Hanuman Chalisa: बजरंग बली की आराधना के लिए हनुमान चालीसा सर्वाधिक प्रचलित स्तुति है। कहा जाता है कि जो भी इसका सौ बार पाठ कर लेता है, वह कारागार से भी छूट जाता है। प्रतिदिन इसका 51 बार पाठ करने वाले लखपति और करोड़पति बन जाते हैं। इसी वजह से देश के हर घर में बच्चों से लेकर बड़े-बूढ़ों तक को हनुमान चालीसा कंठस्थ है।
वास्तव में हनुमान चालीसा में मारुतिनंदन की स्तुति की गई है। इसके जरिए उनके प्रार्थना की जाती है कि वे भक्तों के समस्त कष्ट दूर करें। ज्योतिषी भी इसके अलग-अलग प्रयोग बताते हैं जिनसे फायदा भी होता है। परन्तु क्या आप जानते हैं कि इसे पढ़ने का सही तरीका क्या है।
यह भी पढ़ें: हर मर्ज का इलाज है हनुमानजी के ये उपाय, तुरंत दूर होंगी सब बाधाएं
जानिए क्या है हनुमान चालीसा के पाठ का सही तरीका (Hanuman Chalisa Path)
जी हां, हनुमान चालीसा पढ़ने का भी एक तरीका है। यदि इस तरीके से पाठ किया जाए तो निश्चित रूप से बजरंग बली के दर्शन होते हैं। विधिवत और सही तरह से पाठ करने वाले भक्तों के समस्त कष्ट पल भर में दूर हो जाते हैं। अतः यदि आप भी अपने कष्ट दूर करना चाहते हैं तो सही तरह से पाठ करें। इस वीडियो में पंडित सुरेश पांडेय बता रहे कि किस तरह हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।