Lord Hanuman: अष्ट सिद्धि, शक्ति और भक्ति के शक्तिशाली देवता हनुमान जी महाराज है। हनुमान जी महाराज की पूजा पूरे विश्व में होती है। हनुमान जी महाराज अपनी शक्तियों और श्री राम जी के प्रति समर्पण दोनों के लिए जानें जाते हैं। मान्यता है कि जो जातक हनुमान जी को प्रसन्न करते हैं उन्हें उनकी शक्तियां प्राप्त होती हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं, जिन्हें करने से भगवान हनुमान जी अपने भक्तों पर तुरंत प्रसन्न हो जाते हैं। साथ ही घर में सुख-समृद्धि के साथ ही खुशहाली भी आती है। तो आज इस खबर में हनुमान जी को प्रसन्न करने के 5 शक्तिशाली उपायों के बारे में विस्तार से जानेंगे।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ, मंगलवार को लाल रंग का कपड़ा पहनना, मंदिरों में जाना, योग ध्यान करते समय भगवान श्री राम नाम का जाप करना, हनुमान चालीसा का पाठ करना और हनुमान जी के मंत्रों का जाप कर सकते हैं। तो आइए इन सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह भी पढ़ें- दिसंबर में कब है चंपा षष्ठी का व्रत, जानें शुभ तिथि व पूजा विधि
भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करने के 5 शक्तिशाली उपाय
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सबसे पहले विधि-विधान से पूजा करें। उसके बाद मंत्रों का पाठ करें।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो जातक मंगलवार के दिन लाल रंग के वस्त्र धारण कर हनुमान जी की पूजा करते हैं। उन्हें हनुमान जी की शक्तिशाली ऊर्जा प्राप्त होती है। साथ ही व्यक्ति के अंदर शक्ति, साहस और जुनून आ जाते हैं।
यदि आप हनुमान जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो पूजा में प्रसाद या मिठाई के तौर पर लड्डू या बेसन की बर्फी अर्पित कर सकते हैं। माना जाता है कि इन चीजों को अर्पित करने से हनुमान जी बेहद प्रसन्न होते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान मंदिरों में जाकर अपना भक्ति व्यक्त करें। साथ ही उनकी आराधना करें। माना जाता है इस तरह के उपाय करने से हनुमान जी महाराज अति प्रसन्न होते हैं।
जो जातक योग और ध्यान करते समय श्री राम जय राम जय जय राम का जाप करते हैं, तो इससे भगवान हनुमान बेहद प्रसन्न होते हैं। साथ ही जातक को आध्यात्मिक शक्ति भी प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें- मंत्र जाप करने के क्या-क्या हैं लाभ, जानिए यहां
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।