Maha Navami Upay: आज शारदीय नवरात्रि का अंतिम यानी 9वां दिन है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आज के दिन मां दुर्गा के 9 स्वरूपों में सिद्धिदात्री की पूजा होती है। मान्यता है कि जो जातक मां सिद्धिदात्री की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं, उनके सभी मनोकामना पूर्ण हो जाते हैं। नवरात्रि के नौवें दिन व्रत रखने वाले जातक पारण भी करते हैं, साथ ही मां की कृपा प्राप्त करते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि के अंतिम दिन यानी महानवमी की रात कुछ ऐसे उपाय होते हैं, जिन्हें करने के बाद व्यक्ति का जीवन धन्य-धान्य से भर सकता है। साथ ही जीवन में कभी भी आर्थिक समस्या नहीं होती है। लेकिन, इसके उपाय करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है। मान्यता है कि नवमी की रात में ये उपाय रात को 10 से 12 बजे के बीच में ही करना पड़ता है। तो आइए ज्योतिष शास्त्र से जानते हैं उन चमत्कारी उपायों के बारे में।
यह भी पढ़ें- दशहरे पर शुक्र और चंद्रमा होंगे आमने-सामने, 3 राशियों का होगा भाग्योदय
महानवमी की रात करें ये उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, महानवमी की रात आपको गंगाजल से स्नान करना होगा और मंदिर के पास गोबर से लीपना होगा। साथ ही गाय की घी से दोमुखी दीपक जलाएं। उसके बाद दीपक के आगे कपूर, पान के पत्ते पर 5 लौंग और 5 इलायची के साथ मीठा भी रखें। शास्त्र के अनुसार, उसी समय मां दुर्गा को धूनी भी दें। मान्यता है कि ऐसा उपाय करने से जल्द ही धन की समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं।
तंत्र शास्त्र के अनुसार, यदि आप धन संबंधी परेशानियों से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको पान के पत्ते पर एक केसर, चंदन के इत्र और गाय के घी सभी को एक में मिलाएं और स्वास्तिक बनाएं। साथ ही अब इस पर एक सुपारी भी रखें और कलावा बांधें। मान्यता है कि इस तरह के उपाय करने से धन संबंधी सारी परेशानियां खत्म हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- शारदीय नवरात्रि की महानवमी तिथि आज, जानें पूजा-विधि, शुभ मुहूर्त, मंत्र और आरती
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।