---विज्ञापन---

ज्योतिष

Labh Drishti Yog: बुध-शुक्र ने बनाया शुभ योग, इन 5 राशियों को करियर-कारोबार से झमाझम बरसेगा पैसा

Labh Drishti Yog: आज बृहस्पतिवार 12 जून, 2025 से बुध और शुक्र के बीच 'लाभ दृष्टि योग' बन रहा है, जो करियर, व्यापार और रिश्तों में शुभ फल देने वाला माना जाता है। ज्योतिष में बुध और शुक्र को मित्र और सौभाग्य कारक ग्रह माना गया है। यह योग विशेष रूप से 5 राशियों के जातकों को जबरदस्त लाभ देगा। आइए जानते है, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shyamnandan Updated: Jun 12, 2025 22:29
budh-shukra-yog-june-2025-rashifal

Labh Drishti Yog: बुध और शुक्र वैदिक ज्योतिष के सबसे शुभ ग्रह हैं। ये दोनों ही सुख, मौज-मस्ती, मनोरंजन, साझेदारी और सहयोग को बढ़ावा देने वाले ग्रह हैं। इनकी युति, संयोग या योग से जातकों को जबरदस्त लाभ होता है। इसका कारण यह है कि ज्योतिष शास्त्र में ये दोनों ग्रह एक दूसरे-के मित्र माने गए हैं। द्रिक पंचांग के अनुसार, आज बृहस्पतिवार 12 जून, 2025 को 01:08 AM बजे से बुध और शुक्र 60° की कोणीय स्थित में आ चुके हैं। इन दोनों ग्रहों का यह कोणीय योग ज्योतिष शास्त्र में ‘लाभ दृष्टि योग’ या ‘लाभ योग’ कहलाता है।

बुध-शुक्र के शुभ योग का राशियों पर असर

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, बुध और शुक्र दोनों ही करियर, कारोबार, संबंध और रिश्तों सबसे अधिक असर डालने वाले ग्रह है। 12 जून से बन रहे बुध-शुक्र के लाभ दृष्टि योग का असर यूं तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 5 राशियों के जातकों के इस योग से सबसे अधिक लाभ होगा। आइए जानते हैं, ये लकी राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Samudrik Shastra: पैर हिलाने की आदत अभी सुधारें, वरना धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी आपकी दौलत और मन की ताकत

मिथुन राशि

इस समय बुध और शुक्र का यह योग मिथुन राशि के जातकों के लिए करियर के लिए अत्यंत शुभ रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत सराही जाएगी और वरिष्ठों से सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा लोगों को वेतन वृद्धि या पदोन्नति जैसी खुशखबरी मिल सकती है। व्यवसायियों के लिए भी यह समय नए अवसरों से भरा रहेगा, जिससे आर्थिक लाभ के रास्ते खुल सकते हैं। आपकी योजनाएं सफल होंगी और आपकी निर्णय लेने की क्षमता आपको विशेष रूप से लाभ दिलाएगी। कुल मिलाकर, आर्थिक स्थिति पहले से अधिक सुदृढ़ होगी।

---विज्ञापन---

कन्या राशि

बुध और शुक्र यह योग कन्या राशि जातकों के लिए सौभाग्य और सकारात्मक बदलाव लेकर आ रही है। आपके प्रयास सफल होंगे और आप जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति करेंगे। करियर में उन्नति और आय में वृद्धि के संकेत हैं। यदि आप कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो यह समय अनुकूल है। साथ ही, धार्मिक या आध्यात्मिक यात्राओं के योग भी बन सकते हैं। मानसिक रूप से आप अधिक संतुलित महसूस करेंगे और निर्णयों में स्पष्टता आएगी।

मकर राशि

यह युति मकर राशि के लोगों के लिए आत्मविश्वास और वाणी के प्रभाव को बढ़ाने वाली है। आप अपने विचारों और बोलचाल के माध्यम से लोगों को प्रभावित कर पाएंगे, जिससे सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी। बुध और शुक्र ग्रह के इस लाभ दृष्टि शुभ योग से लाभ होगा, जो आर्थिक लाभ और समाज में प्रतिष्ठा दिलाने में सहायक होंगे। शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं और व्यापार में भी सफलता मिलने के प्रबल संकेत हैं। आपकी मेहनत और योजना आपको मनचाहा परिणाम देंगी।

कुंभ राशि

बुध-शुक्र के शुभ योग से कुंभ राशि के जातकों के लिए आकस्मिक धन लाभ के योग बन रहे हैं। पुराने निवेश अब लाभ देना शुरू कर सकते हैं। किसी आर्थिक विवाद का समाधान आपके पक्ष में हो सकता है। पारिवारिक वातावरण सौहार्दपूर्ण रहेगा। संबंधों में मधुरता आएगी। व्यापार में निवेश करना लाभकारी रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी यह समय आर्थिक उन्नति का है। आपकी वाणी में आकर्षण रहेगा, जिससे आप लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकेंगे।

वृषभ राशि

बुध और शुक्र का यह योग धन, ऐश्वर्य, प्रेम और सौंदर्य के क्षेत्रों में विशेष लाभ दिलाता है। प्रेम संबंधों में स्थिरता आएगी और वैवाहिक प्रस्ताव भी सफल हो सकते हैं। कला, संगीत, डिज़ाइन, फैशन या रचनात्मक क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों को विशेष सफलता मिलेगी। व्यापार में भी विशेष लाभ के संकेत हैं। आपकी लोकप्रियता और सामाजिक छवि में भी सुधार होगा। नौकरी में भी प्रमोशन और वेतन वृद्धि के संकेत हैं।

ये भी पढ़ें: कबीरदास जी के प्रसिद्ध 10 दोहे, जो बदल सकते हैं किसी की भी जिंदगी; जरूर पढ़ें

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jun 12, 2025 07:46 AM

संबंधित खबरें