---विज्ञापन---

ज्योतिष

Love Rashifal: चंद्र की कृपा से इन 3 राशियों के रिश्ते में बढ़ेगा रोमांस, पुरानी लड़ाई भी होगी खत्म

Love Horoscope: सावन माह के पहले मंगलवार को चंद्र देव राशि परिवर्तन करेंगे, जिसका गहरा प्रभाव सभी राशियों की लव लाइफ पर पड़ेगा। चलिए अब जानते हैं चंद्र गोचर के सही समय और राशियों पर गोचर के प्रभाव के बारे में।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jul 14, 2025 12:52
Love Rashifal 15 July 2025
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Love Rashifal 15 July 2025: द्रिक पंचांग के अनुसार, सावन माह के पहले मंगलवार यानी 15 जुलाई को देर रात 10 बजकर 39 मिनट तक श्रावण माह की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि रहेगी, जिसके बाद षष्ठी तिथि का आरंभ होगा। नक्षत्र की बात करें तो सुबह 06 बजकर 26 मिनट तक शतभिषा रहेगा, जिसके बाद पूर्वभाद्रपदा का आरंभ होगा। जबकि दोपहर 03:52 मिनट से लेकर शाम 05:31 मिनट तक राहुकाल रहेगा।

मंगलवार को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट तक सौभाग्य योग रहेगा, जिसके बाद शोभन योग का आरंभ होगा। इस बीच रात 11 बजकर 57 मिनट पर चंद्र देव मीन राशि में गोचर करेंगे। चलिए अब जानते हैं 15 जुलाई 2025, वार मंगलवार के प्रेम राशिफल के बारे में।

---विज्ञापन---

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

जिन लोगों का विवाह हो चुका है, उनके रिश्तों में भावनात्मक गहराई आएगी और समझ बढ़ेगी। सिंगल लोगों के घर में शांति का माहौल रहेगा, लेकिन आपको अकेलापन महसूस होगा।

  • शुभ अंक- 11
  • शुभ रंग- काला
  • लकी दिशा- ईशान कोण
  • उपाय- मीठे पानी का दान करें।
  • सावधानी- लोहे से बनी वस्तुएं न खरीदें।

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, )

चंद्रमा की कृपा से विवाहित जातकों के रिश्तों में जुनून और आकर्षण बढ़ेगा। कपल के बीच समझ बढ़ने से उनकी लड़ाई कम होगी और वो खुशी से जीवन व्यतीत करेंगे। सिंगल वृषभ राशिवालों का दिन सामान्य रहेगा।

---विज्ञापन---
  • शुभ अंक- 14
  • शुभ रंग- नीला
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • उपाय- जल का दान करें।
  • सावधानी- धारधार वाली चीजें न खरीदें।

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

जिन लोगों को लग रहा है कि उनका प्रेम जीवन नीरस हो गया है, वो साथी के साथ बाहर घूमने का प्लान बनाएं। उम्मीद है कि पार्टनर के साथ वक्त बिताने से आपको खुशी मिलेगी। सिंगल जातकों के ऊपर आलस हावी रहेगा, जिसके कारण किसी भी काम में दिल नहीं लगेगा।

  • शुभ अंक- 26
  • शुभ रंग- हरा
  • लकी दिशा- अग्नि कोण
  • उपाय- सेब का दान करें।
  • सावधानी- दूध से बनी चीजें न खरीदें।

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

विवाहिता जातक यदि अपनी वाणी में मिठास रखेंगे तो घर में क्लेश नहीं होगा। बल्कि दिन हंसी-खुशी व्यतीत हो जाएगा। जो लोग हाल के दिनों में रिलेशनशिप में आए हैं, उन्हें अपने प्रेम संबंधों पर ध्यान देने की जरूरत है। साथी के साथ समय बिताएंगे तो अच्छा रहेगा।

  • शुभ अंक- 03
  • शुभ रंग- भूरा
  • लकी दिशा- उत्तर
  • उपाय- नींबू का दान करें।
  • सावधानी- दूध से बनी चीजें न खाएं।

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

चंद्रमा के शुभ प्रभाव से विवाहित जातकों के रिश्ते में रोमांस और भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा, जिससे पुरानी समस्याएं हल होंगी। हाल के दिनों में जो लोग रिलेशनशिप में आए हैं, उन्हें प्रिय से भेंट मिल सकती है।

  • शुभ अंक- 26
  • शुभ रंग- पीला
  • लकी दिशा- अग्नि कोण
  • उपाय- दलिए का दान करें।
  • सावधानी- किसी से बहस न करें।

