Horoscope 2026: नए साल में ग्रहों का मंत्रीमंडल बदलने वाला है. 2026 के राजा देवगुरु बृहस्पति होंगे. गुरु ग्रह धनु और मीन राशि के स्वामी ग्रह हैं. नया साल में गुरु ग्रह राजा होंगे ऐसे में यह धनु और मीन राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ होगा. ज्योतिषचार्यों के मुताबिक, नए साल में गुरु ग्रह के शुभ प्रभाव से इन दो राशि वालों को बहुत ही फायदा होगा. इन राशियों को पूरे सााल धनलाभ मिलेगा. जीवन और करियर के मामले में नया साल धनु और मीन राशि के लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है. चलिए इन दो राशियों के लिए साल कैसा रहेगा इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
2026 में इन दो राशियों को मिलेगा लाभ
धनु राशि
धनु राशि वालों को गुरु के प्रभाव से शुभ लाभ मिलेंगे. शुभ परिणाम से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आपके खर्चों में कमी आने से धन की बचत कर सकेंगे. पुराने निवेश से आपको लाभ मिलेगा. घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम आयोजित हो सकता है. जिन लोगों की शादी नहीं हुई है उन्हें विवाह के अच्छे रिश्ते आ सकते हैं. आपकी सेहत सालभर अच्छी रहेगी.
ये भी पढ़ें – Astro Health Tips: बार-बार पड़े जाते हैं बीमार? इस परेशानी को दूर करेंगे खास ज्योतिषीय उपाय
मीन राशि
मीन राशि वालों को खूब धनलाभ मिलेगा. आय में वृद्धि होगी और जिन्हें कारोबार से लाभ कम हो रहा है उनकी कमाई बढ़ सकती है. अगर आप नया काम करने की सोच रहे हैं तो समय अच्छा रहेगा. कार्यस्थल पर आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. सेहत के मामले में आपके लिए साल अच्छा रहेगा.
देवगुरु बृहस्पति को इन उपायों से करें प्रसन्न
आप गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा करें और केसर का तिलक लगाएं. नए साल में आप सिर्फ शाकाहारी भोजन ही करें. इसके साथ ही माता-पिता का आशीर्वाद लें. आप गुरु ग्रह की कृपा पाने के लिए गुरुवार के दिन गुड़, चने और पीली चीजों का दान करें. इसके साथ ही पीपल के पेड़ और तुलसी के पौधे के पास बैठकर ध्यान लगाएं. आप नए साल में इन उपायों को कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










