---विज्ञापन---

ज्योतिष

खर्चीले स्वभाव के होते हैं महाशिवरात्रि के दिन जन्मे लोग, इन पर हर समय रहती है भगवान शिव की कृपा

Mahashivratri 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानी महाशिवरात्रि के दिन होता है वे बहुत ही खर्चीले होते हैं। साथ ही वे सुयोग्य पुत्र साबित होते हैं। तो आइए महाशिवरात्रि के दिन जन्म लेने वाले बच्चे के स्वभाव और व्यवहार के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Updated: Mar 5, 2024 17:55
Mahashivratri 2024

Mahashivratri 2024: इस समय फाल्गुन का महीना चल रहा है और फाल्गुन के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च दिन शुक्रवार को है। बता दें महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा होती है। इस दिन महाकाल के भक्त महादेव की मस्ती में मस्त रहते हैं। मान्यता है कि इस दिन ही माता पार्वती और भगवान शिव का मिलन हुआ था।

ज्योतिष शास्त्रों में महाशिवरात्रि का दिन बहुत ही शुभ और पवित्र माना गया है। मान्यता है कि इस दिन जो लोग भी धार्मिक कार्य करवाते हैं उनकी सारी मनोकामना पूर्ण होने लगती है। इस दिन कुछ लोग शादी-विवाह के साथ मांगलिक कार्य भी करवाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन जिन लोगों की शादी होती है उनका जीवन सुख-समृद्धि और खुशियों से भरा रहता है। साथ ही भगवान शिव का आशीर्वाद भी मिलता है।

---विज्ञापन---

अब मन में सवाल उठता है कि इस दिन शादी करना तो शुभ होता है। लेकिन वहीं इस दिन बच्चा जन्म लेता है तो क्या वह शुभ है या अशुभ। महाशिवरात्रि के दिन जन्म लेने वाले बच्चों को स्वभाव और व्यवहार कैसा होता है। आइए इस खबर में इन सभी के बारे में विस्तार से जानेंगे।

महाशिवरात्रि पर जन्म लेने वाले बच्चे का स्वभाव

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म फाल्गुन माह के चतुर्दशी तिथि यानी महाशिवरात्रि के दिन होता है वह काफी दयालु और दानी प्रवृत्ति होते हैं। उनका स्वभाव कोमल होता है। साथ ही यह लोग जीवन में खूब मान-सम्मान प्राप्त करते हैं। लेकिन ये स्वभाव के खर्चीले होते हैं। इनके पास पैसा तो होता है लेकिन वह खर्च करने में तनीक भी नहीं सोचते हैं। महाशिवरात्रि के दिन जन्म लेने वाले बच्चे दान-पुण्य में खुलकर पैसा खर्च करते हैं।

---विज्ञापन---

वैदिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म महाशिवरात्रि के दिन होता है वे अपने पिता के लिए योग पुत्र साबित होते हैं। साथ ही यह लोग किसी भी कार्य को करने में संकोच नहीं करते हैं, बल्कि अपनी मेहनत से संपत्ति बनाते हैं। महाशिवरात्रि के दिन जन्म लेने वाले लोग दिखने में सुंदर और सुयोग्य होते हैं।

यह भी पढ़ें-  प्यार में पागल होते हैं ये 3 राशि के लोग, पार्टनर की हर ख्वाहिश करते हैं पूरी

यह भी पढ़ें- ग्रहों के राजा सूर्य 14 मार्च को करेंगे मीन राशि में प्रवेश, इन 3 राशियों को मिलेगी धन की सौगात

यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि के दिन इस “संकल्प मंत्र” से करें भगवान शिव की पूजा, महादेव होंगे जरूर प्रसन्न

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

First published on: Mar 03, 2024 12:57 PM

संबंधित खबरें