Kartik Purnima 2023 Upay: सनातन व्रत परंपरा में कार्तिक पूर्णिमा का खास महत्व है। कार्तिक मास की पूर्णिमा पर देव दीपावली मनाई जाती है। पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि 27 नवंबर को है। पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 26 नवंबर को दोपहर 3 बजकर 53 मिनट पर होगी। जबकि इस तिथि की समाप्ति 27 नवंबर 2023 को दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर होगी। ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर को ही मनाई जाएगी। आइए जानते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन किन उपायों के करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न हो सकती हैं।
कार्तिक पूर्णिमा 2023 कब है?
कार्तिक पूर्णिमा सोमवार, नवम्बर 27, 2023 को
पूर्णिमा तिथि आरंभ – नवम्बर 26, 2023 को दोपहर 03:53 बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त – नवम्बर 27, 2023 को दोपहर 02:45 बजे
कार्तिक पूर्णिमा 2023 उपाय
पीपल पेड़ की पूजा- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन पीपल की पूजा शुभ है। ऐसे में इस दिन पीपल की पूजा करने से मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती रहती है। ऐसे इस दिन पीपल के पेड़ में जल और दूध अर्पित करना शुभ रहेगा।
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2023: छठी मैया कौन हैं? क्यों की जाती छठ पर्व के दौरान इनकी पूजा
तुलसी माता की पूजा- शास्त्रों में कार्तिक महीने में तुलसी पूजन का विशेष विधान बताया गया है। मान्यता है कि तुलसी में मां लक्ष्मी का वास है। ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा के दिन तुलसी माता का विशेष पूजन करें। साथ ही साथ उनके समक्ष घी का दीया जलाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद देती हैं।
मां लक्ष्मी को लगाएं खीर का भोग- पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसे में कार्तिक पूर्णिमा के पहले मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना करें और इसके बाद उन्हें दूध की खीर का भोग लगाएं। मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाने से उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है। जिसके परिणामस्वरूप जीवन में खुशहाली आती है।
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2023: छठ पूजा में ऐसे दें सूर्य को अर्घ्य, उनकी कृपा से लौट आएंगे अच्छे दिन
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।