Mangal Gochar 2025: ग्रहों के सेनापति मंगल को नवग्रहों में खास स्थान प्राप्त है, जो करीब 45 दिन बाद राशि परिवर्तन करते हैं। हालांकि इन 45 दिन के बीच दो से तीन बार मंगल नक्षत्र परिवर्तन कर लेते हैं। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 12 जनवरी 2025 को देर रात 11 बजकर 52 मिनट पर मंगल ने पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर कर लिया है। इससे पहले वो पुष्य नक्षत्र में मौजूद थे।
पुनर्वसु नक्षत्र को 27 नक्षत्रों में 7वां स्थान प्राप्त है, जिसके स्वामी गुरु बृहस्पति हैं। इस बार मंगल के गुरु बृहस्पति के नक्षत्र में गोचर करने से कुछ राशियों के जातकों के ऊर्जा और साहस में कमी आएगी। इसके अलावा कुछ लोगों को पैसों की कमी का भी सामना करना पड़ेगा। आइए जानते हैं उन्हीं राशियों के बारे में, जिनके जातकों के लिए मंगल का ये नक्षत्र परिवर्तन कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा।
इन 3 राशियों के लिए शुभ नहीं रहेगा गोचर!
वृषभ राशि
पुनर्वसु में मंगल का नक्षत्र गोचर करना वृषभ राशि के लोगों के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा। खर्चों में वृद्धि होने और आमदनी में कमी आने के कारण नौकरीपेशा जातकों को पैसों की कमी का सामना करना पड़ेगा। किसी को उधार देना इस समय कारोबारियों के लिए सही नहीं रहेगा। लव लाइफ में तनाव की स्थिति बनी रहेगी, जिसके कारण सिरदर्द बढ़ेगा। यदि आपके पिता जी आपकी शादी के लिए रिश्ता तलाश कर रहे हैं, तो उन्हें थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: प्रीति-विष्कुम्भ योग से 3 राशियों की लाइफ में बढ़ेगा प्यार, 1 का टूटेगा दिल!
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के कामकाज पर मंगल गोचर का अशुभ प्रभाव पड़ेगा। आय के नए स्रोत नहीं बनेंगे, जिसके कारण आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं होने की संभावना है। प्रॉपर्टी खरीदने का फैसला इस समय कारोबारियों के लिए सही नहीं रहेगा। शेयर बाजार से मुनाफा नहीं होगा। छात्र लंबे समय तक मौसमी बीमारी के कारण परेशान रहेंगे। नौकरीपेशा जातक पुराने निवेश के कारण कोर्ट के चक्कर में फंस सकते हैं।
कन्या राशि
मंगल गोचर के कारण सबसे ज्यादा परेशानी कन्या राशि के जातकों को हो सकती है। साझेदारी में काम करने का फैसला सही नहीं रहेगा। आने वाले समय में धन हानि हो सकती है। बिजनेसमैन का कोई बड़ा प्रोजेक्ट समय पर पूरा नहीं हो पाएगा, जिसके कारण उनकी कई डील का काम लेट हो जाएगा। जिन लोगों की आयु 65 से अधिक है, उन्हें जनवरी माह में पेट से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। कन्या राशि के जातकों की फैमिली में मतभेद बढ़ सकते हैं, जिसके कारण घर का माहौल तनावपूर्ण रहेगा।
ये भी पढ़ें- Surya Chandra Yuti 2025: 28 जनवरी से 3 राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ! मकर राशि में बनेगी सूर्य-चंद्र की युति
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।