Guru Gochar 2025: 14 मई 2025 को गुरु (बृहस्पति) ग्रह मिथुन राशि में और मृगशिरा नक्षत्र के तीसरे पद में गोचर करेंगे। ज्योतिष में गुरु को ज्ञान, समृद्धि, भाग्य और आध्यात्मिकता का कारक माना जाता है। मिथुन बुध की राशि है। वहीं, मृगशिरा नक्षत्र, जिसके स्वामी मंगल हैं, खोज, जिज्ञासा और नई शुरुआत से जुड़ा होता है। इस नक्षत्र का तीसरा पद, कन्या राशि के नवांश में आता है और यह विश्लेषण और मेहनत को बढ़ावा देता है। इस कारण यह गोचर कुछ राशियों के लिए विशेष रूप से शुभ होगा। आइए जानते हैं कि यह गोचर किन राशियों के लिए फायदेमंद रहेगा?
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए गुरु का यह गोचर तीसरे घर में होगा, जो संचार, साहस और छोटी यात्राओं का घर है। इस दौरान आप अपने विचारों को आत्मविश्वास के साथ रख पाएंगे। नौकरी में आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स की तारीफ होगी। बिजनेस करने वालों को नए कॉन्टैक्ट्स और डील्स मिल सकते हैं। छोटी ट्रिप्स फायदेमंद रहेंगी। तीसरे घर में गुरु आपकी कम्युनिकेशन पावर और साहस को बढ़ाएगा। आप नए आइडियाज को लागू करेंगे और लोग आपके विजन को सपोर्ट करेंगे। भाई-बहन या दोस्तों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे। मृगशिरा का तीसरा पद मेहनत और डिटेल्स पर फोकस को बढ़ाएगा, जिससे आपके प्लान्स सक्सेसफुल होंगे।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए गुरु का गोचर पहले घर में होगा, जो व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और हेल्थ का घर है। इस समय आपकी पर्सनैलिटी में निखार आएगा और लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे। नौकरी या बिजनेस में नए मौके मिलेंगे। आपकी डिसीजन मेकिंग पावर स्ट्रॉन्ग होगी। हेल्थ में सुधार होगा और आप एनर्जी से भरे रहेंगे। मृगशिरा नक्षत्र की एनर्जी आपको नए गोल्स सेट करने और उन्हें अचीव करने में हेल्प करेगी। पहले घर में गुरु आपका कॉन्फिडेंस और लीडरशिप स्किल्स बढ़ाएगा। आपकी सोच पॉजिटिव और क्रिएटिव रहेगी। मृगशिरा का तीसरा पद आपको डिटेल्स पर ध्यान देने और स्मार्ट वर्क करने की प्रेरणा देगा। चाहे जॉब हो, लव लाइफ हो या हेल्थ, आप हर फील्ड में चमकेंगे।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए गुरु का गोचर 11वें घर में होगा, जो कमाई, दोस्ती और इच्छापूर्ति का घर है। इस दौरान आपकी इनकम बढ़ सकती है। ऐसा सैलरी इंक्रीमेंट या बिजनेस से प्रॉफिट हो सकता है। आपका सोशल सर्कल बड़ा होगा और नए लोग आपके लिए लकी साबित होंगे। पुराने सपने पूरे होने के चांस बनेंगे। मृगशिरा नक्षत्र की एनर्जी आपको नए इन्वेस्टमेंट्स या प्रोजेक्ट्स की ओर ले जाएगी। 11वें घर में गुरु आपकी फाइनेंशियल ग्रोथ और सोशल लाइफ को बूस्ट करेगा। आप बड़े गोल्स सेट करेंगे और उन्हें पाने में कामयाब होंगे। मृगशिरा का तीसरा पद आपको स्मार्ट प्लानिंग और मेहनत के साथ आगे बढ़ने में हेल्प करेगा। दोस्तों और प्रोफेशनल नेटवर्क से सपोर्ट मिलेगा।
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए गुरु का गोचर 9वें घर में होगा, जो लक, पढ़ाई और लंबी यात्राओं का घर है। इस समय आपका भाग्य चमकेगा। जॉब में प्रमोशन, विदेश से जुड़ा प्रोजेक्ट या नया रोल आपको मिल सकता है। स्टूडेंट्स को पढ़ाई में सक्सेस मिलेगी। अगर आप ट्रैवल प्लान कर रहे हैं, तो वह फायदेमंद रहेगा। मृगशिरा नक्षत्र आपको नए आइडियाज और आध्यात्मिक रास्तों की ओर ले जाएगा। 9वें घर में गुरु आपके लक और करियर को सपोर्ट करेगा। आप नए अवसरों को ग्रैब करेंगे और लोग आपके विजन की तारीफ करेंगे। मृगशिरा का तीसरा पद आपको डिटेल्ड प्लानिंग और सही डिसीजन्स लेने में हेल्प करेगा। चाहे पढ़ाई हो या जॉब, आप हर फील्ड में आगे बढ़ेंगे।
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए गुरु का गोचर 7वें भाव में होगा, जो पार्टनरशिप, बिजनेस और शादी का घर है। इस दौरान बिजनेस पार्टनरशिप से फायदा होगा। नए कॉन्ट्रैक्ट्स या डील्स साइन हो सकते हैं। लव लाइफ में सिंगल लोगों को अच्छा पार्टनर मिल सकता है, और शादीशुदा लोगों का बॉन्ड स्ट्रॉन्ग होगा। मृगशिरा नक्षत्र की एनर्जी आपको रिलेशनशिप्स में बैलेंस और स्मार्ट डिसीजन्स लेने में हेल्प करेगी। 7वें घर में गुरु आपकी पार्टनरशिप और रिलेशनशिप्स को स्ट्रॉन्ग करेगा। बिजनेस में नए मौके मिलेंगे और आपकी सोशल स्टेटस बढ़ेगा। मृगशिरा का तीसरा पद आपको डिटेल्स पर फोकस करने और सही लोगों के साथ कनेक्ट करने में हेल्प करेगा। आपकी मेहनत और समझदारी आपको सक्सेस दिलाएगी।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- Rahu-Chandra Yuti: दोगुनी कमाई के लिए तैयार रहें ये 5 राशियां, राहु-चंद्र की युति से होगा बंपर लाभ