Indira Ekadashi 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन इंदिरा एकादशी व्रत रखा जाता है। पितृपक्ष में आने वाली एकादशी सनातन धर्म में बहुत ही खास माना गया है। ऐसी मान्यता है कि इंदिरा एकादशी के दिन व्रत रखने से पितरों की आत्मा को मोक्ष मिलता है। इसके साथ ही पितर देव खुश होते हैं। हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का बहुत ही खास महत्व होता है, लेकिन पितृ पक्ष में एकादशी व्रत का पड़ना और भी खास बना देता है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि इंदिरा एकादशी के दिन भूलकर भी कौन से काम नहीं करना चाहिए।
इंदिरा एकादशी के दिन भूलकर भी न करें ये काम
सनातन धर्म में एकादशी का अपना एक अलग महत्व होता है। ठीक उसी तरह इंदिरा एकादशी के भी कुछ खास नियम हैं। जो इस प्रकार है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इंदिरा एकादशी के दिन किसी भी जातक को तामसिक भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- साल 2023 के बचे हुए दिनों में 3 राशियां बनेंगी धनवान! देवगुरु बृहस्पति की रहेगी विशेष कृपा
ऐसी मान्यता है कि इस दिन ना ही कोई शराब या मदिरा का सेवन करना चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एकादशी के दिन व्रत करने के दौरान काल व नीले रंग के वस्त्र धारण नहीं करना चाहिए।
सनातन धर्म में काले व नीले रंग को अशुभ माना जाता है। इसलिए इंदिरा एकादशी के दिन भूलकर भी न धारण करें।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस प्रकार अन्य एकादशी के दिन चावल नहीं बनाने चाहिए। ठीक उसी प्रकार इंदिरा एकादशी के दिन भी चावल नहीं बनाने चाहिए।
यह भी पढ़ें- शारदीय नवरात्रि पर 30 साल बाद ग्रहों का खास संयोग, मेष समेत 5 राशियों के जातक होंगे मालामाल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।