Kharmas 2024 Horoscope: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस समय खरमास का महीना चल रहा है। बता दें कि खरमास में कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है। पंचांग के अनुसार, 13 अप्रैल को खरमास खत्म हो जाएगा। 13 अप्रैल को सूर्य देव मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। सूर्य देव को मेष राशि में प्रवेश करने से पृथ्वी पर मौजूद सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा। क्योंकि सूर्य देव को ग्रहों का राजा माना गया है। बता दें कि जिन लोगों की कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है, उन लोगों का भाग्य मजबूत होता है। वैसे लोग समाज में मान-सम्मान पाते हैं। तो आज इस खबर में जानेंगे कि खरमास खत्म होने के बाद किन-किन राशियों की किस्मत बदलने वाली है।
मेष राशि
ज्योतिषियों के अनुसार, खरमास के बाद मेष राशि की किस्मत आसमान छुएगी, क्योंकि सूर्य देव मेष राशि में प्रवेश करेंगे। जो लोग नौकरी कर रहे हैं उनके पद में उन्नति हो सकती है। साथ ही आय में वृद्धि होने की संभावना है। बता दें कि 13 अप्रैल के बाद करियर में भी जबरदस्त लाभ देखने को मिलेगा। जो लोग राजनीति में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह समय शुभ रहेगा। अप्रैल के अंत तक किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ सकते हैं।
मिथुन राशि
खरमास खत्म होने के बाद मिथुन राशि वाले लोगों के करियर में गजब का बदलाव देखने को मिलेगा। जो लोग कारोबार कर रहे हैं उनके लिए यह समय बहुत ही शुभ साबित होगा। किसी बड़े कारोबारी से मुलाकात हो सकती है। साथ ही कोई बड़ी डील फाइनल भी हो सकती है। जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो जाएगी। घरवालों का साथ मिलेगा। परिवार के साथ समय बिताएंगे।
तुला राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तुला राशि वाले लोगों के लिए खरमास के बाद का समय बहुत ही शुभ रहेगा। जो लोग राजनीति के क्षेत्र में करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं उनकी मनोकामना जल्द पूरी हो सकती है। किसी बड़े नेता से मुलाकात हो सकती है। यह मुलाकात भविष्य के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा।
यह भी पढ़ें- बन गया नवरात्रि में गजकेसरी योग, अब इन 3 राशियों के लिए मौज ही मौज
यह भी पढ़ें- धन कमाने के मामले में बहुत लकी होते हैं कुंभ समेत ये तीन राशि के लोग
यह भी पढ़ें- नवरात्र पर बना त्रिग्रही योग, बुध देव दिलाएंगे मिथुन समेत इन राशियों को धन लाभ
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।