Mangal Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में मंगल को नवग्रहों के सेनापति का स्थान दिया गया है, जो पराक्रम, साहस, ऊर्जा और शक्ति आदि के कारक ग्रह हैं। एक निश्चित अवधि के बाद मंगल देव राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं, जिसके प्रभाव के कारण 12 राशियों के जीवन में परिवर्तन आता है।
वैदिक पंचांग के मुताबिक, मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल 21 जनवरी 2025, दिन मंगलवार को सुबह 09 बजकर 37 मिनट पर गोचर करेंगे। आज से 46 दिन बाद होने वाले मंगल गोचर के कारण इस समय कुछ लोगों के जीवन में परेशानियां उत्पन्न होंगी। खासतौर पर लोगों को पैसों के लिए तरसना पड़ेगा। चलिए जानते हैं 46 दिन तक किन-किन राशि को मंगल गोचर के अशुभ प्रभाव से बचकर रहना होगा।
मेष राशि
मंगल देव मेष राशि के स्वामी हैं। इसलिए इस राशि के ऊपर आमतौर पर मंगल गोचर का शुभ प्रभाव पड़ता है। लेकिन साल 2025 में होने वाला मंगल गोचर इस राशि के लोगों के लिए अच्छा नहीं रहेगा। कड़ी मेहनत करने के बाद भी छात्रों को परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त नहीं होंगे। महत्वपूर्ण काम के पूरा होने में बार-बार परेशानियां आ सकती हैं, जिसकी वजह से बिजनेसमैन को मनचाहा मुनाफा नहीं होगा। शादीशुदा जातकों के मन में पार्टनर को लेकर संदेह उत्पन्न हो सकता है, जिसके कारण मानसिक तनाव बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें- 9 ग्रहों और 27 नक्षत्रों का 12 राशियों पर क्या असर? जानें प्रेमानंद महाराज से
सिंह राशि
आज से आने वाले 46 दिन सिंह राशि के जातकों के लिए अनुकूल नहीं रहेंगे। अधिक धन कमाने की लालसा में बिजनेसमैन गलत कदम उठा सकते हैं। भविष्य में आपको आज के अपने गलत फैसले के कारण पछताना भी पड़ सकता है। नया व्यवसाय शुरू करने के लिए जनवरी 2025 तक का समय दुकानदारों के लिए सही नहीं है। पैसों की कमी के कारण नौकरीपेशा जातक अपने दोस्त से कर्ज ले सकते हैं, जिसको चुकाने के लिए फ्यूचर में उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ेगाी।
तुला राशि
शादीशुदा जातकों के रिश्ते में दरार आने के कारण तलाक लेने की नौबत आ सकती है। खर्चों में बेतहाशा वृद्धि होने के कारण नौकरीपेशा जातकों को अब पैसों के लिए तरसना पड़ेगा। आर्थिक तंगी से बचने के लिए कर्ज लेना इस समय जॉब कर रहे जातकों के लिए सही नहीं रहेगा। हाल ही में जिन लोगों की शादी पक्की हुई है, उनका रिश्ता साल 2025 शुरू होने से पहले टूट सकता है। बदलते मौसम में उम्रदराज जातक मौसमी बीमारी का शिकार हो सकते हैं, जिसके चक्कर में अच्छे-खासे पैसे खर्च होंगे।
ये भी पढ़ें- Zodiac Signs: 2025 से पहले 3 राशियों की जेब होगी खाली! चंद्र-सूर्य का व्यतिपात योग रहेगा कष्टकारी
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।