---विज्ञापन---

ज्योतिष

Grah Gochar 2025: 15 मई को ग्रहों की महाहलचल से खुलेंगे इन 7 राशियों के भाग्य, बदलेगी तकदीर

ज्योतिष गणना के अनुसार, 15 मई, 2025 को कई योग-संयोग बन रहे हैं। एक ओर जहां इस दिन वृषभ संक्रांति हैं, वहीं सूर्य-गुरु द्विद्वादश योग बनाएंगे। बुध भी इसी दिन नक्षत्र परिवर्तन करने वाले है और वे शनि के साथ चालीसा योग भी बनाएंगे। इन सब योग-संयोग के प्रभाव से 7 राशियों की तकदीर पलट सकती है।

Author Edited By : Shyamnandan Updated: May 13, 2025 20:16
grah-gochar-2025-horoscope-vrishabh-sankranti

Grah Gochar 2025: ज्योतिष गणना के अनुसार, मई महीने की 15 तारीख ग्रहों की गतिविधियों और ज्योतिषीय दृष्टि स बेहद खास है। इस दिन कई ग्रह एक साथ कई योग-संयोग का निर्माण कर रहे हैं, जिसे ज्योतिषाचार्य ग्रहों की महाहलचल का नाम दे रहे हैं। इसका असर देश-दुनिया, प्रकृति, मौसम समेत सही राशियों के जातकों के जीवन पर काफी गहरा असर डालेगा।

15 मई को बनेंगे ये योग-संयोग

ज्योतिष कैलेंडर 2025 के अनुसार, गुरुवार 15 मई 2025 को रात्रि 12:20 AM बजे सूर्य मेष से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। यह ज्योतिष घटना ‘वृषभ संक्रांति’ कहलाती है। इसके कुछ देर बाद 12:36 AM बजे सूर्य और गुरु का 30° पर मिलन होगा, जिससे द्विद्वादश योग का निर्माण होगा। फिर रात्रि में ही 1:07 AM बजे ग्रहों के राजकुमार बुध अश्विनी भरणी नक्षत्र में प्रवेश प्रवेश करेंगे। इसके अतिरिक्त, 15 मई 2025 की देर रात 11:06 PM बजे बुध और शनि ‘चालीसा योग’ बनाएंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: धन-वैभव आने से पहले दिखते हैं ये 7 संकेत, जाग जाता है सोया भाग्य

ग्रहों की महाहलचल का राशियों पर असर

बिलकुल, 15 मई 2025 को ग्रहों की विशेष स्थितियां 7 राशियों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आने के योग दर्शा रही है। इस दिन की खगोलीय स्थिति के प्रभाव से इन राशियों के जातकों की तकदीर पलट सकती है।

---विज्ञापन---

मेष राशि

15 मई को ग्रहों की स्थिति आपके लिए नए अवसरों के द्वार खोल सकती है। करियर में तेजी से प्रगति हो सकती है, विशेषकर वे लोग जो व्यवसाय या स्वतंत्र पेशों से जुड़े हैं। निर्णय लेने की क्षमता में सुधार होगा और पुराने अटके हुए कामों में गति आएगी।

वृषभ राशि

ग्रहों की महाहलचल से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। रुके हुए कार्यों में सफलता मिलने के संकेत हैं। यदि आप किसी लंबी योजना पर काम कर रहे हैं, तो अब उसका फल मिलने का समय आ गया है। पारिवारिक मामलों में भी राहत महसूस होगी।

कर्क राशि

इस दिन की ग्रह स्थिति मानसिक स्पष्टता और भावनात्मक स्थिरता प्रदान कर सकती है। कार्यक्षेत्र में बदलाव की संभावना है, जो आपके पक्ष में होगी। नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिन्हें आप अच्छे से निभा पाएंगे।

सिंह राशि

इस दिन के ग्रहों की चाल आपके लिए सामाजिक और व्यावसायिक रूप से अनुकूलता ला रही है। नए लोगों से संपर्क होगा जो भविष्य में लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं। आर्थिक मामलों में सुधार और निवेश के बेहतर विकल्प सामने आ सकते हैं।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए 15 मई का दिन उनके जीवन में दिशा परिवर्तन की संभावनाएं दर्शा रही हैं। यदि आप किसी बड़े निर्णय के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे, तो अब उपयुक्त समय है। करियर में उन्नति और निजी जीवन में स्थिरता का संकेत है।

कन्या राशि

15 मई के दिन केए ग्रहों की चाल आपके आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता को मजबूत करेगी। जॉब में प्रमोशन या नई भूमिका मिलने की प्रबल संभावना है। कुछ पुराने रिश्तों में सुधार होगा और नये संबंधों की शुरुआत हो सकती है।

कुंभ राशि

15 मई को ग्रहों की स्थिति आपके लिए भाग्यवर्धक हो सकती है। विशेष रूप से शिक्षा, यात्रा और विदेश से संबंधित मामलों में सफलता मिल सकती है। जो लोग उच्च अध्ययन या करियर शिफ्ट की योजना बना रहे हैं, उन्हें अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: भगवान बुद्ध की 10 अनमोल शिक्षाएं, इसे अपनाने से बदल जाती है जिंदगी

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: May 13, 2025 08:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें