Jyotish Shastra: आपने शुरू से ही पूर्वजों से सुनते आ रहे होंगे कि रात में नाखून नहीं काटने चाहिए या इस दिन नाखून नहीं काटने चाहिए। यहां तक दादा-दादी तो ये भी कहते हैं, कि सपने में खासकर नाखून नहीं काटने चाहिए। हालांकि ये थोड़ा सुनने में अजीब लगता है। लेकिन क्या आपको पता है ज्योतिष शास्त्र में भी नाखून काटने के नियम बताए हैं कि हमें किस दिन नाखून काटने चाहिए और किस दिन नाखून नहीं काटने चाहिए । तो आज इस खबर में नाखून काटने से संबंधित कुछ नियम जानेंगे। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
इस दिन भूलकर न काटें नाखून
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जातकों को कभी भूलकर मंगलवार को नाखून नहीं काटने चाहिए। क्योंकि मंगलवार का दिन हनुमान जी महाराज की होती है। मान्यता है कि इस दिन नाखून काटने से आर्थिक परेशानी होती है। इसके साथ ही मां लक्ष्मी नाराज होती हैं और जीवन में कई तरह की परेशानियां भी आने लगती है।
यह भी पढ़ें- ग्रहण के दौरान खुले रहते हैं भारत के 3 मंदिरों के कपाट, रहस्य जानकर हो जाएंगे हैरान
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कभी भी भूलकर शनिवार के दिन नाखून नहीं काटना चाहिए। ऐसा करना नुकसानदायक माना गया है, क्योंकि शनिवार का दिन शनिदेव महाराज की होती है। शनिवार के दिन नाखून काटने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं। साथ ही जीवन में कई तरह की समस्याएं भी आने लगती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी जातक को रविवार के दिन भूलकर नाखून नहीं काटना चाहिए। मान्यता है कि रविवार का दिन सूर्य भगवान का होता है। मान्यता है कि जो जातक रविवार के दिन नाखून काटते हैं, उन्हें कारोबार में घाटा होने लगता है। साथ ही बने बनाए काम बिगड़ने लगता है।
किस दिन काटने चाहिए नाखून
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नाखून काटने का दिन सोमवार और शुक्रवार सबसे शुभ होता है। मान्यता है कि जो जातक इन दो दिनों में नाखून काटते हैं, उनके जीवन में कभी भी किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहती है। साथ ही घर में सुख, समृद्धि में वृद्धि होती है।
यह भी पढ़ें- व्यक्ति को पल भर में कर देती है कंगाल 5 चीजें, आज ही घर से निकाल फेंके बाहर
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।
Edited By