---विज्ञापन---

Hindu Calendar: पौष प्रतिपदा आज, इन 3 राशियों के लिए उत्तम है खरमास, जानिए इस माह का ज्योतिष और धार्मिक महत्व

Hindu Calendar: 16 दिसंबर, 2024 से हिन्दू पंचांग के 10वें महीने पौष माह की कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से इस साल का दूसरा खरमास भी शुरू हो गया। आइए जानते हैं कि पौष माह का ज्योतिष और धार्मिक महत्व क्या है और किन 3 राशियों के लिए यह विशेष फलदायी है?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Dec 16, 2024 10:51
Share :
Pausha-Month-2024-Horoscope

Hindu Calendar: हिन्दू पंचांग के अनुसार, पौष माह हिन्दू वर्ष का 10वां महीना है। इस माह को खरमास और काला महीना भी कहा जाता है। प्रायः इस महीने में शादी, विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे मांगलिक और शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। इस माह को छोटा पितृपक्ष के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इस महीने में पितरों की शांति के लिए दान और तर्पण करने से लाभ होता है।

आज सोमवार 16 दिसंबर, 2024 से पौष माह की प्रतिपदा तिथि है। साथ ही आज से खरमास की शुरुआत भी हो गई है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जब सूर्य ग्रह अपने गोचर के दौरान गुरु बृहस्पति की दोनों राशियों यानी धनु और मीन में प्रवेश करते हैं, तो खरमास लग जाता है। आइए जानते है, पौष माह का ज्योतिष और धार्मिक महत्व क्या है और किन 3 राशियों के लिए यह विशेष फलदायी है?

---विज्ञापन---

पौष माह का ज्योतिष और धार्मिक महत्व

पौष माह, हिंदू धर्म की मान्यता अनुसार, एक पवित्र महीना है। ज्योतिष शास्त्र में भी इसका विशेष महत्व है।

सूर्यदेव की उपासना: पौष माह में सूर्यदेव की विशेष पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस महीने सूर्यदेव अपनी 11,000 रश्मियों से व्यक्ति को ऊर्जा और स्वास्थ्य प्रदान करते हैं।

---विज्ञापन---

पितृदोष निवारण: पौष माह को पितरों को समर्पित महीना भी माना जाता है। इस महीने में पितरों का श्राद्ध करने से पितृदोष से मुक्ति मिलती है।

धार्मिक अनुष्ठान: पौष माह में कई धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं जैसे कि स्नान, दान, पूजा आदि।

आध्यात्मिक विकास: पौष माह को आध्यात्मिक विकास के लिए भी अनुकूल माना जाता है। इस महीने में ध्यान और योग करने से मन शांत होता है।

पौष 2024 किन राशियों के लिए उत्तम है?

पौष माह सभी राशियों के लिए शुभ होता है, लेकिन ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक़ यह माह 3 राशियों के लिए यह विशेष रूप से शुभ साबित हो सकता है। ये हैं:

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए पौष माह बहुत शुभ साबित होने की संभावना है। इस महीने में उन्हें कई शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं। सूर्यदेव की विशेष कृपा से आपके जीवन में खुशहाली आने वाली है। लंबे समय से रुके हुए आपके अधूरे काम अब जल्द ही पूरे होने वाले हैं। अगर आप किसी कोर्ट केस में फंसे हुए हैं, तो जल्द ही आपको उससे मुक्ति मिल सकती है। अविवाहित जातकों के लिए शादी के अच्छे प्रपोजल आने की संभावना है। दुकानदारों के लिए घर के पास नई संपत्ति खरीदने का योग बन रहा है। मौसमी बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है। नए साल 2025 आपकी जिंदगी बदल सकती है!

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए पौष माह अच्छा सिद्ध होने के योग दर्शा रहा है। इस महीने में उन्हें करियर में सफलता मिल सकती है। जो लोग लंबे समय से नौकरी कर रहे हैं, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने जा रही है। नया साल शुरू होने के साथ ही बेरोजगार जातकों को रोजगार मिल सकता है। कारोबार में विस्तार के लिए बनाई गई योजनाएं सफल होंगी और मुनाफा होगा। संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलने की संभावना है। दुकानदारों के लिए नई गाड़ी खरीदने का योग बन रहा है। पारिवारिक सुख उत्तम रहेगा।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए पौष माह विशेष फलदायी रह सकता है। गुजरता हुआ यह साल आपके लिए कई सारे अच्छे बदलाव का संकेत दे रहा है, जो नए साल 2025 में नई खुशियां लेकर आएगा! शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन और भी मधुर होगा और प्यार बढ़ेगा। नए साल में दुकानदार नई दुकान खरीद सकते हैं और नौकरीपेशा लोग भी अपना बिजनेस करने के बारे में सोच सकते हैं। बिजनेसमैन के कारोबार में तेजी आएगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। बढ़ती ठंड में भी उम्रदराज लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

पौष माह में किस ग्रह का प्रभुत्व रहता है?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हिन्दू कैलेण्डर के 10वें महीने पौष माह में भगवान सूर्यदेव का प्रभुत्व होता है। सूर्यदेव को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है और वे पृथ्वी पर ऊर्जा के प्रधान स्रोत हैं। इस महीने में सूर्यदेव की उपासना करने से व्यक्ति को स्वास्थ्य, धन, यश और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़ें: इन 3 तारीखों में जन्मे लोगों पर रहती है शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी की खास कृपा, जीते हैं ऐशो-आराम की जिंदगी!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक और ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Dec 16, 2024 10:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें