Kark Rashi Horoscope 2025: साल 2025 में शनि, गुरु, शुक्र, सूर्य आदि ग्रह गोचर करेंगे। नवग्रहों द्वारा राशि और नक्षत्र परिवर्तन किया जाएगा। ऐसे में 12 राशियों पर अलग अलग तरह से प्रभाव पड़ सकता है। शुभ और अशुभ दोनों प्रभाव सभी राशियों पर पड़ सकता है। बात करें चौथे नंबर पर आने वाले कर्क राशि की तो इस राशि पर भी साल 2025 ने प्रभाव देखने को मिल सकता है। एस्ट्रोलॉजर चिराग दारूवाला द्वारा कर्क राशि का वार्षिक राशिफल बताया गया है। ऐसे में कर्क राशि के बारे में ये जाना जा सकता है कि प्यार, व्यापार, करियर, नौकरी और सेहत के मामले में 2025 कैसा रहेगा? आइए कर्क राशि का वार्षिक राशिफल जानते हैं।
कर्क राशि के व्यक्ति का व्यक्तित्व, स्वभाव और गुण
कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा है और कर्क राशि में बृहस्पति ग्रह उच्च का होता है। यह काल पुरुष के चतुर्थ भाव की राशि है। कर्क राशि के जातकों का स्वभाव बहुत ही दयालु, संयमी और सौम्य होता है, इनमें क्रोध बहुत कम होता है और ये सभी की बात बहुत धैर्य से सुनते हैं। इन लोगों को समझना आसान नहीं होता। ये हर एक बात पर बहुत गहराई से सोचते हैं और बहुत ही भावुक स्वभाव के भी होते हैं। ये सामने वाले के साथ संवेदनशीलता से पेश आते हैं। इन लोगों की कोशिश होती है कि ये अपने जीवनसाथी के प्रति हमेशा वफादार रहें और अपने रिश्ते को मधुरता के साथ बनाए रखें। ये लोग हमेशा खुद को बेहतर दिखाने की कोशिश करते हैं और उन्हें खाने-पीने का बहुत शौक होता है। इस वर्ष आपकी राशि पर शनि के गोचर का प्रभाव बना रहेगा, जिसके कारण यह वर्ष अनुशासन और मेहनत से भरा रहेगा।
वित्तीय स्थिति (Kark Rashi Finance Horoscope 2025)
गणेशजी कहते हैं कि इस वर्ष की शुरुआत में धन के व्यय को लेकर कुछ मानसिक तनाव दिखाई दे रहा है, जिसके लिए आपको पहले से ही सावधान रहना होगा और जेब में हाथ डालने से पहले संयम बरतना होगा। इस वर्ष मार्च से अचानक धन के निवेश की संभावना बन रही है, आपको बिना किसी की सलाह के इस निवेश पर अधिक ध्यान नहीं देना चाहिए। मई के बाद आप अधिक व्यय के कारण अपने बचे हुए धन को संभाल नहीं पाएंगे।
जैसे-जैसे धन आएगा, वैसे-वैसे चला भी जाएगा। बेहतर होगा कि आप इस समय अपने धन को संभाल कर रखें, तभी आप बचत कर पाएंगे। साथ ही किसी वाद-विवाद में न पड़ें, बिना किसी बात के धन खर्च हो सकता है, तथा किसी भी प्रकार का उधार लेन-देन बिल्कुल न करें। अक्टूबर के महीने से घर में किसी उत्सव के कारण आपका धन खर्च होगा। वर्ष के अंत का समय धन के निवेश तथा आर्थिक स्थिति की मजबूती के लिए बेहतर रहेगा।
करियर, नौकरी तथा व्यवसाय
गणेशजी कहते हैं कर्क राशि के लिए वर्ष के शुरुआती महीने व्यवसाय के लिहाज से बहुत अच्छे रहेंगे, इस समय में आप कई पुरानी उलझनों से बाहर निकलेंगे, तथा कोई नया काम करने की कोशिश भी इस समय में सफल होगी। किसी की सलाह लेकर व्यवसाय में धन निवेश करने के लिए भी समय बेहतर रहेगा। इस वर्ष आपके काम में जोश और जुनून रहेगा, जिससे आपको सफलता अवश्य मिलेगी क्योंकि आपने हमेशा संघर्ष और मेहनत से काम किया है।
