---विज्ञापन---

ज्योतिष

Kendra Drishti Yog: मंगल-गुरु के ‘केंद्र दृष्टि योग’ से 3 राशियों को अचानक होगा लाभ, मन भी रहेगा खुश

Kendra Drishti Yog: साल 2025 में 5 सितंबर की सुबह से मंगल ग्रह और गुरु ग्रह के बीच 'केंद्र दृष्टि योग' बन रहा है। जब भी मंगल-गुरु के कारण इस योग का निर्माण होता है, तब-तब राशियों के साहस, ज्ञान, ऊर्जा, शक्ति में वृद्धि होती है और व्यक्ति अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करता है। चलिए जानते हैं सितंबर माह के शुरुआत में 'केंद्र दृष्टि योग' से किन-किन राशियों को लाभ होने के योग हैं।

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Nidhi Jain Updated: Sep 5, 2025 09:11
Kendra Drishti Yog
Credit- Social Media

Kendra Drishti Yog: मंगल और गुरु देव, दोनों ही एक-दूसरे से भिन्न ग्रह हैं। मंगल को जहां साहस, ऊर्जा, भाई से रिश्ता, पराक्रम, खून, बिजली और भूमि का कारक माना जाता है, वहीं गुरु ज्ञान, भाग्य, शिक्षा, शादी, संतान, धर्म, पुण्य, ऐश्वर्य और धन का प्रतिनिधित्व करते हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार, ग्रहों के सेनापति मंगल इस समय कन्या राशि में संचार कर रहे हैं, जबकि गुरु देव मिथुन राशि में मौजूद हैं। इसके अलावा 5 सितंबर 2025 की सुबह 8 बजकर 24 मिनट से मंगल और गुरु एक-दूसरे से 90°की कोणीय स्थिति में स्थित हैं, जिसे केंद्र दृष्टि योग, केंद्र योग और केंद्र पहलू कहा जाता है।

दो शक्तिशाली और विपरीत स्वभाव वाले मंगल और गुरु ग्रह के बीच के इस संयोजन से कई राशियों को लाभ होने के योग हैं। चलिए जानते हैं किन तीन राशियों के जीवन में मंगल-गुरु के ‘केंद्र दृष्टि योग’ से स्थिरता आएगी।

---विज्ञापन---

मेष राशि

5 सितंबर 2025 को बनने वाले मंगल-गुरु के ‘केंद्र दृष्टि योग’ से मेष राशिवालों को लाभ होगा। व्यवसायिक सफलता मिलने से व्यवसायियों का मन खुश रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को करियर में आगे बढ़ने के अच्छे अवसर सितंबर माह के शुरुआती दिनों में मिल सकते हैं। यदि कोई कानूनी मामला लंबे वक्त से लंबित है तो उसमें राहत मिलेगी। साथ ही पारिवारिक जीवन में सुखद बदलावों का अनुभव होगा।

ये भी पढ़ें- Video: 15 सितंबर के बाद इस राशिवालों को मिलेगी तरक्की, सूर्य-बुध और मंगल-बृहस्पति देंगे साथ

---विज्ञापन---

वृश्चिक राशि

‘केंद्र दृष्टि योग’ के निर्माण होने से वृश्चिक राशि के युवाओं की सेहत में सुधार होगा और मानसिक तनाव में कमी आएगी। भविष्य की योजनाओं पर काम करना कारोबारियों के लिए अच्छा रहेगा। नौकरीपेशा जातकों के निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी और सफलता मिलने के नए रास्ते खुलेंगे। लव पार्टनर से रिश्ता मजबूत होगा और घर में प्यार-अपनेपन का संतुलन बना रहेगा।

धनु राशि

मंगल-गुरु के ‘केंद्र दृष्टि योग’ से धनु राशिवालों के जीवन में स्थिरता आएगी। करियर में प्रगति होने से युवाओं का मन खुश रहेगा। साथ ही सेहत का साथ मिलेगा। जिन लोगों का अपना बिजनेस या दुकान है, उन्हें मुनाफा कमाने के अच्छे अवसर मिलेंगे। इस दौरान नए प्रोजेक्ट से भी अचानक लाभ होने के योग हैं। इसके अलावा लंबे समय से अटके हुए कार्यों को गति मिलेगी।

ये भी पढ़ें- Kaalchakra: सितंबर में इन राशियों पर होगी पैसों की बौछार, पंडित सुरेश पांडेय से जानें 12 राशियों की आमदनी का हाल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Sep 05, 2025 09:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.