---विज्ञापन---

ज्योतिष

Kaalchakra: नवंबर में किसका कारोबार पकड़ेगा रफ्तार और किसे मिलेगी प्रमोशन की गुड न्यूज? पंडित सुरेश पांडेय से जानें राशिफल

Kaalchakra Today: वर्ष 2025 का 11वां महीना चल रहा है, जो ज्योतिष दृष्टि से बेहद खास है. चलिए प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं कि ये महीना नौकरीपेशा और कारोबारियों के लिए आर्थिक स्थिति, करियर और निवेश आदि के लिहाज से कैसा रहेगा.

Author Written By: Pandit Suresh Pandey Updated: Nov 9, 2025 11:07
Kaalchakra Today 9 November 2025
Credit- News24 GFX

Kaalchakra Today 9 November 2025: अधिकतर लोग अपने करियर को लेकर परेशान रहते हैं. अक्सर देखा जाता है कि लोग काम तो करते हैं, लेकिन उससे संतुष्ट नहीं होते हैं. जहां कुछ नौकरीपेशा जातक ऑफिस पॉलिटिक्स से परेशान हैं, वहीं कारोबारियों को मुनाफा बढ़ाने की टेंशन रहती है. यदि आप भी ऐसी उलझन में हैं तो मासिक राशिफल के जरिए ये जान सकते हैं कि आने वाला समय करियर के लिहाज से आपके लिए अच्छा रहेगा या नहीं.

आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि नौकरीपेशा और कारोबारियों के लिए नवंबर 2025 का महीना कैसा रहेगा. साथ ही आपको ग्रह गोचर के अशुभ प्रभाव से बचने के उपायों के बारे में पता चलेगा.

---विज्ञापन---

मेष राशि

नवंबर में नौकरीपेशा लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. खासकर, 16 नवंबर तक कार्यक्षेत्र में तनाव रहेगा. इसलिए अधिकारियों या सहकर्मियों से अनावश्यक विवाद न करें. ऑफिस में कुछ सहकर्मी आपका विरोध या ईर्ष्या दिखा सकते हैं, जिस दौरान शांत रहें और अपनी बात संयमित ढंग से व्यक्त करें.

शनि की वक्री चाल के कारण इस महीने मेहनत का फल धीरे या देर से मिलेगा, इसलिए धैर्य रखें. इसके अलावा आपके ऊपर काम का बोझ भी बढ़ सकता है. इस दौरान ट्रांसफल और विदेश से जुड़ा काम का ऑफर मिल सकता है. हालांकि, कारोबारियों को इस महीने औसत परिणाम प्राप्त होंगे. इस दौरान कारोबार के विस्तार के लिए योजनाएं और निवेश संभलकर करेंगे तो अच्छा रहेगा. साथ ही हर काम में पारदर्शिता रखें और जल्दबाजी में कोई काम न करें.

---विज्ञापन---

कमीशन, सर्विस या सेल्स सेक्टर से जुड़े लोगों को नवंबर माह में भुगतान देर से मिलेगा. इसके अलावा कानूनी मामलों में लापरवाही से धन हानि हो सकती है.

उपाय-

  • शनि और सूर्य ग्रह की कृपा पाने के लिए पीपल के पेड़ में जल चढ़ाएं. साथ ही सूर्य देव को जल देकर गायत्री मंत्र का जाप करें. इसके अलावा हनुमान जी को चोला अर्पित करें.
  • करियर में स्थिरता के लिए हरी मूंग का दान करें.

यदि आप अन्य राशियों के नवंबर 2025 के राशिफल और ग्रहों से बचने के उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को जरूर देखें.

ये भी पढ़ें- Chandra Dev Chalisa | चंद्र देव चालीसा: जय जय स्वामी श्री जिन चंदा… Chandra Dev Chalisa In Hindi

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Nov 09, 2025 11:07 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.