इस वर्ष आपकी मेहनत रंग लाएगी। इस वर्ष काम के लिए देश-विदेश की यात्राएं भी होती रहेंगी और आपको अपनी मेहनत से नए प्रोजेक्ट और डील में सफलता मिलेगी। जून से अक्टूबर के बीच कोई नया काम करने की कोशिश न करें और न ही इस दौरान नौकरी बदलें। अगर इस दौरान कोई जॉब ऑफर आता भी है तो उसे सितंबर तक स्वीकार न करें। आप जहां भी जॉब कर रहे हैं, वहां भी बहुत सावधानी से काम करें, हाथ से जॉब छूट जाने के कारण आपको खाली नहीं बैठना चाहिए। साल के अंत में आपको प्रमोशन के साथ-साथ नए प्रोजेक्ट भी दिए जाएंगे, जिन्हें आप पूरी लगन से पूरा भी करेंगे।
संबंध (Cancer Relationship Rashifal 2025)
गणेशजी कहते हैं कि इस वर्ष कर्क राशि वालों के लिए पारिवारिक जीवन में मधुरता रहेगी और आपसी संबंधों में भी सुधार आने की संभावना है। आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने की योजना बना सकते हैं ताकि कुछ दिन सभी को एक साथ समय बिताने का मौका मिले। अप्रैल के बाद घर में कोई धार्मिक आयोजन हो सकता है जिसमें काफी धन भी खर्च होगा। इस वर्ष माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, अचानक उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है। राहु के एकादश भाव में गोचर के कारण बड़े भाई-बहनों के साथ किसी गलतफहमी के कारण तनाव रहेगा।
प्रेम और वैवाहिक जीवन (Cancer Love Rashifal 2025)
गणेशजी कहते हैं कि यदि आप इस वर्ष सिंगल हैं तो वर्ष की शुरुआत में ही आपकी किसी से दोस्ती हो जाएगी और जल्द ही यह दोस्ती कब प्यार में बदल जाएगी आपको पता भी नहीं चलेगा। आपको समय रहते अपने प्यार का इजहार करना होगा, ज्यादा सोचने से देर नहीं करनी चाहिए। आप जिससे प्यार करते हैं उसके साथ समय बिताएंगे और उनकी उम्मीदों पर भी खरे उतरेंगे जिससे आप दोनों के बीच संबंध मधुर बनेंगे और आपसी प्रेम भी बढ़ेगा।
इस वर्ष की शुरुआत में गलतफहमी के कारण आपके वैवाहिक जीवन में तनाव रहेगा, एक-दूसरे को समझने की बजाय आप एक-दूसरे की कमियां निकालने लगेंगे जिससे रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं इसलिए समय रहते रिश्तों की अहमियत को समझें। आपके इस आपसी मनमुटाव के कारण बच्चों की पढ़ाई पर भी बुरा असर पड़ेगा। आपके आपसी संबंधों में धीरे-धीरे सुधार आएगा और अक्टूबर के बाद सब कुछ ठीक होने लगेगा। साल के आखिरी महीनों में आप अपने पार्टनर के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाएंगे।
स्वास्थ्य (Cancer Health Horoscope 2025)
गणेशजी कहते हैं कि कर्क राशि वालों के लिए यह साल मध्य तक उनके स्वास्थ्य के लिए बेहतर रहेगा, लेकिन आपको अपने खान-पान का ध्यान रखना चाहिए, अन्यथा पेट में संक्रमण की समस्या हो सकती है। साल के मध्य के बाद पैरों और कमर से संबंधित दर्द और परेशानी हो सकती है, इसलिए अपने काम के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। साल के अंत में आप अधिक यात्रा और काम के कारण मानसिक तनाव के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी कमजोर महसूस करेंगे।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- Mithun Horoscope 2025: कैसा रहेगा 12 पूरा साल? जानें मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल