---विज्ञापन---

Hindu Rituals: भूलकर भी न छूएं 9 लोगों के पैर, वरना होगा पाप के समान असर

Hindu Rituals Feet Touching Rules: हिंदू धर्म में अपने से बड़े के पैर छूना या उनका अभिवादन करना अच्छा संस्कार माना जाता है। हालांकि कुछ परिस्थितियों की वजह से 9 लोगों के चरण स्पर्श नहीं करने चाहिए।

Edited By : Dipesh Thakur | Updated: Dec 6, 2023 08:45
Share :

Hindu Rituals Feet Touching Rules: सनातन धर्म में अभिवादन को विनम्रता का सूचक माना गया है। शास्त्रों में अभिवादन से मिलने वाले लाभ के बारे में एक श्लोक का जिक्र किया गया है- “अभिवादनशीलस्य नित्यं वृद्धोपसेविनः । चत्वारि तस्य वर्धन्ते आयुः विद्या यशो बलम्।” संस्कृत के इस श्लोक का भावार्थ है कि जो व्यक्ति दूसरों का अभिवादन करते हैं, बड़े-बुजुर्गों का सम्मान व सेवा करते हैं उन्हें आयु, विद्या, यश और बल की प्राप्ति होती है। सनातन धर्म में अपने से बड़ों के पैर छूना अच्छा संस्कार माना गया है। लेकिन क्या आपको पता है कि किन परिस्थितियों में और किन 9 लोगों के पैर नहीं छूने चाहिए। अगर नहीं तो चलिए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

दामाद को नहीं छूने चाहिए ससुर के पैर

पौराणिक मान्याता के अनुसार, दामाद को किसी भी परिस्थिति में अपने ससुर के पैर नहीं छूने चाहिए। कहते हैं कि जब से महादेव ने राजा दक्ष का शीश काटा था तब से यह परंपरा चली आ रही है।

News24 Whatsapp Channel

भांजे को नहीं छूने चाहिए मामा के पैर

कहा जाता है कि भांजे को कभी भी अपने मामा के पैर नहीं छूने चाहिए। मान्यता है कि जब भगवान श्रीकृष्ण ने कंस का उद्धार किया है तब से यह नियम चला आ रहा है। आज भी लोग इस बात के इनकार नहीं करते।

कुंवारी कन्या

धार्मिक मान्यतानुसार, मनुष्य को कभी भी कुंवारी कन्याओं से पैर नहीं छुलवाने चाहिए। दरअसल सनातन परंपरा में कुंवारी कन्याओं साक्षात् देवी का स्वरूप माना गया है। ऐसा करवाने वालों को पाप का भागी बनना पड़ता है।

सन्यासी नहीं छूते कभी किसी के पैर

सनातन धार्मिक परंपरा में सन्यासी को हमेशा सम्मान की नजरों से देखा जाता है। सन्यास की दीक्षा ग्रहण करने के बाद सन्यासी कभी किसी के पैर नहीं छूते। आपने बड़े-बड़े योग और संतो के साथ ऐसा देखा होगा। ऐसे में जो सन्यासी हैं या सन्यास ग्रहण करने की इच्छा रखते हैं, उन्हें हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए।

यह भी पढ़ें: गजकेसरी योग से चमक उठेगी 3 राशियों की किस्मत, गुरु-चंद्र की युति से होगा छप्परफाड़ धन लाभ!

सोए या लेटे व्यक्ति की पैर न छूएं

धार्मिक मान्यता के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति लेटा या सोया हुआ है तो उसके पैर नहीं छूने चाहिए। हालांकि सिर्फ मरे हुए व्यक्ति के पैर छूए जाते हैं। कहा जाता है कि जो कोई ऐसा करता है उसे पाप का भागी बनना ही पड़ता है। ऐसे में इस बात का हमेशा ख्याल रखना चाहिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashok Masti Sirsa (@mastigsirsa)

मंदिर में न छूएं किसी व्यक्ति के पैर

धर्म-शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि व्यक्ति कितना भी बड़ा क्यों ना हो अगर वह मंदिर में है तो उसके पैर नहीं छूने चाहिए। ऐसा करने से मंदिर में स्थित देव प्रतिमाओं का अपमान होता है। साथ ही मंदिर परिसर में ऐसा करने वालों को पाप का भागी बनने से कोई नहीं बचा पाता। इसलिए इस बात का हमेशा ध्यान रखें। हालांकि मंदिर परिसर से बाहर ऐसा करने की मनाही नहीं है।

अशौच व्यक्ति

सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, अगर कोई अशुद्ध स्थिति या अशौच स्थिति में है तो उसके पैर नहीं छूने चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने वालों को पाप का भागी बनना पड़ता है।

पूजा-पाठ या माला करते हुए व्यक्ति

कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति पूजा-पाठ कर रहा है, माला कर रहा है या फिर भजन कर रहा है तो उसके पैर नहीं छूने चाहिए। ऐसा करने से पाप के भागी बनने से कोई नहीं बचा सकता। हालांकि जब व्यक्ति पूजा-पाठ इत्यादि कर ले तब उसके पैर छूए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 7 दिन बाद अचानक पलटी मारेगी 3 राशि वालों की किस्मत, बुध देव वक्री होकर कराएंगे जमकर धन लाभ

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Written By

Dipesh Thakur

First published on: Dec 06, 2023 08:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें