Mangal Gochar: ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को सेनापति मान कर इसे युद्ध, वीरता, साहस और क्रोध का कारक बताया गया है। यह एक उग्र ग्रह है जो अशुभ होने पर व्यक्ति के जीवन को नर्क बना सकता है। ऐसे में मंगल का गोचर सभी राशियों और पूरे विश्व पर अपना व्यापक प्रभाव डालता है। पंचांग के अनुसार मंगल ग्रह 18 अगस्त 2023 (शुक्रवार) को गोचर कर कन्या राशि में प्रवेश करेगा।
ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास के अनुसार मंगल ग्रह 18 अगस्त 2023 को दोपहर 3.14 बजे कन्या राशि में गोचर करेगा। मंगल के इस राशि परिवर्तन का पूरी दुनिया पर असर होगा, खास तौर पर मंगल से जुड़े कारकों के लिए यह विशेष रहेगा। जानिए मंगल का गोचर क्या असर दिखाएगा।
यह भी पढ़ें: हाथ की इस अंगुली में पहनेंगे सोना तो इतनी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी
मंगल के राशि परिवर्तन का होगा यह असर (Mangal Gochar)
- कन्या राशि बुध की राशि है। ऐसे में मंगल का गोचर बुध के कारक क्षेत्र जैसे व्यापार, इकोनॉमी आदि पर पॉजिटिव असर डालेगा। शेयर मार्केट में तेजी आएगी।
- फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री और सर्जरी इक्विमेंट मेन्युफेक्चर इंडस्ट्री में भी जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिलेगी। साथ कॉस्मेटिक्स, परफ्यूम इंडस्ट्री आदि के लिए भी यह गोचर शुभ रहेगा।
- आईटी सेक्टर, सॉफ्टवेयर, मैकेनिकल, नर्सिग आदि सेक्टर्स में भी अच्छी बढ़त देखने को मिलेगी और एम्प्लॉईज की भी ग्रोथ होगी।
- मंगल का गोचर सत्ता में बैठे राजनेताओं तथा अधिकारियों के साथ-साथ आम जनता के लिए भी शुभ रहेगा। अधिकारी और राजनेता जनता के भले के लिए काम करेंगे जिसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा।
- मंगल का राशि परिवर्तन कवियों और लेखकों के लिए भी शुभ रहने वाला है। एजुकेशन सेक्टर के लिए भी अच्छा समय आएगा।
यह भी पढ़ें: अमावस्या पर करेंगे ये उपाय तो चमक जाएगी किस्मत, पूरे होंगे दिल के अरमान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।