के जीवन में ऊर्जा और उपलब्धि का एक नया द्वार खोल रहा है. करियर में अचानक बड़ा अवसर मिल सकता है. रुका हुआ धन वापस मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण निवेश का लाभ सामने आएगा. कार्यक्षेत्र में आपकी रणनीति और निर्णय क्षमता बेहद मजबूत होगी. प्रतिष्ठा बढ़ेगी और लोग आपकी नेतृत्व क्षमता को स्वीकार करेंगे. विदेश से जुड़े काम या रिसर्च क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए भी यह समय प्रगति का संकेत दे रहा है.

मीन राशि

वरुण ग्रह के प्रभाव से यह योग मीन राशि के जातकों के लिए आध्यात्मिक और आर्थिक दोनों रूप से शुभ साबित होगा. आपकी अंतर्ज्ञान शक्ति बढ़ेगी और सही समय पर लिया गया निर्णय आपको बड़ा धन लाभ दिला सकता है. कारोबार में विस्तार के अवसर मिलेंगे. नए संपर्क लाभदायक सिद्ध होंगे. पारिवारिक जीवन में शांति और भावनात्मक संतुलन बना रहेगा. कला, संगीत, लेखन और क्रिएटिविटी से जुड़े लोगों के लिए यह समय विशेष रूप से चमकने वाला है. समाज में सम्मान और पहचान बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें: Angarak Chaturthi 2025 Date: अंगारक चतुर्थी क्या है, दिसंबर में कब है यह शुभ दिन? जानें सही तारीख और महत्व

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Nov 28, 2025 09:52 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.