Magh Amavasya 2024 Date: सनातन धर्म में प्रत्येक अमावस्या का अपना–अपना खास महत्व होता है। इस समय माघ का महीना चल रहा है। इस माह में पड़ने वाली अमावस्या की तिथि को माघ अमावस्या के नाम से जानते हैं। साथ ही मौनी अमावस्या भी कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अमावस्या तिथि के दिन दान-स्नान करने का बहुत ही ज्यादा महत्व है। ज्योतिषियों के अनुसार, साल के 12 अमावस्या में माघ माह के अमावस्या तिथि का बहुत ही बड़ा महत्व है। आज इस खबर में जानेंगे माघ माह की अमावस्या तिथि कब है साथ ही दिन दान-स्नान करने का शुभ मुहूर्त क्या है। इन सभी के बारे में विस्तार से जानेंगे।
कब है माघ माह की अमावस्या तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2024 में माघ माह की अमावस्या तिथि 9 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को है। अमावस्या तिथि की शुरुआत 9 फरवरी को सुबह 8 बजकर 2 मिनट पर हो रही है वहीं समाप्ति 10 फरवरी दिन शनिवार को सुबह 4 बजकर 28 मिनट पर होगी। उदया तिथि के अनुसार, माघ अमावस्या 9 फरवरी दिन शुक्रवार को पडे़गी।
यह भी पढ़ें- साल 2024 में कब है मौनी अमावस्या? जानें शुभ तिथि, मुहूर्त व महत्व
अमावस्या के दिन स्नान करने का शुभ समय
पंचांग के अनुसार, माघ अमावस्या तिथि के दिन स्नान का बहुत ज्यादा महत्व होता है। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदियों में स्नान किया जाता है। बता दें कि इस माह में प्रयागराज में माघ मेला भी चल रहा है। इस दिन स्नान करने का शुभ समय सुबह के 5 बजकर 21 मिनट से लेकर सुबह के 6 बजकर 13 मिनट तक है। ज्योतिषियों के अनुसार, इस शुभ मुहूर्त में स्नान करना पुण्य फलदायी होता है। बता दें अमावस्या तिथि पर पूरे दिन स्नान कर सकते हैं।
अमावस्या तिथि पर दान करने का समय
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ अमावस्या तिथि के दिन पितरों के लिए दान करने का विधान बनाया गया है। मान्यता है कि तिथि पर पितरों को तर्पण करने का भी विधान होता है। जो जातक अमावस्या तिथि के दिन दान करना चाहते हैं, तो सूर्य देव को जल अर्पित करने के बाद अपनी इच्छा अनुसार दान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- सकट चौथ पर करें गणेश चालीसा और आरती का पाठ, बप्पा होंगे प्रसन्न
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।