Kaalchakra Today 4 October 2025: अक्टूबर माह का आरंभ हो गया है, जो 2025 का 10वां माह है. इस महीने शरद पूर्णिमा, धनतेरस, दिवाली, भाई दूज और छठ पूजा आदि महत्वपूर्ण त्योहार हैं. हालांकि, ज्योतिष दृष्टि से भी अक्टूबर का महीना खास है क्योंकि इस दौरान कई प्रभावशाली ग्रहों का राशि व नक्षत्र परिवर्तन हो रहा है. ऐसे में देश-दुनिया व मानव जीवन में बदलाव आना पक्का है. हालांकि, कुछ उपायों और सावधानियों को अपनाकर ग्रह गोचर के अशुभ प्रभाव से बचा जा सकता है.
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि अक्टूबर माह में कब-कब किस-किस ग्रह का गोचर होगा. साथ ही आपको ये भी पता चलेगा कि इस महीने किस राशि के जातकों को कौन-से ग्रह से लाभ होगा और कौन-सा ग्रह परेशानी बढ़ाएगा.
अक्टूबर 2025 का ग्रह गोचर
- बुध देव 3 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जिसके बाद 24 अक्टूबर को वो वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे.
- 9 अक्टूबर को शुक्र देव कन्या राशि में प्रवेश करेंगे.
- 17 अक्टूबर को सूर्य देव तुला राशि में गोचर करेंगे, जिसके बाद 27 अक्टूबर को वो वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे.
- 27 अक्टूबर को मंगल वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे, जिससे रुचक राजयोग का निर्माण होगा.
- 19 अक्टूबर को गुरु ग्रह कर्क राशि में गोचर करेंगे.
ये भी पढ़ें- Sharad Purnima 2025: 6 अक्टूबर से 3 राशियों पर होगी अमृत वर्षा, शरद पूर्णिमा पर चंद्र करेंगे गोचर
अक्टूबर 2025 का राशिफल
- मेष राशि
17 अक्टूबर तक सूर्य आपके छठे भाव में मजबूत स्थिति में रहेंगे, जिस कारण सेहत का साथ मिलेगा. जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिलेगी. साथ ही शत्रु पर विजय प्राप्त होगी. सूर्य मेष राशिवालों का आत्मविश्वास भी बढ़ाएंगे, लेकिन 17 अक्टूबर के बाद वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ेगा और साझेदारों से मतभेद होंगे.
27 अक्टूबर तक मंगल के कारण उग्रता, विवाद और तनाव की स्थिति बनी रहेगी. वैवाहिक जीवन में खटास आने की भी संभावना है. हालांकि, इस दौरान आत्मविश्वास बढ़ेगा. परंतु सेहत में गिरावट और कोई अनहोनी होने की संभावना है. खासकर, चोट, दुर्घटना या ऑपरेशन का योग है.
नौकरी और प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, लेकिन सातवें भाव में बुध के आने से वैवाहिक जीवन में समस्याएं आएंगी. इसके अलावा बातचीत में गलतफहमी या असहमति की संभावना है.
महीने के दूसरे भाव में चौथे भाव में गुरु के आते ही घर, मां या गाड़ी के कारण तनाव हो सकता है. साथ ही मन में बैचैनी रहेगी. बच्चों की क्रिएटिविटी बढ़ेगी और उन्हें लाभ होगा. इसके अलावा 10 अक्टूबर के बाद वैवाहिक जीवन और सेहत पर ग्रहों का अशुभ प्रभाव पड़ेगा.
इस महीने शनि आपके 12वें भाव में वक्री अवस्था में रहेंगे, जिस कारण कार्यक्षेत्र में देरी होगी. मेहनत ज्यादा करेंगे, लेकिन उसका परिणाम नहीं मिलेगा. हालांकि, विदेश से जुड़े मामलों में शनि शुभ फल देंगे, लेकिन खर्चों में कमी नहीं आएगी.
अक्टूबर में आपको राहु से अचानक लाभ मिलेगा. साथ ही नए संपर्क जुड़ेंगे और इच्छाएं भी पूरी होंगी.
पूरे महीने केतु आपके पांचवें भाव में रहेंगे, जिस कारण संतान से मन-मुटाव और मानसिक द्वंद की स्थिति रहेगी.
यदि आप अन्य राशियों के अक्टूबर माह के राशिफल के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Shani Gochar 2025: शुरू हुए 4 राशियों के अच्छे दिन, मीन राशि में रहते हुए ‘शनि’ ने किया नक्षत्र गोचर
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.