---विज्ञापन---

Kharmas : मकर संक्रांति के साथ ही खत्म हो जाएगा खरमास, कर लें ये खास काम

Kharmas Ke Upay : खरमास के दौरान कुछ खास नियमों और कार्यों को करने से आपको भगवान श्रीहरि विष्णु की कृपा प्राप्त होती है। वहीं अब खरमास का समापन होने ही वाला है तो आइए जानते हैं इन खास दिनों मेंं आप लोग क्या उपाय कर सकते हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Jan 9, 2024 15:14
Share :
Kharmas
खरमास

Kharmas Ke Upay : भगवान विष्णु की पूजा और मंत्र जाप के लिए खरमास को हिन्दू सनातन धर्म में विशेष स्थान दिया जाता है। वहीं मकर संक्रांति के साथ ही खरमास भी समाप्त हो जाएगा और सभी शुभ और मांगलिक कार्य प्रारंभ होने लग जाएंगे।

साथ ही मकर संक्रांति के साथ ही कल्पवास भी समाप्त हो जाएगा। इसीलिए अगर आपने खरमास के दौरान कोई मंत्र जाप या भगवद् भजन आदि नहीं किया है तो आप अब भी खरमास के इन शेष दिनों में स्नान-दान और भगवान श्रीहरि का ध्यान कर सकते हैं और साथ ही अगर आप कल्पवास करना चाहते हैं तो आप कल्पवास कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं खरमास के इन शेष दिनों में आप धर्म लाभ कमाने के लिए क्या-क्या उपाय कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : खरमास में क्यों बंद हो जाते हैं सारे मांगलिक कार्य

खरमास के इन शेष दिनों में आप प्रतिदिन किसी भी पवित्र तालाब, कुण्ड या नदी में स्नान कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

---विज्ञापन---

विशेष पुण्य की प्राप्ति के लिए आप प्रतिदिन दान आदि धार्मिक कार्य कर सकते हैं और साथ ही गरीब-लाचार या जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन करा सकते हैं।

आप प्रतिदिन मछली या जलचर जीवों के लिए नदी या सरोवर आदि में अन्न आदि डाल सकते हैं। ऐसा करने से आपके पापों का शमन होता है और आपको अक्षय पुण्य प्राप्त होता है।

ये भी पढ़ें : मंगल-शनि मिलकर संवारेंगे 4 राशि वालों की तकदीर

आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खाने के लिए डालें अथवा गौसेवा करें। गाय में सभी देवताओं का वास होता है। इसीलिए गाय की सेवा करना वैदिक सनातन धर्म में शुभ माना जाता है।

आप प्रतिदिन एक समय ही भोजन करें और बाकी भोजन का दान करें। ऐसा करना भी शुभ फलदायी माना जाता है और आपको इसका पुण्य प्राप्त होता है।

जितना संभव हो दीनहीन लोगों की मदद अवश्य करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी और श्रीहरि विष्णु प्रसन्न होते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Jan 09, 2024 03:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें