Pancham Drishti 2025: शास्त्रों में हर एक ग्रह के बारे में विस्तार से बताया गया है. प्रत्येक ग्रह की अपनी खासियत होती है. साथ ही इनकी कोई न कोई प्रिय राशि भी होती है, जिसके जातकों को वो विशेष फल प्रदान करते हैं. इसके अलावा ग्रह आपस में दोस्त व शत्रु भी होते हैं. मंगल और शनि को भी एक-दूसरे का शत्रु माना जाता है. जब भी ये दोनों ग्रह साथ में आते हैं, तो राशियों को लाभ व नुकसान पहुंचाते हैं. इसी के साथ अलग-अलग योग और दृष्टि भी बनाते हैं. इस बार भी अक्टूबर माह में मंगल और शनि के एक-दूसरे से 120° पर स्थित होकर पंचम दृष्टि योग बना रहे हैं, जिसे पंचम दृष्टि और पंचम योग के नाम से जाना जाता है.
साल 2025 में दिवाली के बाद 30 अक्टूबर को सुबह 12 बजकर 32 मिनट पर पंचम दृष्टि का निर्माण होगा. चलिए जानते हैं किन तीन राशियों को साहस, ऊर्जा, त्वचा, पराक्रम, आत्मविश्वास, भूमि, शक्ति के दाता मंगल और कर्म, रोग, पीड़ा, संघर्ष के प्रतिनिधित्व ग्रह शनि की पंचम दृष्टि से लाभ होगा.
वृषभ राशि
मंगल-शनि की पंचम दृष्टि से वृषभ राशिवालों को लाभ होने की संभावना अधिक है. आप पहले से अधिक अपने निर्णयों को लेकर संतुष्ट होंगे और जल्दी से लोगों के बहकावे में नहीं आएंगे. इससे आपको ही भविष्य में लाभ होगा. वहीं, उम्रदराज जातकों की सेहत सामान्य रहेगी. कोई बड़ी समस्या बुजुर्गों को परेशान नहीं करेगी. रिश्तों में भी इस महीने प्यार बरकरार रहेगा. इसके अलावा भाई से यदि कोई विवाद चल रहा है तो वो सुलझ जाएगा.
ये भी पढ़ें- Dussehra 2025: दशहरा से शुरू होगा 3 राशियों का गोल्डन टाइम, बुध-गुरु बनाएंगे ‘केंद्र दृष्टि योग’
कन्या राशि
युवाओं की कार्य क्षमता में वृद्धि होगी और वो डटकर चुनौतियों का सामना करेंगे. हाल के दिनों में जिन लोगों का दिल टूटा है, वो पहले से अधिक खुद को आत्मविश्वासी महसूस करेंगे. लंबे वक्त से जो लोग एक ही कंपनी में काम कर रहे हैं, उनका अक्टूबर माह में प्रमोशन हो सकता है. जिन लोगों का खुद का कारोबार है, वो धन कमाने के नए तरीके खोजेंगे. यदि अभी तक आपने खुद का घर नहीं खरीदा है तो इस महीने के अंत तक ये सपना किसी खास दोस्त के सहयोग से पूरा हो सकता है.
धनु राशि
हाल ही में यदि आपने नौकरी बदली है तो नई जगह पर पद में वृद्धि होगी. साथ ही आमदनी के स्रोतों में इजाफा होगा. बिजनेस में मुनाफा बढ़ने से बिजनेसमैन का मन खुश रहेगा. स्टूडेंट्स जातक करियर में नई ऊंचाई को छू सकते हैं. इसके अलावा कुंडली में सरकारी नौकरी मिलने का भी योग है. विवाहित जातकों को जीवनसाथी के साथ-साथ भाई-बहनों संग समय बिताने का अवसर मिलेगा, जिससे मन खुश रहेगा.
ये भी पढ़ें- Surya Chandra Yuti 2025: दिवाली पर 3 राशियों को लाभ होना पक्का, तुला राशि में बनेगी सूर्य-चंद्र की युति
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










