TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

ज्योतिष

Libra Arthik Horoscope 2026: तुला राशि वालों को नए साल में निवेश से लाभ होगा या रहेगी पैसों की कमी? पढ़ें वार्षिक आर्थिक राशिफल

Libra Arthik Rashifal 2026 Prediction: प्रेम-कला के दाता 'शुक्र' की राशि तुला वालों के लिए साल 2026 कई मामलों में खास रहने वाला है. खासकर, पैसों की कमी से छुटकारा मिलने के योग हैं. चलिए आर्थिक राशिफल के जरिए जानते हैं कि तुला राशि वालों के लिए साल 2026 व्यापार, नौकरी, निवेश और संपत्ति आदि के लिहाज से कैसा रहेगा.

Author Written By: Nidhi Jain Updated: Dec 12, 2025 13:38
Libra Arthik Horoscope 2026
Credit- News24 Graphics

Tula Rashi Arthik Varshik Rashifal Prediction 2026: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है, जिन सभी का अपना महत्व है. राशि चक्र में पहला स्थान मेष, दूसरा वृषभ, तीसरा मिथुन, चौथा कर्क, पांचवां सिंह, छठा कन्या और सातवां तुला राशि को प्राप्त है. शुक्र ग्रह को तुला राशि का स्वामी माना जाता है, जो प्रेम, कला, सुंदरता, सुख, समृद्धि और विवाह का प्रतिनिधित्व करते हैं.

हालांकि, नए साल में शुक्र ग्रह की विशेष कृपा से तुला राशि वालों को समय-समय पर आर्थिक लाभ होगा. साथ ही पुरानी संपत्ति के विवाद से छुटकारा मिलेगा. चलिए अब विस्तार से जानते हैं तुला राशि वालों के 2026 के आर्थिक राशिफल के बारे में.

---विज्ञापन---

व्यापार-

साल 2026 के शुरुआती 6 माह तुला राशि वालों के लिए अच्छे नहीं रहेंगे. आपके काम बनते-बनते बिगड़ जाएंगे, जिस कारण निराशा रहेगी. हालांकि, साल के आखिरी 6 माह में सभी दुख-दर्द दूर हो जाएंगे. ग्रहों की कृपा से व्यापार का विस्तार होगा और धन प्राप्ति की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी. नया काम शुरू करना जून से अक्टूबर के बीच आपके लिए लाभदायक रहेगा.

नौकरी-

जो लोग नौकरी कर रहे हैं या साल 2026 में करने की सोच रहे हैं, उनके लिए ये वर्ष कई मामलों में खास रहेगा. ग्रहों की अनुकूलता के कारण मेहनत का तुरंत फल मिलेगा. धीरे-धीरे करियर से जुड़ी सभी इच्छाएं पूरी होंगी. नौकरी बदलने के लिए साल 2026 के आखिरी 8 महीने शुभ हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Virgo Arthik Horoscope 2026: नए साल में कन्या राशि वालों को निवेश से नुकसान होगा या बढ़ेगी आमदनी? पढ़ें वार्षिक राशिफल

निवेश-

भूमि और भवन से संबंधित मामलों में साल 2026 में तुला राशि वालों को अनुकूल परिणाम मिलेंगे. जमीन-जायदाद से संबंधित मुकदमा कोर्ट में चल रहा है तो वो समाप्त हो जाएगा. इसके अलावा गोल्ड और शेयर बाजार में निवेश करने से भी अच्छे परिणाम मिलेंगे.

सावधानी-

पैसों का लेन-देन करते समय जितना सावधान रहेंगे, उतना अच्छा रहेगा. व्यापार में छोटी बातें बड़े विवाद का कारण बन सकती हैं, इसलिए सोच-समझकर बातचीत करें. इसके अलावा बिना सोचे-समझे किसी से भी कोई वादा न करें.

ये भी पढ़ें- Aries Arthik Yearly Horoscope 2026: नए साल में मेष राशि वालों को लाभ होगा या रहेगी पैसों की कमी? जानें आर्थिक राशिफल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Dec 12, 2025 01:37 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.