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

विवाहित जातकों के संबंधों में सुधार होगा और साथी का भावनात्मक सहयोग प्राप्त होगा। सिंगल जातक अपनी सेहत को लेकर टेंशन में रहेंगे, जिस कारण कोई भी काम समय पर पूरा नहीं होगा।

  • शुभ अंक- 06
  • शुभ रंग- आसमानी
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • उपाय- गुड़ का दान करें।
  • सावधानी- झगड़े की शुरुआत न करें।

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

जिन लोगों के साथी को उन पर भरोसा नहीं है, वो उनसे बात करें और उनकी गलतफहमी को दूर करने का प्रयास करें। यदि इस समय आपने अपनी परेशानियों को सुलझाने की कोशिश नहीं की तो दूरियां काफी बढ़ सकती हैं। अविवाहित जातक ज्यादातर समय अकेले रहेंगे और किसी से बात करने का मन नहीं करेगा।

  • शुभ अंक- 22
  • शुभ रंग- संतरी
  • लकी दिशा- उत्तर
  • उपाय- चावल का दान करें।
  • सावधानी- अनजान व्यक्ति की बातों में आने से बचें।

ये भी पढ़ें- Shani Vakri 2025: बुलंदियां छूने के लिए तैयार हो जाएं ये 3 राशियां, शनि ने मीन राशि में चलना शुरू की वक्री चाल

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

चंद्रमा के प्रभाव के कारण विवाहित जातकों के रूटीन में बदलाव आ सकता है, जो कि उनके रिश्ते के लिए अच्छा होगा। आपके साथी के दबे हुए इमोशंस जाग सकते हैं। सिंगल जातक यदि किसी दोस्त से अपनी भावनाओं को छुपा रहे हैं तो उन्हें उस बारे में बताने का वक्त आ गया है।

  • शुभ अंक- 11
  • शुभ रंग- नारंगी
  • लकी दिशा- पश्चिम
  • उपाय- लाल रंग के कपड़ों का दान करें।
  • सावधानी- अकेले लंबी यात्रा करने से परहेज करें।

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

हाल के दिनों में जिन लोगों का ब्रेकअप हुआ है, उनका रिश्ता एक बार फिर किसी अन्य व्यक्ति से जुड़ सकता है। विवाहित जातक फ्यूचर प्लानिंग पर ध्यान देंगे, जिसके बारे में घरवालों से बात करना अच्छा रहेगा।

  • शुभ अंक- 09
  • शुभ रंग- गुलाबी
  • लकी दिशा- ईशान कोण
  • उपाय- केले का दान करें।
  • सावधानी- चोरी न करें।

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

सिंगल मकर राशिवालों की अचानक किसी से मुलाकात हो सकती है, जिसके कारण आपकी परेशानियां बढ़ेंगी। विवाहित और लव रिलेशनशिप में मौजूद जोड़ों का दिन सामान्य रहेगा। पूरे दिन किसी न किसी काम में आप व्यस्त रहेंगे।

  • शुभ अंक- 01
  • शुभ रंग- पिंक
  • लकी दिशा- दक्षिण
  • उपाय- नारंगी का दान करें।
  • सावधानी- झूठ न बोलें।

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

विवाहित जातकों का रिश्तों को संवारने का प्रयास सफल होगा और घर में सभी आपसे खुश रहेंगे। सिंगल लोगों के रिश्ते की बात आगे बढ़ सकती है।

  • शुभ अंक- 13
  • शुभ रंग- लाल
  • लकी दिशा- पूर्व
  • उपाय- चने की दाल का दान करें।
  • सावधानी- गुस्से में कोई गलत बात न कहें।

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

पुरानी लड़ाइयों को खत्म करने का समय आ गया है। इसलिए मीन राशि के जातक अपने जीवनसाथी से बात करें और उनके विचारों को समझने का प्रयास करें। सिंगल लोगों का सच्चे प्यार का इंतजार सावन माह के पहले मंगलवार को खत्म हो सकता है। ग्रहों के शुभ योग से होने वाले जीवनसाथी से मुलाकात हो सकती है।

  • शुभ अंक- 24
  • शुभ रंग- सफेद
  • लकी दिशा- दक्षिण-पूर्व
  • उपाय- मसूर की दाल का दान करें।
  • सावधानी- किसी का भी अनादर न करें।

ये भी पढ़ें- Sawan Somwar 2025: आज सोमवार की रात इन 3 उपायों को करना न भूलें, शिव कृपा से हर परेशानी होगी दूर

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jul 14, 2025 12:52 PM

संबंधित खबरें