Love Rashifal 7 October 2025: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के राजकुमार बुध देव का खास महत्व है, जिसका प्रभाव राशियों के प्रेम जीवन पर भी कहीं न कहीं पड़ता है. 7 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 21 मिनट पर बुध देव नक्षत्र परिवर्तन करेंगे, जिस कारण मेष से लेकर मीन राशिवालों के जीवन में बदलाव आएगा. इसके अलावा मंगलवार को आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और प्रतिपदा तिथि रहेगी. साथ ही रेवती नक्षत्र, अश्विनी नक्षत्र, ध्रुव योग, व्याघात योग, बव करण, बालव करण और कौलव करण का निर्माण हो रहा है. आइए अब जानते हैं 7 अक्टूबर 2025 का लव राशिफल.
मेष राशि
शादीशुदा मेष राशि के जातकों के जीवन में अक्टूबर माह का पहला मंगलवार खुशियां लेकर आएगा. आप अपने साथी के साथ खुशी के पल साझा करेंगे. साथ ही आपको उनकी गलतफहमी को दूर करने का मौका मिलेगा.
वृषभ राशि
विवाहित वृषभ राशि के जातकों के लिए अक्टूबर माह के पहले मंगलवार का दिन सामान्य रहेगा. आप अपने साथी के साथ ज्यादा समय नहीं व्यतीत कर पाएंगे, लेकिन बाकी रिश्तों को मजबूत करने का प्रयास करेंगे.
मिथुन राशि
सिंगल मिथुन राशिवालों को अपना हमसफर बुध देव की कृपा से मंगलवार को मिल सकता है. वहीं, जिन लोगों की शादी हो चुकी है, उनके रिश्ते में ताजगी आएगी. साथ ही आप दोनों के बीच की दूरियां कम होंगी.
कर्क राशि
विवाहित कर्क राशि के जातकों की जीवनसाथी के साथ किसी बेकार की बात पर बहस हो सकती है, जिस कारण घर में अशांति का माहौल बना रहेगा.
सिंह राशि
शादीशुदा सिंह राशि के जातक यदि अपने जीवनसाथी से कोई बात छुपा रहे हैं तो जल्द से जल्द उन्हें वो बता दें. उम्मीद है कि कोई व्यक्ति आप दोनों की लड़ाई कराने का प्रयास करेगा. इसलिए इस समय कोई भी गलती करने से बचें और ज्यादा से ज्यादा समय अपने जीवनसाथी के साथ व्यतीत करें.
कन्या राशि
विवाहित कन्या राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा, जिससे मन-मुताबिक काम होंगे. आपका साथी आपकी हर बात मानेगा और झगड़ा भी नहीं करेगा. इसके अलावा मंगलवार को घरवालों के साथ छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का प्लान भी बन सकता है.
ये भी पढ़ें- Video: अक्टूबर में इस राशिवालों को मिलेगी सफलता; सूर्य-बुध, देवगुरु बृहस्पति और शुक्र रहेंगे मेहरबान
तुला राशि
विवाहित तुला राशिवालों का यदि जीवनसाथी से झगड़ा चल रहा है तो आपको उनकी नाराजगी को दूर करने का पूरा मौका मिलेगा. इस बार अगर आप बातचीत की शुरुआत करेंगे तो सब कुछ सही हो जाएगा. साथ ही आप दोनों के बीच की दूरियां कुछ कम होंगी.
वृश्चिक राशि
अविवाहित वृश्चिक राशिवालों के लिए मंगलवार को किसी करीबी दोस्त के घर से शादी का रिश्ता आ सकता है. वहीं, जो लोग शादी के बंधन में बंध चुके हैं, उनका मन बेचैन रहेगा क्योंकि आपको अपने साथी संग समय बिताने का मौका नहीं मिलेगा.
धनु राशि
शादीशुदा धनु राशि के जातकों को जीवनसाथी से निष्पक्ष बातचीत करने का मौका मिलेगा, जिससे आप दोनों के बीच अपनापन और रिश्ते में गहराई बढ़ेगी.
मकर राशि
विवाहित जातक अपने रिश्ते से जुड़ा कोई फैसला ले सकते हैं, जिससे आप दोनों के जीवन में स्थिरता आएगी. साथ ही आप दोनों की नजरों में एक-दूसरे का सम्मान बढ़ेगा.
कुंभ राशि
सिंगल्स को मंगलवार को कोई ऐसा व्यक्ति मिल सकता है, जो उनके अकेलेपन को दूर करेगा. वहीं, विवाहित जातकों की खुली सोच उनके रिश्ते को मजबूत करेगी. साथ ही 6 अक्टूबर को आप दोनों शारीरिक रूप से एक-दूसरे के करीब आएंगे.
मीन राशि
बुध देव की कृपा से मीन राशि के विवाहित जातकों को साथी संग रिश्ते को सुधारने का मौका मिलेगा. यदि आप उनसे सोच-समझकर बातचीत करेंगे तो परिस्थिति पहले की तरह ही सामान्य हो जाएगी. साथ ही आपका रिश्ता बेहतर होगा.
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: 30 अक्टूबर तक किस राशि पर कौन-सा ग्रह रहेगा मेहरबान? पंडित सुरेश पांडेय से जानें मासिक राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.